ads

14/03/2013 गूगल पर 38 करोड़ रुपये का जुर्माना
एजेंसी ॥ न्यू यॉर्क : गूगल की विवादित स्ट्रीट व्यू सर्विस के लिए अमेरिका में उस पर 70 लाख डॉलर (38 करोड़ रुपये से ज्यादा) का जुर्माना लगाया गया है। कंपनी भी जुर्माना देने पर राजी हो गई है। गूगल पर आरोप है कि उसने चोरी-छिपे और लोगों की प्राइवेसी का ख्याल किए बिना कई तरह की जानकारियां जुटाईं। गूगल स्ट्रीट व्यू सर्विस के तहत कैमरे और कई तरह की मशीनों से लैस कंपनी की कारें सड़कों पर दौड़ती हैं और इलाके की मैपिंग, जगहों की स्थिति आदि के बारे में जानकारियां जुटाती हैं। इसे लेकर कई देशों ने आपत्ति जताई थी। गूगल ने जुर्माना देने के साथ-साथ डेटा प्राइवेसी के मुद्दे पर अपने कर्मचारियों को और ज्यादा ट्रेनिंग देने की बात कही है।


14/03/2013 स्पीलबर्ग के सम्मान समारोह में उमड़ा बॉलीवुड
भारतीय उद्योगपति अनिल अम्बानी और उनकी पत्नी टीना अम्बानी द्वारा हॉलीवुड फिल्मकार स्टीवन स्पीलबर्ग के सम्मान में आयोजित दावत में महानायक अमिताभ बच्चन, कमल हासन, ऋषि कपूर सहित बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की।


14/03/2013 और महंगा होगा रेल का सफर!
नयी दिल्ली : रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने आज कारपोरेट-सामाजिक जिम्मेदारी के तहत रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को विकसित करने के लिए कंपनियों को आंमत्रित किया और साथ ही रेल बजट में किसी राज्य के साथ भेदभाव के आरोपों को खारिज किया. वहीं दूसरी ओर उन्होंने टिकट बुक कराने और कैंसिल कराने पर लग रहे सरचार्ज में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों वाले रेलवे के संतुलित विकास के लिए ऎसा किया जाना जरूरी है. अगर ऐसा होता है तो रेल में सफर करना और महंगा हो जाएगा. बंसल ने लोकसभा में वर्ष 2013-14 के रेल बजट पर हुई चर्चा का उत्तर देते हुए यह बातें कहीं. रेल मंत्री के भाषण के दौरान भाजपा, जदयू, शिवसेना, बीजद अन्ना द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस वामदलों के सदस्यों ने रेल बजट में उनके क्षेत्रों की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाते हुए सदन से वाकआउट किया. रेल मंत्री के उत्तर के बाद सदन ने वर्ष 2013-14 के लिए रेलवे की अनुदान मांगे और 2012-13 एवं 2010-11 के लिए अनुदानों की अतिरिक्त मांगों तथा इससे जुडे विनियोग विधेयकों को अपनी मंजूरी दे दी


14/03/2013 रमा खलखो ने थामा कांग्रेस का हाथ
रांची : रांची की महापौर रमा खलखो झारखंड जनाधिकार पार्टी छोडकर यहां निगम चुनाव के मौके पर आज नई दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हो गयीं. कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि रमा खलखो ने आज नई दिल्ली में झारखंड के कांग्रेस प्रभारी शकील अहमद की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. खलखो ने रांची नगर निगम का चुनाव झारखंड जनाधिकार पार्टी के बैनर तले जीता था. रांची नगर निगम और झारखंड के अन्य शहरी निकायों के चुनावों के कार्यक्रम की राज्य चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी है और आज से इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. कांग्रेस पार्टी में खलखो का स्वागत करते हुए शकील अहमद ने कहा कि ऐसी महिलाओं के कांग्रेस में आने से राज्य में पार्टी मजबूत होगी. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कुमार बलमुचू और रांची के कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोतकांत सहाय भी उपस्थित थे.


