ads

29/12/2012 एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक में घुसी कार
ग्रेटर नोएडा नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस-वे पर खराब खडे़ एक टाटा-407 से दिल्ली जा रही एक टवेरा कार गुरुवार रात टकरा गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि महिला व बच्ची समेत 9 लोग घायल हो गए। वहीं, यमुना एक्सप्रेस-वे पर भी देर रात एक कार डिवाइडर से टकरा गई। इसमें दो लोग घायल हो गए।


29/12/2012 रोडवेज बसों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
ग्रेटर नोएडा : दिल्ली गैंगरेप की घटना से सबक लेते हुए रोडवेज व्यवस्था सुधारने और सुरक्षा के उपाय कर रहा है। इसके लिए ग्रेनो के रोडवेज डिपो के अधिकारियों ने तैयारी भी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली में बस में हुई गैंगरेप की घटना में सामने आया था कि बस में पर्दे लगे होने के साथ ही शीशे काले थे। ग्रेनो डिपो में 2 अनुबंधित व एक अन्य बस में लगे पर्दों को तुरंत हटवा दिया है। इसके अलावा, अब महिलाएं बसों में रात में सफर करते समय भी सेफ महसूस कर सकें, इसके लिए रोडवेज ने सभी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है। बताया गया है कि इस पर आने वाले खर्च को अथॉरिटी वहन करेगी। अफसरों का कहना है कि डिपो की सभी 78 बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए जल्द ही टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। अथॉरिटी टेंडर फाइनल करेगी। उनका कहना है कि इस काम को पूरा करने के लिए एक महीने का टारगेट रखा गया है। कैमरे लगने से पैसेंजर्स सुरक्षित महसूस कर सकेंगे। इसके अलावा, सभी बसों में रात के समय लाइट जलाना भी जरूरी कर दिया गया है। पुलिस के साथ रोडवेज अधिकारियों की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है।


29/12/2012 केट और नेड करेंगे अंतरिक्ष की सैर?
हॉलीवुड अभिनेत्री केट विंसलेट और उनके नए पति नेड रॉकनरोल कथित रूप से अपनी शादी की खुशी अंतरिक्ष की सैर करके मनाने की योजना बना रहे हैं। नेड के नजदीकी रिश्तेदार सर रिचर्ड ब्रैनसन विंसलेट को पुरस्कृत करने के लिए मुफ्त उड़ान का टिकट दिया है। उन्होंने विंसलेट को यह इनाम उनकी मां ईव को गत वर्ष आग से बचाने के लिए दिया है। 'सनलाइन' के अनुसार 34 वर्षीय नेड ब्रैनसन की अंतरिक्ष कंपनी वर्जिन गैलेटिक के लिए पार्टटाइम काम करते हैं। कंपनी की योजना अगले वर्ष से अंतरिक्ष की वाणिज्यिक उड़ान शुरू करने की है।


29/12/2012 ड्रोन हमले से पाकिस्तान में 5 मरे
पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर प्रांत में शुक्रवार को ड्रोन हमले में पांच संदिग्ध आतंकवादी मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय एआरवाई चैनल के हवाले से बताया कि अफगानिस्तान से सटे उत्तरी वजीरिस्तान के सहावल इलाके में आतंकवादियों के संदिग्ध ठिकाने पर अमेरिकी ड्रोन द्वारा दागी गई दो मिसाइलें दागी गईं। इस वर्ष पाकिस्तान में यह 39वां ड्रोन हमला है, जिसमें कम से कम 274 लोग मारे जा चुके हैं।

29/12/2012 The decision to shift the gang rape victim to Singapore is a political decision.
28th Dec. The decision to shift the gang rape victim to Singapore is a political decision. Public representative and fighter for the empowerment of women for the last 17 years Dr. Shobha Vijender has alleged that the Delhi Congress Govt. and the party have taken the decision to shift the victim rather the Doctors took this decision.


