18/09/2012 बेरोजगार बीएड अध्यापकों ने दी संघर्ष की चेतावनी
रूपनगर ( पियूष ) महाराजा रणजीत सिंह बाग में सोमवार को जिले के बेरोजगार बीएड अध्यापकों की अहम बैठक हुई। इस मौके पर बेरोजगार अध्यापकों से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए
बेरोजगार बीएड यूनियन के जिलाध्यक्ष दलबीर सिंह ने कहा कि सरकार को ऐसी योजना
बनानी चाहिए जिससे शिक्षा विभाग में अध्यापकों को भर्ती करने से पहले उनका पंजाब
स्टेट टीचर योग्यता टेस्ट लिया जा सके। उन्होंने कहा कि जुलाई 2011 में लिए
टेस्ट के बाद ज्यादातर शिक्षक नौकरी पाने से वंचित रह गए थे, जबकि
सरकार ने कहा था कि तीन माह के बाद फिर टेस्ट लिया जाएगा। उन्होंने रोष प्रगट करते
हुए कहा कि आज डेढ़ वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी टेस्ट नहीं लिया गया है, जिसके
चलते हजारों बेरोजगार शिक्षकों मे रोष पाया जा रहा है। क्योंकि सरकार द्वारा अब
निकाले गए पदों के लिए शिक्षक आवेदन करने से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि
शिक्षा अधिकार कानून के अनुसार पंजाब स्टेट टीचर योग्यता टेस्ट वर्ष में दो बार
लिया जाना जरूरी है, इसलिए सरकार को उक्त नियम सख्ती से लागू करना
चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी उक्त जायज मांग नहीं मानी तो
यूनियन संघर्ष करने के लिए मजबूर हो जाएगी। इस मौके पर त्रिलोचन सिंह, दिनेश
कुमार बड़वा, हरजिंदर
सिंह, प्रितपाल
सिंह, मोहन लाल, चमन लाल, विजय
कुमार, हरप्रीत
कौर, निशा देवी
तथा कमलेश कुमारी आदि भी उपस्थित थे।
|