14/03/2013 अप्रैल में फिर महंगी होंगी कारें
नई दिल्ली। कार निर्माताओं ने एक बार फिर कीमतें बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। होंडा कार इंडिया लिमिटेड (एचसीआइएल) ने एक अप्रैल से कार की कीमतों में दो फीसद इजाफा करने की घोषणा की है। एक अप्रैल से नई कीमतें प्रभावी होंगी। लागत में इजाफा, अनुपालन मानकों में बदलाव और माल भाड़े में वृद्धि के चलते कीमतें बढ़ानी पड़ रही हैं। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई मोटर्स ने भी जल्दी ही दामों में वृद्धि करने की बात कही है। ज्यादातर कंपनियों ने जनवरी में ही दाम बढ़ाए थे। होंडा के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में ब्योरा बाद में दिया जाएगा। देश की दिग्गज कार कंपनी मारुति सुजुकी के एक अधिकारी ने बताया कि अनुपालन मानकों में किए गए बदलावों के असर का अध्ययन किया जाएगा। उन्होंने कीमतों में इजाफे के बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।


13/03/2013 वैन ट्रक से टकराई, एक ही परिवार को पांच लोगों की मौत
राजस्थान के दौसा जिले में एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गये. दौसा जिले के सिकराय के निकट मंगलवार को तेज रफ्तार से जा रही एक वैन अनियंत्रित होकर वहां खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में एक ही परिवार के दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गये. पुलिस सूत्रों के अनुसार परिवार के सदस्य वैन खरीदने की खुशी में महेंदीपुर बालाजी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे और उसी समय यह हादसा हुआ. हादसे में अनिता देवी, दीपांशु, भावना, हरवती देवी और खेम सिंह की मौत हो गई. घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


05/03/2013 नाइजीरिया में अपह्रत तीन नाविक रिहा
लंदन: नाइजीरिया में पिछले महीने समुद्री डाकुओ द्वारा अगवा किए गए तीन विदेशी नाविकों को रिहा कर दिया गया है। नाइजीरिया के दक्षिणी तट पर ब्रिटेन के एक जहाज से गत सात फरवरी को सशस्त्रों समुद्री डाकुओ ने इन तीनों नाविको का अपहरण कर लिया था। इनमें से दो नाविक रूस और एक नाविक रोमानिया का नागरिक है। जहाज के आपरेटर ने कल बताया कि इन तीनो नाविको को रिहा कर दिया गया है और वे सही सलामत हैं। उल्लेखनीय है कि नाइजीरिया में समुद्री डाकू तेल टैंकरो और जहाजों का निशाना बनाते रहते हैं।


12/03/2013 जापान ने किया �अखंड चीन� नीति का उल्लंघन
बीजिंग: द्वीप संबंधित विवाद के बीच चीन ने जापान की ओर से अपने एक कार्यक्रम में ताइवानी अधिकारियों को आमंत्रित करने के कदम का विरोध करते हुए कहा है कि तोक्यो ने �अखंड चीन� (वन चाइना) नीति का उल्लंघन किया है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एक बयान में कहा, �जापान के कदम को लेकर हमने कड़ा विरोध दर्ज कराया है और हम उसके इस कदम से पूरी तरह असंतुष्ट हैं।


12/03/2013 पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राम सिंह की मौत राज
नई दिल्�ली। निर्भया सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी राम सिंह की आत्महत्या को लेकर विवाद बढ़ गया है। रामसिंह के वकील और परिवार हत्�या का संदेह जता रहे हैं। जिसके बाद, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा है कि इसकी मजिस्ट्रेट जांच होगी। इसके अलावा उसके शव का पोस्टमार्टम भी कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मजिस्ट्रेट जांच के बाद सच्चाई सबके सामने होगी। उधर, आज राम सिंह का पोस्टमार्टम एम्स अस्पताल की मॉर्चरी में मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जाएगा। इससे पहले दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में सोमवार को ही उसका पोस्टमार्टम कराने की जानकारी दी गई थी। जेल प्रशासन द्वारा राम सिंह की मौत से संबंधित जरूरी कागजात न मुहैया कराने के कारण पोस्टमार्टम को मंगलवार तक के लिए टाल दिया गया।


11/03/2013 8 साल का दुल्हा, 61 साल की दुल्हन
लंदन। दक्षिण अफ्रीका के श्वान में एक अनोखी शादी हुई। आठ साल के बच्चे की 61 साल की महिला से शादी कराई गई। दुल्हन के पहले से पांच बच्चे हैं जो सभी उसके नए दूल्हे से बड़े हैं। स्कूली बच्चे सानेले मैसिलेला और पांच बच्चों की मां हेलेन शाबानगू ने 100 मेहमानों के सामने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई और चुंबन भी लिया। शादी के बाद छात्र मैसिलेला ने दावा किया कि उसके पूर्वजों ने उसे यह शादी करने के लिए कहा था। हालांकि इस शादी के बाद दूल्हे या दुल्हन ने विवाह प्रमाणपत्र नहीं लिया और न ही वे एक साथ रहेंगे। दूल्हे के परिजनों का कहना है कि यह शादी केवल परंपरा के तौर पर की गई थी और इसका कोई कानूनी आधार नहीं है।


