19/09/2012 यमुना एक्सप्रेस-वे निर्बाध बिजली सप्लाई की मांग
नोएडा : यमुना एक्सप्रेस-वे पर रात में हो रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर अथॉरिटी ने बिजली विभाग को पत्र लिखकर एक्सप्रेस-वे के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। अथॉरिटी के आग्रह को मंजूर करते हुए बिजली विभाग ने उसे एक प्लान सौंपा है। प्लान के अनुसार पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) दनकौर में स्थापित 10 एमवीए क्षमता के सब-स्टेशन से एक नया फीडर निकालेगा। यह फीडर यमुना एक्सप्रेस-वे की स्ट्रीट लाइटों से कनेक्ट होगा और इसमें ग्रिड खराबी के अलावा कभी बिजली न जाने के इंतजाम होंगे। शाम ढलते ही इस फीडर के जरिए यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्ट्रीट लाइट जलेंगी और सुबह अपने आप जाएंगी। विभाग के सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर सी. एल. गुप्ता ने बताया कि इस फीडर को बनाने में करीब दस लाख से ज्यादा का खर्च आएगा। अथॉरिटी को इस रकम का भुगतान करने का पत्र भेजा गया है। वहां से धनराशि मिलते ही इस फीडर के निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा। नया फीडर 26 अक्टूबर से होने वाली एफ-1 रेस से पहले शुरू कर दिया जाएगा।
|