18/09/2012 बेरोजगार बीएड अध्यापकों ने दी संघर्ष की चेतावनी रूपनगर ( पियूष ) महाराजा रणजीत सिंह बाग में सोमवार को जिले के बेरोजगार बीएड अध्यापकों की अहम बैठक हुई। इस मौके पर बेरोजगार अध्यापकों से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
|
18/09/2012 भारी वाहनों के गुजरने पर लगा ब्रेक रूपनगर ( पियूष ) सोलखियां टोल टैक्स बचाने के चक्कर में मोरिंडा-रूपनगर वाया काईनौर मार्ग से गुजरने वाले भारी वाहनों पर अब टोल टैक्स का बोझ पड़ने वाला है। क्योंकि गांव बहरामपुर जिमीदारी के पास से गुजरती भाखड़ा नहर के पुल पर भारी वाहनों के गुजरने पर अकुंश लगाने के लिए बेरीकेड लगा दिए गए हैं। जिसकी वजह से जल्द ही यहां से गाड़ियों के आवागम पर प्रतिबंध लग जाएगा। जिला मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार अग्रवाल पहले ही पुल की क्षमता के मद्देनजर भारी वाहनों के गुजरने पर पाबंदी के आदेश जारी कर चुके हैं। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के बावजूद भारी वाहनों का गुजरना बदस्तूर जारी है।
|
18/09/2012 protest against FDI by workers of Swadeshi Jagaran Manch, Delhi at Seelam pur Metro Station... protest against FDI by workers of Swadeshi Jagaran Manch, Delhi at Seelam pur Metro Station...
|
17/09/2012 सिलिंडर बदलने पर नहीं मिलेगी गैस हापुड़ : गैस की बढ़ती कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए भारत पैट्रोलियम ने साफ किया है कि सिलिंडर बदलने पर उपभोक्ता को गैस नहीं दी जाएगी। अब गैस सप्लाई करने वाले हॉकर सिलिंडर देते समय उसका नंबर भी गैस बुक में अंकित करेंेगे। इसके बाद सिलिंडर देने से पहले हॉकर उसका नंबर मिलाएगा। नंबर नहीं मिलने पर उपभोक्ता को गैस नहीं दी जाएगी।
|
17/09/2012 किसानों के लिए टोल फ्री करने की मांग जेवर : यमुना एक्सप्रेस-वे पर जेवर इंटरचेंज के पास रविवार की सुबह राष्ट्रीय किसान यूनियन और आरएलडी ने मिलकर धरना-प्रदर्शन किया। किसानों ने यमुना एक्सप्रेस-वे को किसानों के लिए टोल फ्री करने की मांग की। एसडीएम और सीओ ने मामले में 19 तारीख को प्राधिकरण से बात करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने जेवर में बस अड्डे का निर्माण कराने की मांग भी की। धरने में राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदेव, जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व राष्ट्रीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष इकपाल सिंह सिवाच, किशन पाल, विजय पाल, समय सिंह आदि शामिल थे। मौके पर पहुंचे एसडीएम बच्चू सिंह व सीओ राजकुमार मिश्र ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगे प्राधिकरण के सामने रखी जाएगी।
|