11/03/2013 हरभजन सिंह बने पुलिस अफसर!
बरनाला। पंजाब सरकार ने अनेक खिलाडियों को खेल कोटे का लाभ दिया है। शायद उसी क्रम में भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को भी अब पंजाब पुलिस में एसएसपी बना दिया हो! नहीं। ऎसा हुआ नहीं है। बताते हैं कि हरभजन ने ब्लॉग पर अपनी एक तस्वीर डाली जिसमें वह एक पुलिस अधिकारी दिख रहे हैं। तत्काल ही यह खबर आग की तरह फैल गई कि उन्हें पंजाब सरकार ने एसएसपी बना दिया है। लेकिन, टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार मीडिया के सवाल पूछने पर हरभजन ने बताया, ये तो मजाक था। ये तस्वीर उनकी एक फिल्म में पुलिस अधिकारी के रोल की है।


09/03/2013 16 गोली लगने पर भी जिंदा है...
मास्को: रूस के वोलगोग्राद शहर में एक व्यवसायी के शरीर में 16 गोली लगने के बावजूद उसकी जान बच गई। इस व्यक्ति की कार पर राइफल से हमला किया गया था। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक यह जानकारी क्षेत्रीय जांचकर्ताओं ने दी। इनवेस्टिगेटिव कमिटि की प्रवक्ता नातल्या कुनित्सकाया ने बताया कि इस व्यक्ति पर कालासनिकोव राइफल से एक अज्ञात हमलावर ने गुरुवार शाम उस वक्त गोली चलाई जब वह शहर के जेरजिनस्क जिले मेंअपनी टोयोटा कार चला रहा था। उन्होंने कहा, ��पीड़ित को 16 गोली लगी थी, ज्यादातर गोली शरीर के बाएं हिस्से में लगी थी। उसके दोस्त उसे अस्पताल ले गए।�� मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


01/02/2013 हर महीने 40-50 पैसे प्रति लीटर बढ़ेगा डीजल का दामः मोइली
डीजल की बिक्री पर सरकारी तेल कंपनियों को हो रहे घाटे की भरपाई के लिए इसकी कीमतें हर माह 40 से 50 पैसे प्रति लीटर बढायी जाएंगी. देश में पेट्रोलियम ईंधनों में सबसे ज्यादा खपत डीजल की ही होती है. पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने कहा, �आगे किसी अन्य आदेश तक तेल विपणन कंपनियां डीजल के दामों में हर माह 40-50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर सकती हैं.� गौरतलब है कि सरकार ने डीजल की कीमतों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने का निर्णय 17 जनवरी को ही ले लिया था. इस निर्णय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां डीजल की कीमतों में तब तक प्रतिमाह थोड़ी-थोड़ी वृद्धि करने की छूट दी गयी है जब तक कि उनका घाटा पूरा न हो जाए. फिलहाल डीजल पर उन्हें आयात मूल्य के हिसाब से 10.80 रुपए प्रति लीटर का घाटा हो रहा है. तेल कंपनियों ने 17 जनवरी को प्रति लीटर डीलर में 45 पैसे की बढ़ोतरी की थी. दिल्ली में इस समय डीजल का भाव 47.65 रुपये प्रति लीटर हो गया था. इसके साथ ही थोक ग्राहकों के लिए मूल्य वृद्धि दस रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हो गयी है.


31/01/2013 मुंबई यूनिवर्सिटी की किताब में नफरत का 'पाकिस्तानी पाठ'
ठाणे।। 'भारत ऐसा देश है, जहां पर ह्यूमन राइट्स की स्थिति ठीक नहीं है ...भारतीय सेना और पुलिस जाति-धर्म के आधार पर भेदभाव करती है।' यह सबकुछ पाकिस्तान के किसी मदरसे में नहीं, बल्कि मुंबई यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जा रहा है। यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रैजुएट कोर्स के फाउंडेशन कोर्स-2 में पढ़ाई जा रही एक किताब में यह कॉन्टेंट मौजूद है। हैरान हो गए ना आप? लेकिन यह सच है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह कॉन्टेंट पाकिस्तान की डिफेंस वेबसाइट से कॉपी किया गया है।