28/12/2012 संगठनों ने की गैंगरेप की निंदा
होडल : कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और सदस्यों ने दिल्ली में छात्रा के साथ हुए गैंगरेप की कड़े शब्दों में निंदा की। उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की गई। सामाजिक संगठनों ने सरकार से आरोपियों को सजा-ए-मौत देने की भी मांग की। इस मामले को लेकर प्रदर्शन, धरना, जुलूस और कैंडल मार्च निकालकर आरोपियों को फांसी पर लटकाने की अपील की जा रही है। ठंड से सरसों का नुकसान


28/12/2012 कच्चे अंडे खाकर शख्स की मौत
मॉस्को. ट्यूनीशिया में एक 20 वर्षीय युवक की शर्त लगाकर 28 कच्चे अंडे खाने के कुछ देर बाद ही मौत हो गई। ट्यूनीशिया के एफएम रेडियो स्टेशन ने बुधवार को बताया कि कैरौन शहर के नजदीक एल बेटन क्षेत्र के रहने वाले डाऊ फैटनासी ने अपने दोस्तों के साथ शर्त लगाई थी कि वह 30 कच्चे अंडे खा सकता है। फैटनासी के पेट में दर्द की शिकायत के बाद चिकित्सक को बुलाया गया, लेकिन चिकित्सा सहायता पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।


27/12/2012 क्या सुभाष की फैमिली को मिलेंगे आठ करोड़?
नई दिल्ली ।। कॉन्स्टेबल सुभाष तोमर के परिवार को दिल्ली पुलिस की सभी रैंक के सभी पुलिसकर्मियों की एक दिन की सैलरी देने के ऐलान पर विवाद खड़ा हो गया है। आठ करोड़ रुपये की यह भारी - भरकम रकम देने पर सीनियर अफसर भी संदेह जता रहे हैं। सुभाष तोमर की मौत के बाद पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने मंगलवार को ऐलान किया था कि दिल्ली पुलिस की सभी रैंक के सभी पुलिसकर्मियों की एक दिन की सैलरी तोमर के परिवार को प्रदान की जाएगी। उन्होंने बेसिक सैलरी नहीं , बल्कि सैलरी देने का ऐलान किया था। इस वक्त दिल्ली पुलिस में 80 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी हैं। नए भर्ती हुए कॉन्स्टेबल की मंथली सैलरी 24000 रुपये और एक दिन की सैलरी करीब 800 रुपये है। इस वक्त दिल्ली पुलिस में 50,000 से ज्यादा कॉन्स्टेबल हैं। इनकी एक दिन की सैलरी चार करोड़ रुपये से ज्यादा है।


27/12/2012 तूफान से थर्राया अमेरिका, सात की मौत
मैक्सिको की खाड़ी से ग्रेट लेक्स तक आए एक भीषण तूफान में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 2,000 से अधिक विमान उड़ान नहीं भर सके। तूफान, तेज हवाओं, हाड़ कंपा देने वाली ठंड और खराब मौसम के कारण सड़कों की बुरी हालत की वजह से लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई और वह क्रिसमस की छुट्टी मनाने के लिए यात्रा पर नहीं निकल सके। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा है कि बर्फ से ढकी सड़कों के कारण यात्रा करना खतरनाक हो सकता है और बर्फ का वजन तथा लगातार हिमपात से बिजली की लाइनें प्रभावित हो सकती हैं। पहले ही 200,000 से अधिक लोग अंधेरे में हैं क्योंकि बिजली नहीं है। मौसम सेवा ने न्यूयार्क से माइने तक 46 सेमी से अधिक बर्फ जमने का पूर्वानुमान जताया है। इलिनोइस के अल्बियोन में कल दोपहर तक 47 सेमी बर्फ दर्ज की जा चुकी है। पेन्सिलवानिया के कई भागों में आधा इंच बर्फ जमी हुई है।


27/12/2012 26/11 : भारत-पाक के बीच बनी सहमति
इस्लामाबाद ।। भारत और पाकिस्तान ने बुधवार को उस जुडिशल कमिशन के लिए विचारणीय मुद्दों को अंतिम रूप दे दिया जो मुंबई आतंकवादी हमले के सिलसिले में सबूत इकट्ठा करने भारत आ सकता है। पांच दिनों तक चली चर्चा के बाद दोनों पक्षों के बीच अंतिम सहमति बनी है। आधिकारिक सूत्रों ने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। उन्होंने बस इतना कहा कि दोनों पक्ष विचारणीय मुद्दों पर लंबे विचार-विमर्श के बाद एक समझौते पर पहुंचे। भारतीय पक्ष में कुछ चिंताएं बनी हुई थीं जिन्हें औपचारिक तौर पर पाक अधिकारियों को बताया गया। सूत्रों ने कहा कि कमिशन की यात्रा को अंतिम रूप देने में अभी थोड़ा और वक्त लगेगा। यात्रा के लिए सबसे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट से अनुमति लेनी होगी। इसके बाद पाकिस्तानी आतंकवाद निरोधक अदालत से अनुमति लेनी होगी जो मुंबई हमले में शामिल आरोपियों के खिलाफ सुनवाई कर रहा है।


