ads

29/09/2012 रात को कंबाइन से कटाई पर प्रतिबंध
रूपनगर ( पियूष ) डिप्टी कमिश्नर प्रदीप कुमार अग्रवाल ने जिले में शाम सात बजे से सवेरे दस बजे तक कंबाइन से धान की कटाई पर प्रतिबंध लगा दिया है। डीसी ने यह आदेश धारा 144 के तहत जारी किया है। डीसी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में रात को कंबाइन से कटाई पर प्रतिबंध एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक जारी रहेगा।

29/09/2012 मीट व अंडे की दुकाने चार को रहेंगी बंद
रूपनगर ( पियूष ) जिला मैजिस्ट्रेट रूपनगर प्रदीप कुमार अग्रवाल ने चार अक्तूबर को व‌र्ल्ड एनीमल डे के मौके पर जिले में मीट व अंडा की बिक्री व किसी भी तरह की जीव हत्या पर पाबंदी लगा दी है। जिला मैजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के मुताबिक व‌र्ल्ड एनीमल डे से जुड़ी भावना की कदर करते हुए यह आदेश जारी किया गया है, ताकि इस दिन किसी भी जीव की हत्या न की जाए। उन्होंने बताया कि चार अक्तूबर को जिले में मीट, अंडे की रेहड़ी व बूचड़खाने बंद रखने के ओदश जारी किए गए हैं। इस दिन होटल, ढाबा पर मीट व अंडा का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा। जिला मैजिस्ट्रेट ने जिला पुलिस प्रमुख व डिप्टी डायरेक्टर पशु पालन व नगर कौंसिलों के कार्यकारी अधिकारियों आदेश सख्ती से लागू करने के लिए कहा है।


29/09/2012 मंडियों में सफाई का उचित प्रबंध नहीं
रूपनगर ( पियूष ) हालांकि सरकारी तौर पर प्रदेश में धान की खरीद एक अक्तूबर से शुरू होनी है। परन्तु जिला हैडक्वाटर स्थित रूपनगर मंडी, चमकौर साहिब में कुछ दिन पहले धान की साठी किस्म की फसल मंडियों में पहुंच चुकी है। लेकिन मंडियों में खरीद प्रबंधों का कोई असर नहीं दिख रहा।


28/09/2012 ट्रेन टिकट रद्द कराना पड़ेगा महंगा
नई दिल्ली : ट्रेन टिकट खरीदने वाले यात्रियों को अब टिकट रद्द कराने पर ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा. रेलवे अगले महीने से एसी श्रेणी के टिकटों की बिक्री के समय सर्विस टैक्स तो वसूल करेगा, लेकिन रद्द करने पर केवल टिकट के पैसे ही वापस देगा. यात्री को टैक्स की राशि के लिए काउंटर से एक सर्टिफिकेट मिलेगा. इसके आधार पर वह टैक्स डिपार्टमेंट से पैसे वापस पाने के लिए क्लेम कर सकता है, जो कि व्यवहारिक रूप से काफी मंहगा पड़ेगा. रेलवे ने पहली अक्टूबर से एसी श्रेणी के सभी टिकटों पर 3.7 प्रतिशत कर (शिक्षा उपकर सहित) लगाने का फैसला लिया है. रेलवे में बड़ी संख्या में लोग कई दिन पहले प्रतीक्षा सूची में टिकट बुक करा लेते हैं. आरक्षण न मिलने अथवा अन्य कारणों से टिकट रद्द कराने पर रेलवे सीधे यात्री को पैसे लौटा देता है. ऑनलाइन बुकिंग से टिकट रद्द कराने वाले लोगों को भी आईआरसीटीसी कुछ पैसे काटकर संबंधित व्यक्ति के खाते में पैसा लौटा देती है.