30/01/2013 गडकरी के खिलाफ रची गई साजिशः एम जी वैद्य
बीजेपी की अंदरुनी कलह एक बार फिर सामने आ गई है. आरएसएस के चिंतक एमजी वैद्य ने अपने ब्लॉग में इसका खुलासा किया है. एमजी वैद्य ने आशंका जाहिर की है कि गडकरी का अध्यक्ष पद छोड़ना बीजेपी के कुछ नेताओं की साजिश का नतीजा था. कुछ अनुमानों के आधार पर एमजी वैद्य ने लिखा है कि बीजेपी के कुछ नेता नहीं चाहते थे कि गडकरी को फिर अध्यक्ष बनाया जाए, जिसके चलते बीजेपी के उन नेताओं ने सरकार के साथ मिलकर पूर्ति ग्रुप के ऊपर इनकम टैक्स रेड की साजिश रची. एमजी वैद्य पूछते हैं कि आखिर इनकम टैक्स की रेड उस वक्त ही क्यों डाली गई जबकि बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव करीब था. उन्होंने जेठमलानी, यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा पर आरोप लगाया कि गडकरी पर दोषसिद्ध होने से पहले इन लोगों ने उन्हें दोषी करार दे दिया.


29/01/2013 एक हफ्ते में 80 लोगों की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर कबाइली क्षेत्र में तालिबान और सरकार समर्थक आतंकी समूह के बीच ताजा लड़ाई में छह आतंकी मारे गए। पिछले हफ्ते से जारी झड़पों में मरने वाली की संख्या 80 तक जा पहंुची है। खैबर एजेंसी के मैदान इलाके में झड़पों में चार अन्य घायल हुए। पिछले हफ्ते कम से कम 30 तालिबान लड़ाके और अंसार उल इस्लाम के 23 सदस्य मारे गए थे।


29/01/2013 सोनिया को मांगनी पड़ी जस्टिस वर्मा से माफी!
कांग्रेस ने न्यायमूर्ति जेएस वर्मा की इस टिप्पणी पर चुप्पी साध ली कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनसे इस बात के लिए माफी मांगी कि उन्हें दुष्कर्म विरोधी कानून पर पार्टी के सुझाव देने के लिए आधी रात को जगाया गया. वर्मा की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने संक्षिप्त जवाब में कहा, �हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.� पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि पार्टी के लिए यह मुद्दा काफी अहम है लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि जवाब भेजने में ऐसी देरी क्यों हुयी. वर्मा ने कहा था, �आधी रात को कोई मेरे आवास पर आया, मुझे जगाया और व्यक्तिगत तौर पर (कांग्रेस पार्टी की राय) देनी चाही. लेकिन कैसे भी इस बारे में कांग्रेस अध्यक्ष को पता चल गया. उन्होंने अगले दिन खुद मुझे फोन किया और मुझसे माफी मांगी. मैंने उनसे कहा कि ऐसा न करें.

27/01/2013 राजेश खन्ना- जसपाल भट्टी को मरणोपरांत मिला पद्म भूषण
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने साहित्य, कला, खेल और विज्ञान में उत्कृष्ट योगदान के लिए देश से सर्वसम्मानित पुरस्कारों का अनुमोदन किया। जिनमें 4 पद्म विभूषण, 24 पद्म भूषण और 80 पद्मश्री पुरस्कारों को लोगों को बांटा गया। जिनकी लिस्ट निम्नलिखित है। 4 पद्म विभूषण: ओडिशा के रघुनाथ महापात्रा, दिल्ली के एस. हैदर रजा, विज्ञान एवं अभियांत्रिकी क्षेत्र से उत्तर प्रदेश के प्रो. यशपाल, कर्नाटक के प्रो. रोद्दाम नरसिम्हा।


25/01/2013 बसों और मिनी बसों के ड्राइवरों पर सख्ती
दिल्ली सचिवालय : किराये पर ली गईं बस और मिनी बसों के ड्राइवरों की लापरवाही के कारण लगातार हो रहीं स्कूली बच्चों की मौत व घायल होने की घटनाओं के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने ड्राइवरों और बसें और मिनी बसों के लिए नई कड़ी गाइडलाइंस जारी की हैं। दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर रमाकांत गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब केवल वे ही ड्राइवर बसें चला सकेंगे जिनके पास ड्राइविंग का पांच साल से ज्यादा का अनुभव है। अगर किसी भी ड्राइवर का ओवरटेकिंग , रेड लाइट जंपिंग व पार्किंग नियमों के कारण दो बार से ज्यादा चालान कटा होगा तो उसे ये बसें चलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।


