15/09/2012 नए रूट पर दौड़ीं ऑरेंज बसें
नई दिल्ली ।। राजधानी में शुक्रवार से क्लस्टर बसों का एक और नया रूट शुरू हो गया है। रूट -2 के तहत 16 बसें चलेंगी , जिसमें रूट नंबर 405 के तहत बदरपुर बॉर्डर से मोरी गेट के लिए आठ बसें और रूट नंबर 405- ए के तहत आठ बसें बदरपुर बॉर्डर से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच चलेंगी। अगले महीने क्लस्टर ( ऑरेंज कलर ) की 20 बसें और चलाया जाना प्रस्तावित है। फिलहाल राजधानी में 316 कलस्टर बसें चल रही हैं।
मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने दिल्ली सचिवालय से इस नए रूट की बसों को रवाना किया। इस अवसर पर परिवहन मंत्री रमाकांत गोस्वामी , ट्रांसपोर्ट कमिश्नर व अन्य आला अधिकारी मौजूद थे। इस रूट के लिए सरकार को ये बसें इंद्रप्रस्थ लॉजिस्टिक्स ने उपलब्ध कराई हैं। इन नई क्लस्टर बसों के चालू हो जाने से बस यात्रियों को और सुविधा हो जाएगी , क्योंकि ये बसें आठ प्रमुख मेट्रो स्टेशनों - बदरपुर , तुगलकाबाद , मोहन एस्टेट , सरिता विहार , जसौला - अपोलो , प्रगति मैदान , चांदनी चौक और कश्मीरी गेट को जोड़ेगी। इसके अलावा नए क्लस्टर की बसें मौजूदा क्लस्टर के रास्तों को रिंग रोड और नेताजी सुभाष मार्ग पर आठ प्रमुख जंक्शन से जोड़ेगी। सीएम ने जानकारी दी कि अगले महीने बदरपुर बॉर्डर से मिंटो रोड टर्मिनल के बीच रूट नंबर -460 पर 20 और बसें चलाई जाएंगी। इन बसों के रूट परिवहन विभाग तय करता है। ऑरेंज बसों में इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन , बस के भीतर बस स्टॉपों की घोषणा और आने वाले बस स्टॉप के बारे में स्क्रॉल पर सूचना मिलती रहेंगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि परिवहन विभाग और डिम्ट्स ने कंपनी को जल्द से जल्द कुल 232 ऑरेंज बसें शुरू करने की अनुमति दी है। परिवहन मंत्री गोस्वामी ने बताया कि डीटीसी का मौजूदा बसों का बेड़ा लगभग 5700 का है , जबकि 2005 में इसकी संख्या 3740 थी। मौजूदा बेड़े में 1275 एयर कंडीशन बसों समेत 3781 सीएनजी बसें और 1959 स्टैंडर्ड फ्लोर बसें हैं। दिल्ली सरकार ने अगले दो - तीन सालों में 1625 लो फ्लोर बसें और खरीदने का फैसला किया है। उम्मीद है कि डीटीसी और क्लस्टर कंपनी दोनों मिलकर वर्ष 2015 तक लगभग 11 हजार बसें सड़कों पर ले आएंगी।
|