28/09/2012 निवेशकों ने सीएम से मांगा अथॉरिटी के लिए फंड
ग्रेटर नोएडा : नोएडा एक्सटेंशन फ्लैट ओनर्स वेलफेयर असोसिएशन (नेफोवा) ने यूपी के चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव और अर्बन डिवेलपमेंट मिनिस्टर आजम खां को पत्र लिखा है। इसमें ग्रेनो वेस्ट के लिए अलग से अथॉरिटी को फंड जारी करने की मांग की गई है। नेफोवा ने पुराने निवेशकों को डिमांड लेटर भेजकर परेशान करने वाले बिल्डरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग भी की है।


26/09/2012 चौधरी देवीलाल को श्रद्धांजलि
होडल : भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की जयंती के अवसर पर आईएनएलडी कार्यकर्ताओं ने करमन बॉर्डर स्थित उनकी प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व हल्का प्रधान उदयसिंह सौरोत ने की। इस मौके पर सौरोत ने कहा कि चौधरी देवीलाल हरियाणा के जन्मदाता थे, हमें भी उनकी नीतियों पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि देवीलाल ने हमेशा मजदूरों, किसानों के अलावा हर वर्ग को बराबर का सम्मान दिया था। इसलिए उन्हें आज भी बुजुर्ग और नौजवान अपना मसीहा मानते हैं। उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल ने आजीवन किसान, मुजारों, गरीबों और सर्वहारा वर्ग के लोगों के लिए संघर्ष किया। इस मौके पर मा. निरंजन, अजीत उर्फ बॉबी, रामदत्त वशिष्ठ, गुरदयाल, राजेश नागल, देवीसिंह नम्बरदार, रोहताश करमन के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। घोटालों की उच्चस्तरीय जांच की मांग


24/09/2012 अन्ना के एक और सहयोगी सुरेश पठारे ने छोड़ा उनका साथ
अन्ना हजारे के एक करीबी सहयोगी सुरेश पठारे ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर उनका साथ छोड़ दिया है। पठारे ने ट्विटर पर लिखा है, 'मैंने निजी कारणों से अन्ना हजारे के कार्यालय को छोड़ दिया है। मैं कुछ कारणों से अन्ना के साथ काम नहीं कर सकता। इसलिए मैंने अपना त्यागपत्र सौंप दिया है।


24/09/2012 उत्तर प्रदेश में 78 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती
बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक भर्ती के लिए इस बार ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। पदों की संख्या 72 हजार 825 से बढ़ाकर 78 हजार 325 कर दी गई है। इसमें 5500 सीटें टीईटी पास बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी वालों के लिए होगी। चयन के लिए हाईस्कूल, इंटर, स्नातक और बीएड में मिले प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी। आवेदन के लिए 21 से 35 वर्ष वाले पात्र होंगे। विकलांगों को 15 वर्ष की आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों से जिलेवार विकल्प लिए जाएंगे। इसके लिए ऐच्छिक छूट होगी, पर काउंसलिंग सभी जिला प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर एक साथ शुरू होगी, ताकि एक अभ्यर्थी एक ही जिले में काउंसलिंग करा सके। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षक भर्ती और अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव भेज दिया है। इसे शीघ्र ही कैबिनेट से मंजूरी के लिए रखा जाएगा। शासन स्तर में इसमें संशोधन भी किया जा सकता है।

24/09/2012 10 लाख व्यापारी लाभान्वित होंगे सरलीकृत ट्रेड लाइसेंस बंटने षुरू
नई दिल्ली, सितम्बर। दिल्ली के 10 लाख व्यापारियों को तीनों नगर निगमों द्वारा सरलीकृत ट्रेड लाइसेंस जारी करने के भाजपा के संकल्प के तहत आज पूर्वी दिल्ली नगर निगम में कैम्प लगाकर बड़ी संख्या में व्यापारियों को सरलीकृत ट्रेड लाइसेंस हाथोंहाथ वितरित किए गए। इस मौके पर दिल्ली प्रदेष भाजपा अध्यक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।

23/09/2012 मथुरा के बरसाना के राधा रानी मंदिर में रविवार सुबह भगदड़ मचने से 2 महिला श्रद्धालुओं की मौत
मथुरा।। मथुरा के बरसाना के राधा रानी मंदिर में रविवार सुबह भगदड़ मचने से 2 महिला श्रद्धालुओं की मौत और कई घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक रविवार को राधा अष्टमी के मौके पर मंदिर में काफी तादाद में श्रद्धालु जुटे हुए थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे के बाद वहां मौजूद श्रद्धालुओं के साथ पुलिस द्वारा बदतमीजी की भी खबरें हैं। वहां मौजूद पत्रकारों के साथ भी पुलिस ने मारपीट की।

