मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में कामकाजी महिलाओं के लिए 30 हॉस्टल चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत 12 कॉलेज पूरी तरह दिल्ली सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रति पूरी तरह से वचनबद्ध है। इस कड़ी में सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में विभिन्न योजनाएं एवं कार्पाम चलाए जा रहे हैं।
कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. मधु पूर्ति ने बताया कि केशव महाविद्यालय दिल्ली विश्वविद्यालय के नए कॉलेजों में से एक है जिसकी स्थापना दिल्ली सरकार द्वारा 1994 में की गई थी।
सबसे पहले इस कॉलेज की केशवपुरम स्कूल की बिल्डिंग में शुरूआत की गई थी। बाद में इसके कैम्पस का निर्माण पीतमपुरा में 11 एकड़ की भूमि पर किया गया। इस बिल्डिंग की आधारशिला मुख्यमंत्री शिला दीक्षित ने 2003 में रखी थी तथा उद्घाटन 2006 में किया गया था।
प्रिंसिपल ने यह भी बताया कि कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में 75 छात्राओं के रहने की व्यवस्था है। इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्यामलाल गर्ग, पार्षद देवराज अरोड़ा, कुमारी ज्योति अग्रवाल, दिल्ली विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार अल्का शर्मा और कॉलेज गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष गणेश सेठ मौजूद रहें।