17/09/2012 डीजल के बढ़े दाम से रेलवे भी होगा बेहाल नई दिल्ली डीजल की कीमत में पांच रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का बड़ा असर रेलवे पर पड़ना वाला है। रेलवे को अब हर साल 1250 करोड़ रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। इससे आम आदमी की जेब कटेगी। ट्रांसपोर्टरों द्वारा भाड़ा बढ़ाने के फैसले के साथ ही रेलवे की तरफ से मालभाड़ा बढ़ाने की अटकलें शुरू हो गई हैं। अगर रेलवे मालभाड़ा बढ़ाता है तो खाद, लोहा और सीमेंट के दाम बढ़ना भी तय है। रेलवे बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, रेलवे में हर साल करीब ढाई सौ करोड़ लीटर डीजल की खपत होती है। सीधे तौर पर बात करें तो रेलवे को अब हर साल 1250 करोड़ रुपये अधिक खर्च करने होंगे। मोटे तौर पर करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये रोज का खर्च बढ़ेगा। पहले से ही आर्थिक तंगी झेल रहे रेलवे के लिए यह बड़ा झटका होगा।
|
17/09/2012 हजारे ने केजरीवाल से बनाई दूरी! नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाले समूह की राजनीतिक महात्वाकांक्षा से खुद को दूर करने का संकेत देते अन्ना हजारे ने रविवार को कहा, राजनीति लोगों को बेहतर भविष्य नहीं देगी। उनके साथ भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम से जुड़ने की योजना बना रहे लोगों को रालेगण सिद्धि में संपर्क करने को कहा है।
|
17/09/2012 विधान परिषद गठन अगली सरकार में! जयपुर। प्रदेश में विधान परिषद के गठन का सेहरा अगली सरकार के माथे ही बंधता नजर आ रहा है। संसद का मानसून सत्र समाप्त हो चुका है, लेकिन अभी तक विधान परिषद के गठन को केन्द्रीय केबिनेट की मंजूरी नहीं मिल पाई है। संसद का शीतकालीन सत्र दिसम्बर-जनवरी में आएगा और उस समय यह प्रस्ताव पारित हो भी गया तो गठन की प्रक्रिया इतनी लम्बी है कि पूरी होते-होते प्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय आ जाएगा। प्रदेश में विधान परिषद के गठन का शगूफा पिछली सरकार ने अंतिम समय में छेड़ा था। मौजूदा सरकार ने काम आगे बढ़ाते हुए विधानसभा से प्रस्ताव पारित करा दिल्ली भिजवा दिया।
|
17/09/2012 अब मनोरोगी भी बन पाएंगे सांसद लंदन। अब मनोरोगी सांसद, जूरी और कंपनी के निदेशक बन सकते हैं। ब्रिटेन में हाउस ऑफ कॉमंस ने अनोखा कदम उठाते हुए सरकारी विधेयक में से गंभीर मानसिक बीमारी से ग्रस्त रहे लोगों को जूरी या कंपनी निदेशक पद पर काम करने से प्रतिबंधित किए जाने की व्यवस्था समाप्त कर दी है।
|
17/09/2012 ज़िन्दगीकापहलासाल किसीनेसचहीकहाहै - बच्चेमाँकेपेटसेसीखकरहीपैदालेतेहैं. बच्चेजन्मलेनेकेपहलेनाभिरज्जूकेसहारेसांसलेतेहैंऔरसाथमेंयहभीसचहैकीउसदौरानमाँ-बापकेरहनसहनकाअसरबादमेंबच्चेपर दीखताहै. बच्चोकाशुरुआतीजीवन३सालोंतकएककुम्हारकीमिटटीकीतरहहोताहैजिसकाविकासमाँ-बापऔरघरकेबड़ोंकरतेहैं. हरघरकीपरिस्थितिऔरवातावरणअलगहोतेहैंपरयहहमारेऊपरहोताहैकीहमउन्हेंक्यासिखानाचाहतेहैंऔरउसीहिसाबसेहमेंअपनीरोज़मर्राकीजिंदगीकोबितानाचाहिए.
