17/09/2012 सिलिंडर बदलने पर नहीं मिलेगी गैस
हापुड़ : गैस की बढ़ती कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए भारत पैट्रोलियम ने साफ किया है कि सिलिंडर बदलने पर उपभोक्ता को गैस नहीं दी जाएगी। अब गैस सप्लाई करने वाले हॉकर सिलिंडर देते समय उसका नंबर भी गैस बुक में अंकित करेंेगे। इसके बाद सिलिंडर देने से पहले हॉकर उसका नंबर मिलाएगा। नंबर नहीं मिलने पर उपभोक्ता को गैस नहीं दी जाएगी।
'बच्चों को सीधे मिलेगी वजीफे की राशि' एस ॥ हापुड़ : राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताआंें की बैठक में जिलाध्यक्ष प्रो. अब्बास अली ने कहा कि निजी स्कूलों में पढ़ने वाले मुस्लिम बच्चों को वजीफा लेने के लिए बैंकों में अभिभावकों के साथ संयुक्त रूप से खाता खुलवाना होगा। उनके वजीफे के रूप में मिलने वाली धनराशि शासन से सीधे उनके खाते में पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को छात्रवृत्ति योजना में घोटाला होने की आशंका है, इसलिए बच्चों के खाते खुलवाए जा रहे हंै। उन्होंने कहा कि बैंकों में खाता खुलवाने का नियम एसटी, एससी व अन्य पिछड़ी जातियों के लिए भी लागू होना चाहिए। अली ने कहा कि मुस्लिम बच्चों के अभिभावक मजदूरी कर प्रतिदिन 300 रुपये कमाते हंै और खाता खुलवाने के लिए 500 रुपये देने होंगे। वहीं मुस्लिम लोगों के अशिक्षित होने के कारण उनके बच्चे इस योजना के लाभ से वंचित रहे जाएंगे। जिला महासचिव चौ. अवसार खान ने कहा कि इस शासनादेश को रद्द करने की मांग को लेकर पार्टी कार्यकर्ता शीघ्र ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेगे। कन्या भू्रण हत्या रोकने का विरोध एस ॥ हापुड़ : पंजाबी जट्ट मिशन वेलफेयर असोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि मिशन का उद्देश्य जट समाज का उत्थान करना, विकास व शिक्षा का प्रसार करना व समाज को संगठित करना है। मिशन की ओर से इंटरमीडिएट लेवल के कॉलेज खोले जाएंगे, जिसकी फीस कम होगी। उन्होंने कहा कि दहेज हत्या व भू्रण हत्या रोकने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इस दिशा में लोगों को जागरूक करने की योजना बनाई जाएगी।
|