23/09/2012 वॉलमार्ट ने कहा कि कम्पनी दो सालों में भारत में अपने स्टोर खोलने की उम्मीद करती है
न्यूयॉर्क। अमेरिका की दिग्गज रिटेल कम्पनी वॉलमार्ट ने कहा कि कम्पनी दो सालों में भारत में अपने स्टोर खोलने की उम्मीद करती है। कम्पनी के एशिया मामलों के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने यह बात कही। स्कॉट प्राइस ने समाचार पत्र वाल स्ट्रीट जर्नल से कहा कि हमने अभी तक यह तय नहीं किया है कि भारत में कहां और कितने स्टोर होंगे।


23/09/2012 मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज कहा है कि राजधानी के विभिन्न भागों में कामकाजी महिलाओं के लिए और अधिक वर्किंग हॉस्टल बनाए जाएंगे
नई दिल्ली, । मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज कहा है कि राजधानी के विभिन्न भागों में कामकाजी महिलाओं के लिए और अधिक वर्किंग हॉस्टल बनाए जाएंगे। उनका कहना रहा कि इससे कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा के बाबत पुख्ता कार्य किये जा सकेंगे। श्रीमती दीक्षित उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के पीतमपुरा स्थित केशव महाविद्यालय में गर्ल्स हॉस्टल के उद्घाटन के अवसर पर बोल रही थीं। छात्राओं को नए हॉस्टल की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आशा व्यक्त की कि इस हॉस्टल से छात्राओं को कॉलेज के अन्दर ही घर जैसे माहौल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलने में सहायता मिलेगी।


22/09/2012 आयकर विभाग के निशाने पर विदेशी बैंक और ब्रोकर
रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में आयकर विभाग मामले में कुछ विदेशी बैंकों और वित्तीय ब्रोकरों की जांच कर रहा है. यह बैंक बड़े पैमाने पर अवैध रूप से ऊंचा रिटर्न देने वाले निवेश कार्यक्रमों को चला रहे थे. निजी नियोजन कार्य्रकम पीपीपी वाली इस योजना में बहुत ही कम समय में आश्चर्यजनक रुप से ऊंचे रिटर्न की गारंटी दी जाती है. आयकर विभाग इस कथित कर अपराध के मामले में बीते दो साल के दौरान 800 करोड़ रुपये की कर चोरी का संदेह कर रहा है. जानकार सूत्रों का कहना है कि विभाग को इस तरह की योजनाओं के प्रति आगाह किया गया था जो कुछ निजी कंपनियां और विदेशी बैंक चला रहे हैं. केंद्रीय आर्थिक आसूचना ब्यूरो सहित कुछ आर्थिक खुफिया एजेंसियों ने इस बारे में पिछले साल सूचनाएं दी थीं.


22/09/2012 फ्लाईओवरों के नीचे पार्किंग स्पेस बनेंगे
नई दिल्ली।। राजधानी के उन फ्लाईओवरों के नीचे दिल्ली सरकार गाडि़यों को पार्क करने की सुविधा देगी, जहां काफी स्पेस है। इसके लिए बाकायदा चार्ज लिया जाएगा। इस बारे में पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट को रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है। ट्रांसपोर्ट विभाग के अनुसार राजधानी में 72 लाख से अधिक गाडि़यां हैं। एक अनुमान के अनुसार पूरी राजधानी में करीब 500 अधिकृत पार्किंग हैं, लेकिन इससे कई गुना अवैध पार्किंग हैं। गाडि़यों की बढ़ती तादाद को देखते हुए उपलब्ध पार्किंग बहुत कम है।


22/09/2012 गुटखे के खिलाफ लोगों को किया जागरूक
नोएडा : 'उम्मीद' संस्था ने गुटखे के खिलाफ शुक्रवार को सेक्टर-8 की झुग्गियों में 'गुटका जलाओ-जीवन बचाओ' मुहिम छेड़ी। कार्यक्रम में लोगों को गुटखे के इस्तेमाल से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। संस्था के अध्यक्ष विनीत चौधरी ने कहा कि गुटखा आज मुंह और गले के कैंसर का सबसे बड़ा कारण बन चुका है। इस दौरान राज्य सरकार से अपील की गई की राजस्व का मोह छोड़कर वह जल्द से जल्द पूरे प्रदेश में गुटखे पर बैन लगाए। नोएडा के गांवों में गुटका और तंबाकू के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के अगुआ सुखवीर पहलवान ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि हमें अपने युवा मुख्यमंत्री से उम्मीद है कि वह जल्द ही इसके खिलाफ सख्त फैसला लेंगे। उन्हांेने कहा कि जल्द ही गुटखा-तंबाकू के खिलाफ महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।