|
15/09/2012 अथॉरिटी के नोटिसों का दिखा असर नोएडा बिल्डरों से बकाया वसूली के लिए अथॉरिटी की तरफ से चलाए गए अभियान का असर दिखने लगा है। फाइनैंस डिपार्टमेंट के सूत्रों की मानें तो 55 बिल्डरों को भेजे गए नोटिसों की एवज में अथॉरिटी को पिछले 3 महीने में लगभग 1 हजार करोड़ रुपये रेवन्यू के रूप में प्राप्त हुए हैं। अब अथॉरिटी जल्द ही ऐसे बिल्डरों की सूची तैयार करेगी , जिन्होंने नोटिस मिलने के बावजूद भी कोई पेमेंट नहीं किया है।
|
15/09/2012 ममता का विरोध ठेंगे पर, डीजल कीमतों पर PM बोले-ठीक कदम नई दिल्ली। तमाम आलोचनाओं और टीएमसी के अल्टीमेटरम के बावजूद पीएम मनमोहन सिंह ने सरकार की नीतियों का जमकर बचाव करने की ठान ली है। पीएम ने डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी और एफडीआई के ऐलान के दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार का बचाव किया। योजना आयोग की बैठक में बोलते हुए पीएम ने डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को सही दिशा में उठाया हुआ कदम बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि एफडीआई से देश के आर्थिक हालात सुधरेंगे। पीएम ने कहा कि देश भर में आर्थिक मंदी का दौर है। ऐसे में भारत की इकॉनमी पर भी असर पड़ा है।
|
15/09/2012 नए रूट पर दौड़ीं ऑरेंज बसें नई दिल्ली ।। राजधानी में शुक्रवार से क्लस्टर बसों का एक और नया रूट शुरू हो गया है। रूट -2 के तहत 16 बसें चलेंगी , जिसमें रूट नंबर 405 के तहत बदरपुर बॉर्डर से मोरी गेट के लिए आठ बसें और रूट नंबर 405- ए के तहत आठ बसें बदरपुर बॉर्डर से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच चलेंगी। अगले महीने क्लस्टर ( ऑरेंज कलर ) की 20 बसें और चलाया जाना प्रस्तावित है। फिलहाल राजधानी में 316 कलस्टर बसें चल रही हैं।
|
15/09/2012 ट्रांसपोर्ट वालों ने दी हड़ताल की चेतावनी नई दिल्ली : ट्रक ऑपरेटरों की यूनियन ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने ट्रक माल भाड़ा 15 प्रतिशत बढ़ा दिया है। उधर , यूनियन ने चेतावनी भी दी है कि अगर सरकार डीजल के दामों में बढ़ोतरी वापस नहीं लेती तो वह देशभर में बेमियादी हड़ताल पर जा सकते हैं। दूसरी ओर टैक्सी संगठनों ने भी डीजल के दाम रोल बैक की मांग की है।
|
14/09/2012 कोल ब्लॉक आवंटन पर केंद्र को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस नई दिल्ली।। कोल ब्लॉक आवंटन में कथित गड़बड़ी का मसला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। एक जनहित याचिक पर देश की सर्वोच्च अदालत ने केंद्र सरकार से 8 हफ्ते में जवाब तलब किया है। ज्यादातर खदानें नेताओं के परिवारवालों और परिचितों को मिलने की शिकायत पर अदालत ने अपने नोटिस में पूछा कि क्या कोयला ब्लॉक अलॉट किए जाते वक्त प्रक्रिया का पालन किया गया था। कोर्ट ने हालांकि साफ किया कि इस मामले में सीएजी की रिपोर्ट आ चुकी है और सीबीआई भी जांच कर रही है। पहले से चल रही जांच चलती रहेगी।
|
14/09/2012 कांग्रेस से सारी मर्यादाएं पार कर दी हैं: रविशंकर प्रसाद नई दिल्ली।। यूपीए सरकार के घोटालों का जिक्र करते हुए बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने घोटालों के मामले में सारी मर्यादा पार कर दी है। उन्होंने घोटालों की ईमानदारी से जांच की बात कहते हुए कहा कि जब तक ऐसा नहीं होगा तब तक किसी चर्चा का कोई फायदा नहीं है। नवभारतटाइम्स.कॉम के लिए सोमेश सिंगला से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जनता सरकार के घोटाले से दुखी होती है और यह स्वाभिक है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि देश की जनता ही सजा भी देती है, भ्रष्टाचार को दंडित भी करती है। वोट की ताकत से जनता किसी भी सत्ता को बदल सकती है। चारा घोटाले का उदाहरण देते हुए कहा कि जनता ने घोटाला करने वालों का हाशिए पर पहुंचा दिया।
|
14/09/2012 रसोई में लगी आग और सुलगाएगा डीजल नई दिल्ली ।। डीजल के दामों में पांच रुपये की बढ़ोतरी का असर घर की रसोई पर भी पड़ने वाला है। डीजल के दाम बढ़ते ही ट्रकों से ढुलाई महंगी हो जाएगी। राजधानी में सब्जियों , फलों आदि की ढुलाई ट्रकों और कमर्शल वाहनों से होती है और ये डीजल से ही चलते हैं। डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर आजादपुर सब्जी मंडी के कारोबारी खासे विचलित हो गए हैं। उनका कहना है कि समुचित बारिश न होने के कारण फलों व सब्जियों के दामों में वैसे ही लगातार बढ़ोतरी हो रही है ,
|
14/09/2012 माल ढुलाई और सैर सपाटा होगा महंगा नोएडा : सेक्टर-11 में ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक अनिल कुमार ने बताया कि इस बढ़ोत्तरी से आम आदमी की कमर टूटेगी। इससे गाडि़यों के भाड़े में लोकल लेवल पर 500 रुपये और कानपुर जैसे शहर तक जाने में 2 हजार रुपये अतिरिक्त खर्च होंगे। अमूमन डीजल की छोटी गाड़ी कानपुर तक ढुलाई का 7500 रुपये लेती है। अब कानपुर तक जाना लगभग 1500 रुपये और महंगा हो जाएगा। नोएडा से मुंबई ट्रक ले जाने वाले ईश्वर ने बताया कि मुंबई की दूरी 1500 किलोमीटर है। वहां तक पहुंचने के लिए डीजल के अलावा टोल टैक्स भी देना पड़ता है। आने वाले दिनों में बाजार में पहुंचने वाली जरूरी चीजें और महंगी होंगी। सेक्टर-18 में टूर एंड टै्रवल एजेंसी के अरविंद ने बताया कि डीजल की गाड़ी चलाना अब फायदे का सौदा नहीं रहा।
|
14/09/2012 विश्वमैत्री एवं क्षमादान दिवस समागम आयोजित होगा नई दिल्ली। जैनों की पतिनिधि संस्था जैन समागम दिल्ली के तत्वावधान में जैनों के सर्वाधिक महत्वपूर्ण विश्वमैत्री एवं क्षमादान दिवस का समागम 30 सितम्बर को होगा।
|
13/09/2012 डीजल के दामों में 5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी नई दिल्ली।। पेट्रोलियम मंत्रालय ने डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी की है। सरकार ने डीजल के दामों में 5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। बढ़े दाम आज आधी रात से लागू होंगे। किरोसिन के दाम नहीं बढ़ेंगे और रसोई गैस पर सरकार ने कोटा सिस्टम लगा दिया है।
|
12/09/2012 9/11 हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि नई दिल्ली। विश्व का सबसे बड़ा आतंकी हमला 9/11 जो अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर 2001 में हुआ और इसमें हजारों बेगुनाह लोगों की जानें चली गईं। आज इंद्रप्रस्थ संजीवनी द्वारा उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी गई जिनकी इस भयानक हमले में जान चली गई।
|
12/09/2012 पुलिसकर्मियों की मुश्किलें समझे सरकार नई दिल्ली। दिल्ली के पुलिसकर्मी फिर एक बार अपने आपको मुश्किलों में पड़ा पा रहे हैं और इसकी वजह भी बड़ी नायाब है। दिल्ली के नए परिवहन मंत्री ने ठान ली है कि वो बेटिकट यात्रियों पर लगाम कसेंगे। इसी के चलते उन्होंने 10 से 15 सितम्बर तक विशेष अभियान चलाकर बेटिकट यात्रियों को पकड़ने और उनसे जुर्माना वसूलने का फैसला किया है।
|
12/09/2012 दिल्ली में गुटखा बैन दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली में गुटखा और अन्य संबंधित उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है । यह प्रतिबंध अधिसूचना जारी होने पर लागू होगा । ऐसे पदार्थों के उत्पादन, बिक्री, प्रदर्शन, परिवहन और भण्डारण पर प्रतिबंध लग जायेगा । दिल्ली सचिवालय में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया ।
|
11/09/2012 PERFECT HINDU WEDDING Wedding stands for unity, understanding and love between the husband and wife. Every community and religion has its own way to celebrate wedding. The bride and the groom along with the other members of their family follow their specific wedding rituals so that they are able to lead a happy and prosperous life. In India, the couple doesnt choose their wedding date. Instead, a knowledgeable family member, fortune-teller, or astrologist figures out the most auspicious day by considering factors like wedding,birthdays and pujas. The main wedding ceremony is preceded by two major events. One is the engagement ceremony and the other is the 'Mehendi' or 'Sangeet' ceremony.