27/12/2012 रेलवे में अधिक खिलाड़ियों की भर्ती हो
रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने यहां लंदन ओलिंपिक के रजत पदक विजेता सुशील कुमार और उड़नपरी पी टी उषा सहित कुछ चोटी के खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान रेलवे में और अधिक खिलाड़ियों को भर्ती करने की वकालत की। बंसल ने रेलवे से जुड़े खिलाड़ियों से बातचीत के दौरान कहा कि अधिक खिलाड़ियों के रेलवे से जुड़ने से न केवल संगठन बल्कि देश की प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा, �रेलवे देश में खेलों को बढ़ावा देने में हमेशा आगे रहा है और उसे संगठन में अधिक खिलाड़ियों विशेषकर युवा खिलाड़ियों को भर्ती करने के लिए प्रयास करने चाहिए ताकि देश के खेलों में अधिक योगदान दिया जा सके।

27/12/2012 महामना विचार मंच ने मनाई मालवीय जी की जयंती
नई दिल्ली। वरिष्ठ साहित्यकार व पूर्व सांसद डा. रत्नाकर पाण्डेय ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय ऐसे युग में अवतरित हुए जब देश विदेशी शासन की मार से त्रस्त था।


26/12/2012 सोमालिया में 3 साल से बंधक 5 भारतीय रिहा
मोगादिशु. सोमालिया में 3 साल से बंधक 5 भारतीयों सहित 22 लोगों को समुद्री लुटेरों से छुड़ा लिया गया है। यह जानकारी सोमालिया एक मंत्री ने सोमवार को दी। सोमालिया के अर्ध स्वायत्त क्षेत्र पुंटलैंड सरकार के अनुसार ये बंधक पनामा के एमवी आइसबर्ग-1 नामक जहाज पर सवार थे। इन्हें सुरक्षा बलों की कार्रवाई के बाद रिहा कराया गया है। पुंटलैंड बंदरगाह और समुद्री डाकुओं के खिलाफ कार्रवाई से संबंधित मंत्री सईद मोहम्मद रागे ने बताया कि रिहा कराए गए अन्य लोगों में यमन के आठ, पाकिस्तान के दो, घाना के चार, सूडान के दो और फिलीपींस का एक नागरिक शामिल है। इनका इलाज किया जा रहा है। रागे ने बताया कि इन्हें छुड़वाने के लिए कार्रवाई दो हफ्ते पहले शुरू की गई थी। संयुक्त राष्ट्र के समुद्री-डाकू निरोधी कार्यक्रम के प्रमुख एलन कोल ने बताया कि एमवी आइसबर्ग-1 उन जहाजों में से एक है जिन्हें समुद्री डाकुओं ने सबसे अधिक समय तक बंधक बनाकर रखा। शारीरिक प्रताड़ना: इन लोगों को दो साल नौ महीने बंधक बनाकर रखा गया। इस दौरान उन्हें शारीरिक यातनाएं दी गईं। ये लोग बीमार भी पड़ गए थे।


26/12/2012 क्रिसमस पर पोप की सीरिया में खूनखराबा खत्म करने की अपील
वेटिकन सिटी।। 16वें पोप बेनेडिक्ट ने क्रिसमस के मौके पर दिए अपने संदेश में हिंसाग्रस्त सीरिया में खूनखराबा खत्म करने की अपील की। उन्होंने सीरिया के लोगों के लिए प्रार्थना करते हुए कहा, 'सीरिया में खूनखराबा खत्म होना चाहिए। इसके साथ ही शरणार्थियों के लिए राहत सामाग्री की सहज आपूर्ति और राजनीतिक समाधान के लिए बातचीत सुनिश्चित होना चाहिए।' पोप ने कहा, 'दुनिया में एक उम्मीद है। यह बात है कि इस समय हालात काफी मुश्किल भरे हैं।' पोप के क्रिसमस संदेश को सुनने के लिए सेंट पीटर्स स्क्वॉयर पर 40 हजार लोग जमा थे।