22/09/2012 यमुना एक्सप्रेसवे पर टायर फटने से कार पलटी एक की मौत दो घायल
ग्रेटर नॉएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर दयेन्तापुर गॉव के पास एक कार का टायर फटने से पलट गई / कार में तीन लोग सवार थे जो की आगरा से दिल्ली जा रहे थे कि अचानक दयेन्तापुर गॉव के पास कार का टायर फटने से कार अन्यन्त्रित हो कर पलट गई /कार में सवार तीनो लोगो घायल हो गये /घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है पर उनमे से भगवन सिंह की अस्पताल में मौत हो गई जो की उनका नोकर था / और राज कुमार और उनका बेटा घायल हो गये /


21/09/2012 7 फीसदी बढ़ सकता है केंद्रीय कर्मचारियों का डीए
केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारियों और 30 लाख पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है। सरकार शुक्रवार को अपने कर्मचारियों के डीए में सात फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। इसे 65 से बढ़ाकर 72 फीसदी किए जाने की योजना है। सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मूल वेतन पर 7 फीसदी डीए बढ़ाने का प्रस्ताव शुक्रवार को होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में विचार के लिए रखा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद इसे 1 जुलाई 2012 से लागू माना जाएगा।


19/09/2012 13 गाड़ियां सीज, 3 के चालान
नोएडा : आरटीओ डिपार्टमेंट ने मंगलवार को चेकिंग अभियान चलाया। जरूरी पेपर्स नहीं मिलने पर अलग-अलग थानों के अंतर्गत 13 गाडि़यों को सीज किया गया, वहीं 3 के चालन काटे गए। सीज किए गए वाहनों में ज्यादातर बड़े ऑटो हैं। एआरटीओ प्रवर्तन राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हमारा फोकस ओवरलोडिंग करने वाले ऑटो पर था। चेकिंग में कई बसों और टैक्सी चालकों के पास जरूरी कागजात नहीं पाए गए। इसके अलावा दादरी की परमिट लेकर यहां पर चलने वाले गाडि़यों के चालान काटे गए।


19/09/2012 एक और कंस्ट्रक्शन साइट पर काम रुकवाया
सेक्टर- 45।। धरने के चौथे दिन किसानों ने सेक्टर-97 की एक और बिल्डर साइट का काम रुकवा दिया। आंदोलनकारियों ने पिछले 3 दिनों से 4 बिल्डर साइटों पर काम पहले ही रोक रखा है। मंगलवार को अथॉरिटी अफसरों के 12:30 बजे आने की संभावना जताई जा रही थी। इस कारण सैकड़ों किसान धरनास्थल पर बैठे थे। शाम 4 बजे तक जब अफसर नहीं आए, तो उन्होंने 1 बिल्डर साइट पर काम बंद करा दिया। किसानों के अनुसार, बुधवार को इलाके की अन्य बिल्डर साइटों का काम रुकवाने की तैयारी है। किसानों ने बताया कि एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव फिलहाल दिल्ली में नहीं हैं। उनके दिल्ली आने पर ही आवास पर धरना दिया जाएगा।


19/09/2012 सस्ता होगा दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेस-वे पर सफर
नई दिल्ली।। नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) का मंगलवार को दिल्ली-गुड़गांव सुपर कनेक्टिविटी (डीएससी) के साथ कोर्ट के बाहर समझौता हो गया। इस समझौते के मुताबिक, स्थानीय लोगों के लिए टोल का किराया अब 33 पर्सेंट तक कम हो जाएगा। अभी तक लोकल लोगों को 1500 रुपये एक बार अदा करने के बाद एक ई-टैग मिलता था। इस ई-टैग के साथ एक महीने के लिए लोग 60 ट्रिप के पैसे चुकाते थे। अब लोगों को महज 40 ट्रिप का ही पैसा चुकाना होगा। ई-टैग के लिए भी कोई पेमेंट नहीं करना होगा। इसके साथ ही आसपास रहने वालों को पसर्नल वीइकल पर 50 पर्सेंट और कमर्शल वीइकल पर 33 पर्सेंट की छूट मिलेगी। नई स्कीम 15 दिन में लागू हो जाएगी।