25/01/2013 गृह मंत्री के बयान का विरोध
परी चौक : आरएसएस कैंपों में आतंकी गतिविधि चलाने के केंद्रीय गृह मंत्री के बयान के विरोध में गुरुवार को बीजेपी ने परी चौक पर प्रदर्शन किया। बीजेपी नेताओं ने कहा है कि जब तक ऐसा कहने वाले लोग सारे देश से माफी नहीं मांगते, उनका विरोध जारी रहेगा। इस दौरान परी चौक पर लंबा जाम लग गया, जिसके चलते लोग परेशान रहे। बीजेपी नेताओं के हटने के बाद ट्रैफिक चालू हो सका। जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी रही। पार्टी जिलाध्यक्ष ठाकुर हरीश सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री व कांग्रेस नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को आतंकवादी बताने वाले गृह मंत्री को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इस मौके पर बिजेंद्र भाटी, किशन लाल परासर, अश्वनी शर्मा, विजय, सतीश गुलिया, सुभाष भाटी, अतुल शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं, कार्यक्रम के अंत में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरीश द्विवेदी भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे।


25/01/2013 हेडली को भारत को सौंप सकता है अमेरिका...
अमेरिका के एक संघीय अधिकारी ने कहा है कि यदि मुम्बई हमलों का दोषी डेविड हेडली सरकारी पक्ष के साथ अपने समझौते से मुकरता है तो लश्कर ए तैयबा के इस पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी को अब भी भारत को सौंपे जाने की कुछ संभावना है। कार्यवाहक अमेरिकी अटॉर्नी गैरी एस शैपिरो ने कहा कि यदि हेडली भविष्य की किसी जांच में अमेरिका सरकार या किसी विदेशी सरकार का सहयोग नहीं करता है और वह अपने वायदे से मुकरता है तो यह अपराध कबूल करते समय अमेरिका सरकार के साथ उसके द्वारा किए गए समझौते का उल्लंघन होगा।


25/01/2013 पाकिस्तान में सिख व्यापारी का अपहरण
उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में पेशावर शहर के बाहरी इलाके में अल्पसंख्यक सिख समुदाय के एक सदस्य को अगवा कर लिया गया है। मीडिया खबरों के मुताबिक, सोमवार की रात पेशावर के उपनगर कैदाबाद में रणबीरसिंह अपने घर के बाहर खड़े थे, उसी दौरान अज्ञात बंदूकधारी उन्हें कार से जबरदस्ती ले गए। बताया जा रहा है कि सिंह एक कारोबारी हैं और पेशावर के करखानों बाजार में उनकी एक दुकान है। अपहरण की अब तक किसी भी गुट ने जिम्मेदारी नहीं ली है।


25/01/2013 लोहिया गांवों में सबसे पहले बटेंगे लैपटॉप
कैबिनेट की हरी झंडी मिलने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बारहवीं पास विद्यार्थियों को लैपटॉप बांटने की कवायद तेज कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, शासनादेश जारी करने के साथ ही फरवरी में करीब 25 हजार विद्यार्थियों को लैपटॉप बांटने की तैयारी है। आपूर्ति करने वाली कंपनी से तत्काल इतने लैपटॉप तैयार रखने को कहा गया है। पहले चरण में डॉ. राम मनोहर लोहिया ग्राम विकास योजना के तहत चयनित गांवों के विद्यार्थियों के बीच लैपटॉप बांटने की योजना है।


24/01/2013 26 और 29 को बंद रहेंगे कई मेट्रो स्टेशन
नईदिल्ली।। गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के लिए किए जाने वाले सुरक्षा इंतजामों की वजह से 26 और 29 जनवरी को मेट्रो की लाइन 2, 3, 4 और 6 के 9 मेट्रो स्टेशन कुछ घंटों के लिए बंद रहेंगे। इनमें राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालय जैसे बिजी इंटरचेंज स्टेशन भी शामिल हैं। इन दोनों स्टेशनों पर ट्रेनें तो रुकेंगी और लोग लाइन चेंज भी कर पाएंगे, लेकिन स्टेशन के एंट्री एग्जिट गेट बंद रहेंगे। बाकी के स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी। जिन स्टेशनों पर एंट्री एग्जिट गेट बंद रहेंगे, उन स्टेशनों के लिए दूसरे स्टेशनों से टोकन भी नहीं दिए जाएंगे। इसके अलावा 25 जनवरी की दोपहर 2 बजे से 26 जनवरी की दोपहर 2 बजे तक सभी मेट्रो स्टेशनों के पार्किंग लॉट्स भी बंद रहेंगे।


