18/09/2012 भारी वाहनों के गुजरने पर लगा ब्रेक
रूपनगर ( पियूष ) सोलखियां टोल टैक्स बचाने के चक्कर में मोरिंडा-रूपनगर वाया काईनौर मार्ग से गुजरने वाले भारी वाहनों पर अब टोल टैक्स का बोझ पड़ने वाला है। क्योंकि गांव बहरामपुर जिमीदारी के पास से गुजरती भाखड़ा नहर के पुल पर भारी वाहनों के गुजरने पर अकुंश लगाने के लिए बेरीकेड लगा दिए गए हैं। जिसकी वजह से जल्द ही यहां से गाड़ियों के आवागम पर प्रतिबंध लग जाएगा। जिला मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार अग्रवाल पहले ही पुल की क्षमता के मद्देनजर भारी वाहनों के गुजरने पर पाबंदी के आदेश जारी कर चुके हैं। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के बावजूद भारी वाहनों का गुजरना बदस्तूर जारी है।
बेरीकेड किस विभाग ने लगाया इस बारे में कोई
जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी। परन्तु सूत्रों का कहना है कि बेरीकेड लगाने का खर्च
टोल टैक्स लगाने वाली कंपनी ने वहन किया है। सुरक्षा के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट
ने भारी वाहनों के गुजरने पर पाबंदी लगा दी है। किन्तु इससे छोटे वाहन कार, जीप, बसों
के गुजरने पर रोक लगाई जाएगी या नहीं इस बारे में कोई आदेश नहीं जारी किया गया है।
परन्तु छोटे वाहन चालक बेरीकेड लगाए जाने से असमंजस की स्थिति में हैं। गौरतलब है
कि जून माह में भी मोरिंडा रूपनगर सड़क पर बेरीकेड लग गए थे, परन्तु
पंजाब उदय द्वारा मुद्दा उठाने के बाद डिप्टी कमिश्नर ने बिना किसी अनुमति से
बेरीकेड लगाने को गंभीरता से लेते हुए बेरीकेड हटवा दिया था। जिला मजिस्ट्रेट ने
बीते दिन जारी किए आदेश में कहा है कि लोक निर्माण विभाग ने बोर्ड की क्षमता चेक
करवाई थी तथा पुल भारी वजन उठाने में समर्थ नहीं है। इसी आधार पर जिला मजिस्ट्रेट
ने भारी वाहनों के गुजरने पर पाबंदी लगा दी थी।
गौरतलब
हो कि रूपनगर से मोरिंडा, लुधियाना वाया समराला, पटियाला, फतेहगढ़
साहिब को जाने के लिए यह मार्ग सबसे शार्ट कट है। यही नहीं इस मार्ग पर गुजरने
वाले वाहन चालक दो टोल टैक्स देने से बच जाते हैं। क्योंकि सोलखियां व कुराली के
पास टोल लगा हुआ है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस मार्ग पर गुजरने से वाहन चालक
मोरिंडा रेलवे फाटक की समस्या से बच जाते हैं। यही कारण है कि टोल प्लाजा लगने के
बाद इस मार्ग पर ट्रैफिक बढ़ गया है। रेत पत्थर से भरे ओवर लोड ट्रक, टिप्पर
समेत अन्य भारी भरकम सामान उठाने वाले वाहन इस मार्ग से गुजरते है। कई जगह से सड़क
पर भारी गड्डे भी पड़े हुए है।
--
|