26/12/2012 कोहरे में हुए 2 हादसे, 4 घायल
ग्रेटर नोएडा कासना कोतवाली एरिया के परीचौक पर सोमवार देर रात कोहरे के कारण हुए रोड एक्सिडेंट में एडीएम के बेटे, ड्राइवर व एक होमगार्ड घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है। जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के मॉडल टाउन में रहने वाले राकेश श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर आगरा से लौट रहे थे। राकेश मुजफ्फरनगर में एडीएम के पद पर तैनात हैं। जब वह परीचौक पर पहुंचे। उसी समय किसी अज्ञात वाहन ने इनकी कार में टक्कर मार दी।


25/12/2012 ..तो अमेरिका चीन पर परमाणु हमला कर देता!
भारत पर 1962 के चीन के हमले के 6 माह बाद अमेरिका ने दूसरा चीनी हमला होने पर चीन के खिलाफ परमाणु हथियारों के उपयोग पर विचार किया था, क्योंकि वह कम्युनिस्टों के हाथों भारत के पराजय को रोकने पर संकल्पबद्ध था। तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ. केनेडी ने 9 मई 1963 को अपने शीर्ष सैन्य सहयोगियों के साथ एक बैठक में साफतौर पर अपना संकल्प जताया था कि वे चीन को भारत को हराने नहीं देंगे। उनके रक्षामंत्री ने तो भारत के खिलाफ दूसरे हमले पर चीन के खिलाफ परमाणु हथियारों के उपयोग तक की बात की थी। ये रहस्योद्घाटन टेड विडमर और कैरोलीन केनेडी की किताब �लिसेनिंग इन : द सीक्रेट व्हाइट हाउस रिकॉर्डिंग्स ऑफ जॉन एफ केनेडी� में किए गए हैं। यह किताब हाल ही में जारी की गई है। इस किताब में केनेडी के हवाले से कहा गया है कि हम इसराइल और सऊदी अरब की रक्षा में आ रहे हैं। मैं समझता हूं कि हमें इस पर सोचना चाहिए ‍कि यह हमारे लिए वांछनीय है कि हम भारत को गारंटी दें कि हम वास्तव में ऐसा करेंगे। मैं नहीं समझता इसमें कोई शक है कि यह देश संकल्पबद्ध है कि हम चीनियों को भारत को परास्त करने की इजाजत नहीं देंगे।


25/12/2012 प्रिंस हैरी ने मारा तालिबान कमांडर
लंदन। ब्रिटेन की शाही राजगद्दी के तीसरे नंबर के दावेदार प्रिंस हैरी ने अक्टूबर में अफगानिस्तान में तैनाती के दौरान हवाई हमले में एक तालिबान कमांडर को मार गिराया। वह ब्रिटिश रॉयल एयरफोर्स के पायलट के रूप में वहां तैनात थे। डेली मेल के अनुसार, यह पहला मौका था, जब ब्रिटिश राजकुमार किसी हमलावर कार्रवाई में भाग ले रहे थे। उन्होंने अपाची हेलीकॉप्टर से को पायलट के रूप में हेलफायर मिसाइल दाग कर तालिबान कमांडर को मार गिराया था। हैरी ने फरवरी में ही अपाची हेलीकॉप्टर उड़ाने का प्रशिक्षण लिया था।


