15/09/2012 ममता का विरोध ठेंगे पर, डीजल कीमतों पर PM बोले-ठीक कदम
नई दिल्ली। तमाम आलोचनाओं और टीएमसी के अल्टीमेटरम के बावजूद पीएम मनमोहन सिंह ने सरकार की नीतियों का जमकर बचाव करने की ठान ली है। पीएम ने डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी और एफडीआई के ऐलान के दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार का बचाव किया। योजना आयोग की बैठक में बोलते हुए पीएम ने डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को सही दिशा में उठाया हुआ कदम बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि एफडीआई से देश के आर्थिक हालात सुधरेंगे। पीएम ने कहा कि देश भर में आर्थिक मंदी का दौर है। ऐसे में भारत की इकॉनमी पर भी असर पड़ा है।
मालूम हो कि हाल में सरकार ने डीजल की कीमतों में 5 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है जिसका चारों ओर भारी विरोध हो रहा है। वहीं कल सरकार ने अपनी सहयोगियों की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए कई सेक्टरों में एफडीआई को मंजूरी दे। इसमें एवियेशन, रीटेल सेक्टर शामिल हैं। गौरतलब है कि टीएमसी की ओर से उन्हें डीजल के दाम वापस लेने व रीटेल में एफडीआई पर पुनर्विचार करने के लिए 72 घंटे का वक्त दिया गया है।
|