15/09/2012 अथॉरिटी के नोटिसों का दिखा असर
नोएडा बिल्डरों से बकाया वसूली के लिए अथॉरिटी की तरफ से चलाए गए अभियान का असर दिखने लगा है। फाइनैंस डिपार्टमेंट के सूत्रों की मानें तो 55 बिल्डरों को भेजे गए नोटिसों की एवज में अथॉरिटी को पिछले 3 महीने में लगभग 1 हजार करोड़ रुपये रेवन्यू के रूप में प्राप्त हुए हैं। अब अथॉरिटी जल्द ही ऐसे बिल्डरों की सूची तैयार करेगी , जिन्होंने नोटिस मिलने के बावजूद भी कोई पेमेंट नहीं किया है।
नोएडा अथॉरिटी के वित्त नियंत्रक जी . पी . सिंह ने बताया कि समय पर पेमेंट न करने वाले 55 बिल्डरों को अथॉरिटी ने जून में नोटिस दिया था। इसमें अथॉरिटी की बकाया राशि देने के लिए 30 अगस्त की समय सीमा तय की गई थी। हालांकि कई बिल्डरों ने सितंबर में भी पेमेंट किया है। बिल्डरों की ओर से करीब 1 हजार करोड़ रुपये का पेमेंट किया गया है। जी . पी . सिंह ने बताया कि सोमवार से ऐसे सभी बिल्डरों की सूची फिर से तैयार कराई जाएगी , जिन्होंने अभी तक अथॉरिटी की शर्तों के हिसाब से पेमेंट जमा नहीं कराई है। अथॉरिटी के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो कई बिल्डर अपने प्रोजेक्ट पूरे कर चुके हैं। वे अपार्टमेंट के एक हिस्से में कब्जा देने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में यदि कोई बिल्डर सीधे पजेसन दे रहे हैं तो उन्हें कब्जा देने से पहले की तिथि में नोएडा अथॉरिटी से नो ड्यूज सर्टिफिकेट लेना होगा। बिना रजिस्ट्री के सीधे पजेसन देने पर स्टांप डिपार्टमेंट भी अपनी आपत्ति दर्ज करा चुका है।
|