24/01/2013 30 को जेवर टोल प्लाजा जाम करने की चेतावनी
जेवर टोल प्लाजा पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर बीजेपी ने 30 को टोल प्लाजा जाम करने की चेतावनी दी है। बीजेपी एमएलए डॉ. महेश शर्मा व जिलाध्यक्ष ठाकुर हरीश सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता बुधवार को एसएसपी से मिले। इस दौरान नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर दो दिन के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा गया तो वह 30 जनवरी को जेवर टोल प्लाजा पर जाम लगा देंगे। ठाकुर हरीश सिंह ने बताया कि 20 जनवरी को बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ जेवर टोल प्लाजा पर टोल कर्मचारियों ने मारपीट की थी। इस मामले में जेवर कोतवाली में अज्ञात टोल कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। डॉ. महेश शर्मा ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ एक्शन न होने पर 30 जनवरी को जेवर टोल प्लाजा बंद कर जाम लगा दिया जाएगा। इस मौके पर जेवर ब्लॉक प्रमुख कमल शर्मा, पंकज कौशिक, संजीव शर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, गणपत सूबेदार, डॉ. चंदर सिंह, सतीश गुलिया आदि नेता मौजूद थे।


24/01/2013 डेविड हेडली का प्रत्यर्पण नहीं, भारत निराश
भारत ने अमेरिका की ओर से लश्कर ए तैयबा आतंकी डेविड हेडली को प्रत्यर्पित करने से इनकार करने पर निराशा व्यक्त की है, साथ ही मुंबई पर 26/11 आतंकी हमले में उसकी भूमिका के लिए उसे यहां लाने की अपनी मांग को आगे जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने पाकिस्तान को भी सख्त संदेश देते हुए कहा कि मुम्बई हमले के मामले को तब तक बंद नहीं किया जा सकता है जब तक कि लश्कर ए तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद समेत सभी हमलावरों को न्याय के कटघरे में खड़ा नहीं किया जाता है।


24/01/2013 इराक में मस्जिद में धमाका, 42 की मौत
उत्तर इराक की एक शिया मस्जिद में हुए आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। सुरक्षा एवं चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट बगदाद से 175 किलोमीटर उत्तर में तुज खुरमाटू स्थित मस्जिद सैयदा अल सुहादा में विस्फोट हुआ। विस्फोट में 42 लोगों के मारे जाने और 75 के घायल होने की पुष्टि की गई है। विस्फोट एक नेता के रिश्तेदार के जनाजे में शामिल होने के लिए एकत्र लोगों को निशाना बनाकर किया गया था। बीते छह महीनों के दौरान यह सबसे भीषण हमला था। राजनीतिक संकट से जूझ इराक की स्थिति को और गंभीर बना सकता है।


24/02/2013 कॉन्स्टेबल की संदिग्ध हालत में मौत
मंगोलपुरी।। उत्तर - पश्चिम दिल्ली के पीतमपुरा में दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मौत की वजह की जानकारी के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। मंगलवार रात में पीतमपुरा पुलिस लाइंस में कॉन्स्टेबल जोगेंद्र सिंह (45) अचानक बेहोश हो गए।


23/01/2013 संयुक्त राष्ट्र में फिर भिड़े भारत-पाक
संयुक्त राष्ट्र। जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह की प्रासंगिकता को लेकर भारत-पाक की सुरक्षा परिषद में तीखी बहस हुई। भारत ने कहा समूह की जगह 1971 के शिमला समझौते ने ले ली है जबकि इस्लामाबाद ने जोर दिया कि बल की अभी भी भूमिका है। संरा के 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद का पाक फिलहाल अध्यक्ष है और उसने शांतिरक्षण पर चर्चा का आयोजन किया जिसमें यह बहस हुई। पाकिस्तान का तर्क

23/01/2013 गौतम बुध विश्वविद्यालय के प्राध्यापक अपने को नियमित करने की मांग को लेकर हड़ताल पर
गौतम बुध विश्वविद्यालय के प्राध्यापक अपने को नियमित करने की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं प्राध्यापकों का कहना है की जब उन्हें इस शर्त पर नौकरी पर रखा गया था की उन्हें नियमित कर दिया जायेगा लेकिन अभी तक वो नियमित नहीं किये गएँ हैं। प्राध्यापकों ने आज काम का बहिस्कार कर स्ट्राइक कर दिया