21/12/2012 74 लाख गाडि़यां, 5901 ट्रैफिक पुलिस
नई दिल्ली।। क्या दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस भी वीआईपी मूवमेंट के बोझ तले दबी है ? क्या 6000 पुलिस वाले उस शहर के ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए पर्याप्त हैं , जहां गाडि़यों की तादाद देश के तीन महानगरों की गाडि़यों की कुल तादाद से भी ज्यादा है और जहां हर दिन कोई न कोई रैली , जुलूस या धरना प्रदर्शन होता रहता है ? क्या महज चौराहों पर खड़े ट्रैफिक पुलिस वाले सब जगह नजर रखने और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को रोकने में सक्षम है ? अगर आंकड़ों के लिहाज से देखें , तो दिल्ली पुलिस में करीब 83000 पुलिसकर्मी तैनात हैं , जिनमें से महज 5,901 पुलिसकर्मी ही ट्रैफिक यूनिट में हैं , जबकि शहर में रजिस्टर्ड गाडि़यों की संख्या ही अब बढ़कर 74 लाख से ज्यादा हो चुकी है। इसके अलावा बाहरी राज्यों से रोज दिल्ली आने - जाने वाले वाहन अलग हैं। ऐसे में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को रोकना और उसी के साथ पीक आवर में लगने वाले जाम , वीआईपी मूवमेंट , जुलूस , रैली , धरने प्रदर्शन आदि से निपटना ट्रैफिक पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है।


21/12/2012 दक्षिण अफ्रीकी सैलानियों के लिए वीजा नियम आसान
दक्षिण अफ्रीकी सैलानियों और कारोबारी यात्रियों को भारत में प्रवेश करने में सहूलियत प्रदान करने के लिए यहां स्थित भारतीय आयोग ने कुछ वीजा प्रतिबंधों में ढील दी है।सैंडटन में भारतीय आयोग द्वारा आयोजित एक पर्यटन संगोष्ठी में भारतीय उच्चायुक्त वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि पहले यह रोक थी कि एक पर्यटक दो महीने के भीतर दो बार भारत की यात्रा नहीं कर सकता। यह रोक हटा दी गई है।


19/12/2012 आरबीआई करेगा नई मौद्रिक नीति का ऐलान
नई दिल्ली।। सरकार ने कहा है कि इकनॉमिक स्लोडाउन का सबसे बुरा टाइम बीत चुका है और महंगाई भी कम हो रही है। इस फाइनैंशल ईयर के दूसरे हाफ में ग्रोथ तेज होगी। इसके साथ ही सरकार ने आरबीआई से इकनॉमिक ग्रोथ तेज करने के लिए सपोर्ट मांगा, जो मंगलवार को क्रेडिट पॉलिसी रिव्यू करने जा रहा है। संसद में सरकार ने सोमवार को मिड ईयर इकनॉमिक रिव्यू पेश की। इसमें उसने कहा है कि इस फाइनैंशल ईयर में ग्रोथ 5.7-5.9 फीसदी रह सकती है। यह साल के पहले छह महीने की 5.4 फीसदी की ग्रोथ से ज्यादा है। इसका मतलब यह है कि सरकार सेकेंड हाफ में 6 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद कर रही है। इकनॉमिक रिव्यू के बहाने सरकार ने आरबीआई को पॉलिसी रेट में कटौती का संकेत दिया है। रिव्यू में कहा गया है, 'तेज ग्रोथ हासिल करने के लिए फिस्कल और मॉनिटरी पॉलिसी दोनों के सपोर्ट की जरूरत पड़ेगी। इससे इनवेस्टर्स का कॉन्फिडेंस भी बना रहेगा।'


19/12/2012 कर्मचारी सड़क पर, घंटों फंसे रहे लोग
नोएडा प्रमोशन में रिजर्वेशन के खिलाफ शहर में जारी आंदोलन के तीसरे दिन सरकारी डिपार्टमेंट्स के कर्मचारियों ने विधायक डॉ. महेश शर्मा का उनके आवास पर घेराव किया। जुलूस की शक्ल में पहुंचे सैकड़ों कर्मचारियों की वजह से कई सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। विधायक डॉ. महेश शर्मा को ज्ञापन सौंप कर्मचारियों ने बिल पास कराने में बीजेपी पर परोक्ष रूप से मदद करने का आरोप लगाया। डॉ. शर्मा ने इस मामले पर सोमवार को ही पार्टी आला कमान से बात करने का आश्वासन दिया। इसके बाद जुलूस की शक्ल में कर्मचारी वापस धरना स्थल सेक्टर- 6 स्थित नोएडा अथॉरिटी के मुख्य प्रशासनिक ऑफिस पर पहुंचे, जहां देर शाम तक विभिन्न सरकारी डिपार्टमेंटों के कर्मचारियों ने प्रमोशन में रिजर्वेशन को समाज के खिलाफ बताकर विरोध किया। सुबह 11.00 बजे : सेक्टर-6 स्थित अथॉरिटी ऑफिस से अथॉरिटी, बिजली समेत विभिन्न विभागों के करीब 1500 कर्मचारियों का जुलूस उद्योग मार्ग होते हुए सेक्टर-15ए पहुंचा।