|
10/09/2012 एशिया की सबसे बड़ी लोहा मंडी की बदहाल सड़कें दिल्ली नगर निगम हो या फिर दिल्ली सरकार अपने द्वारा किए जाने वाले विकास कार्यों का ढिंढोरा पीटते नहीं थकती। लेकिन ऐसा नहीं है कि वे अपना दायित्व नहीं निभाते लेकिन अपेक्षाकृत वह वास्वतिकता के अनुरूप कम ही होता है। सही मायनों में देखा जाए, तो वास्वविकता इसके बिल्कुल विपरीत है। इसका जीता जागता उदाहरण है। एशिया की सबसे यहां के व्यवसायियों एवं ग्राहकों को आना-जाना दूभर हो चुका है। यहां के व्यवसायियों को मानना है कि सन् 1975 में यहां की सड़कों का निर्माण किया गया था उसके बाद आज यहां की सड़कों का पून निर्माण नहीं किया गया।
|
10/09/2012 निगम चुनावों में बटी नहीं बिकी टिकट : जयन्ति मिश्रा निगम चुनावों में एक बार फिर द्वार का मुंह देखने वाली कांगे्रस पार्टी के नेता हार का ठीकरा एक-दूसरे पर अभी तक फोड़ रही हैं। पिछले दिनों कए साक्षात्कार में आदर्श नगर जिला कांगे्रस कमेटी की सचिव श्रीमती जयन्ति मिश्रा ने इसी मुद्दे पर जोर देते हुए कहा कि दिल्ली नगर निगम के चुनावों में कांगे्रस की हार का प्रमुख कारण कहीं भाई-भतीजावाद थी या कई जगह लेन-देन। गौरतलब है कि पिछले दिनों हुए राष्ट्रपति चुनावों में भी जयन्ति मिश्रा उ मीदवार थीं।
|
10/09/2012 मुख्यमंत्री ने एम डी एम अस्पताल में किए उद्घाटन व शिलान्यास जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने रविवार को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में नरसिंगमल मेहता एक्यूट केयर वार्ड का उद्घाटन व नर्सिंग कॅालेज व छात्रावास तथा जेरियेट्रिक मेडिसन इकाई का शिलान्यास किया।
|
10/09/2012 15.66 लाख बच्चों को पोलियो की बुन्दे पिलाई गई चंडीगढ। हरियाणा में 13 जिलों नामतरू अम्बाला, गुड़गांव, फरीदाबाद, झज्जर, करनाल, कुरूक्षेत्र, मेवात, पलवल, पंचकूला, पानीपत, रोहतक, सोनीपत और यमुनानगर में उप राष्टड्ढ्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के पहले दिन पांच वर्ष तक की आयु के लगभग 15.66 लाख बच्चों को पोलियो की बुन्दे पिलाई गई।
|
10/09/2012 सी 21 को उड़ान भरते देखने के बाद प्रधानमंत्री की टिप्पणी नई दिल्ली। श्रीहरिकोटा से पोलर सेटेलाइट लांच वेहीकल- सी 21 को उड़ान भरते देखने के बाद प्रधानमंत्री ने जो टिप्पणी की है, उसका आलेख नीचे दिया जा रहा है। च्मैंने आज भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण वाहन सी-२१ को उड़ान भरते और दो विदेशी उपग्रह ले जाते हुए सहर्ष देखा। अपने सभी भारतीय साथियों की तरफ से मैं अंतरिक्ष विभाग और इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) के सभी सदस्यों की बिरादरी को इस सफलता पर हार्दिक बधाई देता हूं।
|
10/09/2012 केंद्र की लापरवाही से परीक्षा से वंचित रह गई छात्रा रूपनगर ( पियूष ) कंपार्टमेंट की परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पर गई एक छात्रा परीक्षा कर्मचारी की उदासीनता व लापरवाही के चलते दसवीं की कंपार्टमेंट की परीक्षा देने से वंचित रह गई।
|