14/09/2012 विश्वमैत्री एवं क्षमादान दिवस समागम आयोजित होगा
नई दिल्ली। जैनों की पतिनिधि संस्था जैन समागम दिल्ली के तत्वावधान में जैनों के सर्वाधिक महत्वपूर्ण विश्वमैत्री एवं क्षमादान दिवस का समागम 30 सितम्बर को होगा।
जैन महासभा के महासचिव पो. रतन जैन ने बताया कि इस राष्ट्रीय समारोह को जैन समाज के सभी पमुख संतों का सानिध्य पाप्त होगा और विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य नागरिक इस कार्यकम में भाग लेंगे। इस अवसर पर जैन समाज, समाज सुधार के अनेक पकल्पों जैसे दिन में सादगी से विवाद, व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक जीवन में अपनाए जाने वाली आचार संहिता, पर्यावरण संरक्षण में योगदान तथा रक्तदान अभियान को गति देने के पभावी योजनाएं पस्तुत करेगा। इस अवसर पर एक महीने या इससे अधिक का उपवास तप करने वाले तपस्वियों का अभिनन्दन भी किया जाएगा।महासभा के अध्यक्ष श्री भंवर दोशी की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में श्री ईश्वर चंद भाभू, गोविंद बाफना, विनोद बागरेचा, सुखराज सेठिया एवं श्री कशमीरी लाल जैन इत्यादि ने दिल्ली सरकार के दिल्ली में गुटके के उत्पादन एवं बिकी पर पाबंदी लगाने के निर्णय का स्वागत करते हुए आशा पकट की कि इसे व्यवहार में सख्ती से कियान्वित किया जाएगा। जैन महासभा ने जैन आचार्य श्री महाश्रमण जी के जन्मदिवस पर 17 सितम्बर को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में 1 लाख यूनिट रक्त दान करने के कार्यकम का स्वागत करते हुए समाज से अपील की कि वे बढ़ चढ़कर इस मानवीय सेवा के अभियान में भाग लें और अपना योगदान दें।
|