12/09/2012 9/11 हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। विश्व का सबसे बड़ा आतंकी हमला 9/11 जो अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर 2001 में हुआ और इसमें हजारों बेगुनाह लोगों की जानें चली गईं। आज इंद्रप्रस्थ संजीवनी द्वारा उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी गई जिनकी इस भयानक हमले में जान चली गई।
संस्था के अध्यक्ष संजीव अरोड़ा के नेतृत्व में वर्ल्ड शांति मार्च का आयोजन किया गया और मोमबत्ती जलाकर उस हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर श्री अरोड़ा ने कहा कि आतंकरादी का कोई धर्म नहीं होता वह प्रयास करता है कि ऐसे हमलों से समाज व देश को तोड़ा जाए परन्तु हम सबको एक होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ना होगा। इस अवसर पर संस्था की उपाध्यक्ष रश्मि मल्होत्रा, अनिल सबरवाल व अन्य पदाधिकारी अख्तर अली, विजय सबरवाल, सुंदर लाहोरिया व अन्य ने दो मिनट का मौन रखकर मारे गए लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
|