19/12/2012 दिल्ली में डीजल कार बैन करने की सिफारिश
नई दिल्ली एनवायरनमेंट मसलों पर बनी सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमिटी चाहती है कि दिल्ली में डीजल गाड़ियों को बैन कर दिया जाए। मॉनिटरिंग कमिटी इप्का ने इसकी सिफारिश की है। लोकसभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी गई। प्रश्नकाल के दौरान पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन ने कहा कि इप्का ने 2012 की अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सीएनजी की वजह से हुआ फायदा इसलिए नहीं दिख रहा है क्योंकि दिल्ली में डीजल की गाड़ियां बढ़ गई हैं। डीजल गाड़ियां पेट्रोल से चलने वाली गाडि़यों के मुकाबले ज्यादा स्मोक पार्टिकल और नाइट्रोजन ऑक्साइड छोड़ती हैं जो पर्यावरण के लिए हानिकारक है। अपनी रिपोर्ट में इप्का ने कोर्ट से सिफारिश की है कि दिल्ली में डीजल कारों को बैन करने की जरूरत है। नटराजन ने कहा कि सरकार गाड़ियों से होने वाले पल्यूशन को रोकने के लिए कई कदम उठा रही है।


19/12/2012 नए नियम ले पीएफ में जमा होगी ज्यादा रकम, पर घटेगी टेक होम सैलरी
नई दिल्ली।। एंप्लॉयी प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (ईपीएफओ) का हालिया सर्कुलर लाखों लोगों के घरेलू बजट में उथल-पुथल मचा सकता है। इसके मुताबिक, पीएफ में जमा की जाने वाली रकम में कुछ और भत्तों को भी शामिल करने की बात है। पहली नजर में यह एंप्लॉयीज के लिए यह बेहतर जान पड़ता है, क्योंकि इससे हर महीने उनके खाते में ज्यादा पीएफ की रकम जमा हो सकेगी। हालांकि, एंप्लॉयर्स इसमें बढ़ोतरी नहीं चाहेंगे, क्योंकि इससे उनका खर्च बढ़ जाएगा। इस सर्कुलर के लागू होने की सूरत में कंपनियां अपनी सैलरी के स्ट्रक्चर में फेरबदल कर सकती हैं, ताकि उनके कॉस्ट टु कंपनी खर्च में बढ़ोतरी नहीं हो। इकनॉमिक टाइम्स के अनुमान के मुताबिक, अगर यह सर्कुलर लागू हो जाता है तो टेक होम सैलरी में 6-8 फीसदी की गिरावट हो सकती है।


14/12/2012 बिहार में नहीं बन पायेंगी ऊंची इमारतें
राज्य में राजधानी सहित सभी शहरों में 11 मीटर या करीब चार मंजिल से ऊंची इमारतें अब नहीं बनेंगी। ऐसी इमारतों के निर्माण पर रोक लगा दी गई है। नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव एस सिद्घार्थ ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिये हैं। इसके अतिरिक्त नियमों के विपरीत बनने वाली ऊंची इमारतों को मंजूरी देनेवाले वास्तुकारों पर भी कार्रवाई की जायेगी। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है। इस संबंध में नगर आयुक्तों और नगर कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। विधानसभा में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आश्वासन के तहत यह निर्णय लिया गया है।


14/12/2012 रेलवे भर्ती: 2226 रिक्त पदों पर वेकेंसी
देवघर: रेलवे भर्ती सेल दीघाघाट पटना के 2226 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है.