19/09/2012 यमुना एक्सप्रेस-वे निर्बाध बिजली सप्लाई की मांग
नोएडा : यमुना एक्सप्रेस-वे पर रात में हो रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर अथॉरिटी ने बिजली विभाग को पत्र लिखकर एक्सप्रेस-वे के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। अथॉरिटी के आग्रह को मंजूर करते हुए बिजली विभाग ने उसे एक प्लान सौंपा है। प्लान के अनुसार पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) दनकौर में स्थापित 10 एमवीए क्षमता के सब-स्टेशन से एक नया फीडर निकालेगा। यह फीडर यमुना एक्सप्रेस-वे की स्ट्रीट लाइटों से कनेक्ट होगा और इसमें ग्रिड खराबी के अलावा कभी बिजली न जाने के इंतजाम होंगे। शाम ढलते ही इस फीडर के जरिए यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्ट्रीट लाइट जलेंगी और सुबह अपने आप जाएंगी। विभाग के सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर सी. एल. गुप्ता ने बताया कि इस फीडर को बनाने में करीब दस लाख से ज्यादा का खर्च आएगा। अथॉरिटी को इस रकम का भुगतान करने का पत्र भेजा गया है। वहां से धनराशि मिलते ही इस फीडर के निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा। नया फीडर 26 अक्टूबर से होने वाली एफ-1 रेस से पहले शुरू कर दिया जाएगा।

19/09/2012 ट्राई ने मल्टी ऑपरेटर में इंटेलीजेंट नेटवर्क सेवाओं और मल्टी नेटवर्क सीनेरियो (संशोधन) रेग्यूलेशन, 2012 जारी किया
वर्चुअल कॉलिंग कार्ड (वीसीसी), निशुल्क फोन सेवाओं इत्यादि जैसी इंटेलीजेंट नेटवर्क (आईएन) सेवाओं के लिए समयबद्ध तरीके से सेवा प्रदानकर्ताओं के बीच समझौतों को सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने आज मल्टी ऑपरेटर में इंटेलीजेंट नेटवर्क सेवाओं और मल्टी नेटवर्क सीनेरियो (संशोधन) रेग्यूलेशन, 2012 जारी किया।

19/09/2012 दिल्ली महाबंद को पूर्ण सफल बनायेगे राजधानी के लोग , स्कूल, व्यापारी संगठन -- विजेंदर गुप्ता
दिल्लीभर के व्यापारी संगठनो के पदाधिकारियों के साथ अब तक हुई 50 से अधिक धुआधार बैठको में व्यापर संगठनो ने भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजेंदर गुप्ता को 20 सितम्बर के " दिल्ली बंद " को पूर्ण सहयोग और समर्थन देने का संकल्प किया है ...

19/09/2012 लोकायुक्त दिल्ली ने दिल्ली की मुख्यमत्री के खिलाफ जाच के आदेश दिए
चुनावी फायदे के लिए दिल्ली सरकार द्वारा मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और मंत्री राजकुमार चौहान के रंगीन चित्र लगे 100 रुपए के मूल्य वाले ऋण आवेदन पत्र बाटने को भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने कदाचार बताते हुए इसके विरुद्ध लोकायुक्त दिल्ली जस्टिस मनमोहन सरीन की अदालत के शिकायत दर्ज कराइ है , इस पर गंभीर संज्ञान लेते हुए लोकायुक्त ने जाच कर अपनी रिपोर्ट देने के आदेश आज जारी किये , मामले की अगली सुनवाई 7 नवम्बर , 2012 को होगी ..... पहले यह फॉर्म नि:शुल्क वितरित किये गए थे , अब इन्ही फोर्मो को 100 रुपए मूल्य लेकर गरीब जनता के बीच बेचा जा रहा है , इस योजना के प्रचार-प्रसार पर गैर क़ानूनी ढग से दिल्ली सरकार ने दिल्ली भर में होल्डिंग लगाये ....इसकी भी जाच करने के आदेश लोकायुक्त ने दिए है ...

