15/09/2012 ट्रांसपोर्ट वालों ने दी हड़ताल की चेतावनी
नई दिल्ली : ट्रक ऑपरेटरों की यूनियन ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने ट्रक माल भाड़ा 15 प्रतिशत बढ़ा दिया है। उधर , यूनियन ने चेतावनी भी दी है कि अगर सरकार डीजल के दामों में बढ़ोतरी वापस नहीं लेती तो वह देशभर में बेमियादी हड़ताल पर जा सकते हैं। दूसरी ओर टैक्सी संगठनों ने भी डीजल के दाम रोल बैक की मांग की है।
यूनियन के प्रवक्ता जी . पी . सिंह के अनुसार हमने सरकार को डीजल के दाम में वापस लेने के लिए मंगलवार तक का समय दिया है। अगर सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो हम बेमियादी हड़ताल पर जा सकते हैं। दूसरी ओर दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एंड टूर ऑपरेटर असोसिएशन व ऑल इंडिया टूरिस्ट टैक्सी असोसिएशन के नेता संजय सम्राट व सूरज प्रकाश वेद ने भी डीजल के दाम घटाने की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसा नहीं किया गया तो वे भी टैक्सी का किराया 15 प्रतिशत बढ़ा देंगे।
|