14/09/2012 कांग्रेस से सारी मर्यादाएं पार कर दी हैं: रविशंकर प्रसाद
नई दिल्ली।। यूपीए सरकार के घोटालों का जिक्र करते हुए बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने घोटालों के मामले में सारी मर्यादा पार कर दी है। उन्होंने घोटालों की ईमानदारी से जांच की बात कहते हुए कहा कि जब तक ऐसा नहीं होगा तब तक किसी चर्चा का कोई फायदा नहीं है। नवभारतटाइम्स.कॉम के लिए सोमेश सिंगला से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जनता सरकार के घोटाले से दुखी होती है और यह स्वाभिक है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि देश की जनता ही सजा भी देती है, भ्रष्टाचार को दंडित भी करती है। वोट की ताकत से जनता किसी भी सत्ता को बदल सकती है। चारा घोटाले का उदाहरण देते हुए कहा कि जनता ने घोटाला करने वालों का हाशिए पर पहुंचा दिया।
उन्होंने कहा, यूपीए सरकार घोटालों के मामले में मर्यादा पार कर दी है। कॉमनवेल्थ घोटाला, 2जी घोटला, कोयला घोटाला, हवाई जहाज खरीद में घोटला, सेना की जमीन में घोटला, एयरपोर्ट के निजीकरण में घोटाला, सेना की खरीदगी में घोटला। एक से बढ़कर एक घोटाला। इन घोटालों से जनता दुखी है परेशान है।लेकिन इन घोटालों का पैसा जाता कहां है? यह पूछने पर रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'नेता और अफसरों की जेब में जाता है, और बाहर भी जाता है। लोग यही चाहते हैं कि इन घोटालों पर देश कार्रवाही करे। मॉनिटरिंग का काम, उत्तरदायित्व का काम, जांच का काम सरकार का है प्रधानमंत्री का है। उन्होंने यह भी कहा कि जांच होनी चाहिए और वह ईमानदारी से होनी चाहिए। कोयला घोटाले में जांच ईमानदार जांच तब होगी जब प्रधानमंत्री कार्यालय और उनके निर्णय के बारे में जांच होगी। इस घोटाले के समय के दौरान ज्यादातर समय डॉ. मनमोहन सिंह स्वयं कोयला मंत्री भी थे और उन्हीं के हस्ताक्षर से आवंटन हुए है। स्क्रिनिंग कमिटी सिर्फ अन्वेषणा करती है। इसलिए हम बार-बार यही कह रहे हैं कि इस घोटाले की जांच ईमानदारी से हो।
|