14/12/2012 कश्मीर में बर्फबारी, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद
श्रीनगर।। कश्मीर घाटी में शुक्रवार को श्रीनगर समेत अनेक स्थानों में ताजा हिमपात हुआ। हिमपात के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है।


14/12/2012 कांग्रेस की महारैली 28 को
जयपुर। राज्य में अगले साल होने वाले होने वाले चुनाव से पहले जयपुर शहर में प्रदेश कांग्रेस एक बड़ी सभा का आयोजन करने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस महासभा को दिल्ली की रैली से भी बड़ा बनाने की तैयारी है। इस बारे में पदाघिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं। महासभा का पूरा जिम्मा जयपुर शहर कांग्रेस को सौंपा गया है। शहर कांग्रेस के पदाघिकारियों ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है। कांग्रेस के स्थापना दिवस 28 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली इस महासभा में सरकार के चार सालों का गुणगान और बचे हुए एक साल में किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की जानी है। सवा लाख लोगों का टारगेट प्रदेश कांग्रेस की इस महासभा में जयपुर और अन्य जिलों की कांग्रेस कमेटियों के साथ ही,पीसीसी,एआईसीसी और अन्य कांग्रेसी नेताओं को शामिल होना है। महासभा में प्रदेश भर से करीब सवा लाख से भी ज्यादा कार्यकर्ताओं के आने का टारगेट किया गया है। इस महासभा में जयपुर शहर और जयपुर देहात से ही पं्रदह हजार कार्यकर्ताओं को लाने का टारगेट है।


13/12/2012 गुटखा बनाने और बेचने पर बैन लगे
नई दिल्ली।। प्लास्टिक पाउच में गुटखा बैन मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन दाखिल कर तमाम तरह के गुटखा बेचने और उसके मैन्यूफैक्चरिंग पर बैन करने की गुहार लगाई गई है।


10/12/2012 दिल्�ली: हिमाचल हाउस भीषण आग, एक गार्ड की मौत
कनाट प्लेस के समीप कस्तूरबा गांधी मार्ग पर हिमाचल हाउस की बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग में एक सुरक्षा गार्ड मारा गया। इस इमारत में कई वाणिज्यिक संस्थानों के कार्यालय हैं। आग सुबह करीब छह बजकर 20 मिनट पर कस्तूरबा गांधी मार्ग पर 50 मीटर उंची 15 मंजिला इमारत हिमालय हाउस में लगी। आग को बुझाने के लिए 32 दमकल गाडि़यों को भेजा गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक एके शर्मा ने बताया, 'इमारत से सुरक्षा गार्ड का शव निकाल लिया गया है। वह संभवत: आग लगने के समय सो रहा था और इमारत से बाहर नहीं निकल सका। दो गार्डो को सुरक्षित निकाल लिया गया।' मारे गए सुरक्षा गार्ड की पहचान 52 वर्षीय जय भगवान के रूप में की गयी है। उसका शव आठवें तल से बरामद किया गया है। एक अन्य सुरक्षा गार्ड शिव कुमार को छठे तल से जबकि राज कुमार को 11वें तल से निकाला गया। शर्मा ने बताया कि इमारत में 12 दमकल प्रणालियां हैं लेकिन हमें पक्का पता नहीं है कि वे काम कर रही थीं या नहीं।


07/12/2012 बाल विवाह के खिलाफ खड़ी हुई मां-बेटी
जोधपुर। मेरे पैदा होते ही पिता ने मुझे और मां को घर से निकाल दिया। अब इतने सालों बाद वे मुझे लेने आए हैं और किसी नि:शक्त और उम्र में कई साल बड़े व्यक्ति से जबरन शादी कराना चाहते हैं। अब मैं अपनी मां की मर्जी के बिना कहीं शादी नहीं करूंगी। यह कहकर 12 वर्ष की समा अपनी मां सीता देवी से लिपट कर सुबक पड़ी। मां सीता देवी अपनी फरियाद लेकर यहां कलक्टे्रट आई थी। एडीएम ब्रजेश चंदेलिया ने इस मामले में लूणी थाने को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। गुढ़ा विश्नोई निवासी सीता देवी बताती है कि उसके पति लूणी निवासी पपाराम ने बेटी जन्म के बाद ही उसे और बेटी को लेकर पीहर भेज दिया। तब से आज तक उसने ही मेहनत मजदूरी कर बच्चों का भरण पोषण किया है। जब बेटी 12 साल की हुई तो अब उसका पति और भाई दोनों मिलकर बेटी की शादी जबरदस्ती कहीं और कर देना चाहते हैं।