19/09/2012 दिल्ली स्टील टूल्स & हार्डवेयर ट्रेडर्स असोसिएशन का भी 20 सितम्बर को बंद का आह्ववान
दिल्ली स्टील टूल्स & हार्डवेयर ट्रेडर्स असोसिएशन के महामंत्री राजिंदर गुप्ता ने कहा की केंद्र सरकार ने देश के व्यापारियों पर F.D.I. का कठोर प्रहार कर एवं डीजल के दाम बढाकर देश की जनता को आन्दोलन करने पर मजबूर कर दिया , दिल्ली का व्यापारी दिल्ली की वैट कानून में , आये दिन नए नोटिफिकेशन से दिल्ली सरकार व्यापार बंद करने को मजबूर कर दिया ......


18/09/2012 'ईस्ट दिल्ली में विदेशी कंपनियों को नहीं देंगे लाइसेंस'
नई दिल्ली : मेयर डॉ . अन्नपूर्णा मिश्रा ने मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नाम लिखे खुले पत्र के जरिए दिल्ली में विदेशी किराना दुकानों को खोलने के फैसले का विरोध किया। मेयर ने कहा कि ईस्ट दिल्ली में विदेशी कंपनियों को लाइसेंस नहीं दिया जाएगा। इन कंपनियों को लाइसेंस दिए जाने के संबंध में एक प्रस्ताव भी लाया जाएगा।


18/09/2012 महिला की मौत, ESI हॉस्पिटल में हंगामा
नोएडा ईएसआई हॉस्पिटल में सोमवार सुबह एक महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने हंगामा किया। उनका आरोप था कि इलाज में लापरवाही के कारण उसकी जान गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत किया। अस्पताल के निदेशक ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। सूरजपुर के रहने वाले राजेंद्र कुमार ने पत्नी लीलावती को बेचैनी की शिकायत के बाद शनिवार रात सेक्टर-24 के ईएसआई हॉस्पिटल में एडमिट करवाया था। आरोप है कि लीलावती को भर्ती करने के बाद सिर्फ ग्लूकोज दिया गया। न तो किसी डॉक्टर ने उसे चेक किया न ही कोई दवा दी गई। इसके चलते उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई।


18/09/2012 एमटीयू कैंपस के बाहर छात्रों ने किया हंगामा
सेक्टर-62 स्पेशल कैरीओवर एग्जाम की मांग को लेकर सोमवार को छात्रों ने एमटीयू कैंपस के सामने जमकर हंगामा किया। इस वजह से कुछ समय के लिए इस एरिया के आसपास का ट्रैफिक सिस्टम गड़बड़ा गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्टूडेंट्स को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन छात्रों ने पुलिस की बात नहीं मानी और हंगामा जारी रखा। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। 4 बार कर चुके हैं हंगामा


18/09/2012 एक्सिडेंट में युवक की मौत
नोएडा : महामाया फ्लाईओवर के पास सड़क दुर्घटना में रविवार रात एक युवक की मौत हो गई। सड़क किनारे घायल पड़ा होने की किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। पीसीआर ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सेक्टर-49 पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले अनुरुद्ध भंडारी के रूप में हुई है। अनुरुद्ध यहां पर अकेला ही सेक्टर-44 छलेरा में किराए पर रहता था। वह पेंटर का काम करता था।


18/09/2012 भाजपा कार्यकर्ता 100 स्थानों पर सरकार के पुतले फूंकेंगे, एफडीआई, रसोई गैस, डीजल, बिजली के मुद्दों को लेकर 20 सितम्बर को दिल्ली महाबंद
नई दिल्ली, 17 सितम्बर। मल्टीब्रांड रिटेल में 51 प्रतिषत विदेषी निवेष (एफडीआई) की छूट देने, रसोई गैस, डीजल के दाम बढ़ाने, दिल्ली में बिजली के दामों में अप्रत्याषित वृद्धि के जानलेवा फैसलों के विरोध में भाजपा ने 20 सितम्बर को भारत बंद का निर्णय किया है। इस दिन दिल्ली के सभी औद्योगिक-व्यापारिक प्रतिश्ठान बंद रहेंगे। यह जानकारी देते हुए भाजपा दिल्ली प्रदेष अध्यक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा ने बताया कि इन खतरनाक फैसलांे से कांग्रेस सरकार के खतरनाक इरादों की झलक मिलती है। 20 सितम्बर को भाजपा के राश्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी, एनडीए संयोजक षरद यादव, मुख्तार अब्बास नकवी, विजेन्द्र गुप्ता और प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा करोल बाग में व्यापारियों की सभा को सम्बोधित करेंगे।