मुख्यमंत्री ने सबसे पहले नरसिंग मल मेहता की स्मृति में कमला अग्रवाल, सूरज, सिन्दरमल, कमला, सोहनलाल, राकेश द्वारा तैयार कराये गये नरसिंग मल मेहता एक्यूट केयर वार्ड का फीता काटकर व पट्टिका का अनावरण कर उद्घाटन किया व वार्ड का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने मेहता परिवार की मानव सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि इनके कार्याे से पीड़ित मानवता को सम्बल मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने एम डी एम में ही बी एस सी नर्सिंग कॅालेज व छात्रावास भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास व पट्टिका का अनावरण किया। इस कार्य पर 1408.70 लाख की लागत आयेगी तथा 24 माह में कार्य पूर्ण होगा।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने एम डी एम परिसर में ही वृद्घजनों के लिए जेरियेट्रिक वार्ड की मेडिसन इकाई के भवन कार्य का शिलान्यास व पट्टिका का अनावरण किया। इस कार्य पर 187.66 लाख की राशि व्यय होगी। कार्यक्रमों की अध्यक्षता चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री एमादुदीन अहमद खान श्दुर्रू्य ने की व जे डी ए चेयरमेन श्री राजेन्द्रसिंह सोलंकी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह में पूर्व विधायक श्री जुगल काबरा, श्री जसवंतसिंह कच्छवाह, श्री रणवीरसिंह कच्छवाह, श्री सईद अंसारी, संभागीय आयुक्त श्री आर.के. जैन, जिला कलेक्टर श्री सिद्घार्थ महाजन, मेडिकल कॅालेज प्राचार्य डॉ. अरविन्द माथुर, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने मोहनसिंह गहलोत की कुशलक्षेम पूछी
मुख्यमंत्री ने एम डी एम में आई सी यू में भर्ती अपने रिश्तेदार मोहनसिंह गहलोत की कुशलक्षेम पूछी व उनको दी जा रही चिकित्सा सुविधा के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली।