08/05/2013 सेंसेक्स 20,000 के और करीब पहुंचा ग्लोबल बाजार से भारत की ओर चली तेजी की बयार ने मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स को भी झूमने का अच्छा मौका दिया। एफएमसीजी, रियल्टी, ऑटोमोबाइल और बैंक शेयरों की जोरदार लिवाली के दम पर बॉम्बे शेयर बाजार का सेंसेक्स 215.31 अंक और उछल कर पिछले तीन माह के उच्चतम स्तर 19,888.95 अंक पर बंद हुआ। इसके साथ ही सेंसेक्स एक बार फिर 20,000 के जादुई स्तर के काफी करीब आ गया है।
|
08/05/2013 एनएसई निफ्टी फिर 6,000 अंक के पार ग्लोबल मार्केट - अमेरिका में रोजगार सृजन के बेहतरीन आंकड़े आने से कई प्रमुख इंडेक्स पांच साल के उच्च स्तर पर पहुंच गए। जापान का निक्केई 3.7% और एमएससीआई ग्लोबल इंडेक्स 0.3% की तेजी के साथ बंद हुआ, जो कि इनका जून, 2008 के बाद का उच्चतम स्तर था।
|
08/05/2013 राहुल गांधी का दौरा: ऐसे होती है युवराज की आगवानी, तस्वीरों में देखिए पूरी तैयारी पंचकूला. राहुल गांधी के बुधवार को पंचकूला दौरे को लेकर तैयारियों की अंतिम समीक्षा के लिए मंगलवार शाम हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इंद्रधनुष ऑडिटोरियम का दौरा किया। मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष फूलचंद मुलाना, मंत्री रणदीप सुरजेवाला, विधायक डीके बंसल और कॉन्फेड के चेयरमैन बजरंग दास गर्ग भी थे।
|
08/05/2013 भाजपा दिल्ली प्रदेष अध्यक्ष ने धरना पर बैठे सिख प्रदर्षनकारियों से मिलकर पूर्ण समर्थन और एकजुटता व्यक्त की नई दिल्ली, 5 मई: भाजपा दिल्ली प्रदेष, 1984 के सिख विरोधी दंगा के पीड़ितों के लिए न्याय दिलाने हेतु सिखों के कंधे से कंधा मिलाकर चलती रही है और न्याय के लिए इस संघर्श में वह आगे भी पूरा समर्थन देगी क्योंकि पीड़ितों को कांग्रेस सरकार द्वारा मामलों की जांच में गड़बड़ी करने के कारण आज तक न्याय नहीं मिला।
|
08/05/2013 आपकी पृष्ठभूमि क्या है ? मैंने कैलिर्फोनिया में रहते हुए पेपल के इंजीनियरिंग डिपार्मेंट में उनके डेटा वेयर हाउसिंग ग्रुप के प्रमुख के रूप में कार्य किया । मैं 2004 में भारत वापस आ गई और अपनी जन्मभूमि के लिए काम करने शुरू कर दिया । शुरू में मैंने क्षेत्र की साफ-सफाई की ओर ध्यान दिया और मैंने एमसीडी कमिशनर श्री के एस मेहरा की जनहितैषी परामर्शदाता के रूप में काम किया । मैं हमारे अधिकारियों और उच्च स्तर पर बैठे राजनैतिक लोगों की सुस्ती देखकर निराश हो गई । मैंने यह निर्णय किया कि अगर मुझे काम करके दिखाने है तो मुझे स्थानीय निवासियों की ताकत का इस्तेमाल करना पडेगा।
|
08/05/2013 एक प्रयास श्रीमती सतविन्दर कौर सिरसा ने अप्रैल 2012 में हुए दिल्ली नगर निगम के चुनावों से पहले डमजतवेष् (डमंेनतंइसम त्मंस ज्पउम ठवनदक व्नजबवउम) पर काम करने के लिए एक शपथ पर हस्ताक्षर किए थे । वे 81 प्रतिशत वोट प्राप्त करके यह चुनाव जीती थीं । इतने अधिक वोट दिल्ली में हुए चुनावों में कभी किसी को नहीं मिले थे । श्रीमती सिरसा अपने वार्ड को दिल्ली का सबसे सुन्दर वार्ड बनाना चाहती हैं । वे अपने वार्ड में वो सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहती हैं जो जोर बाग, गोल्फ लिंक और वेस्टएंड आदि क्षेत्रों में उपलब्ध हैं। उनका यह स्वप्न है कि यह परिवर्तन केवल भौतिक परिवर्तन नहीं होना चाहिए बल्कि यह एक सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन होना चाहिए ।
|
08/05/2013 हमारा 103 क्या हैं वार्ड 103 दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के पश्चिमी ज़ोन में आता है। इस वार्ड में निम्नलिखित क्षेत्र आते हैं।
|
07/05/2013 जल्द ही साउथ एमसीडी के अफसरों का तबादला साउथ दिल्ली में बढ़ती अवैध इमारतों के पीछे बिल्डर , पुलिस और एमसीडी अफसरों की मिलीभगत पर रोक लगाने के लिए अब साउथ एमसीडी कड़ा कदम उठाने जा रही है। साउथ एमसीडी जल्द ही उन अफसरों का तबादला करने जा रही है , जो तीन साल या उससे ज्यादा लंबे समय से बिल्डिंग डिपार्टमेंट में ही तैनात हैं।
अगले कुछ महीनों के अंदर ही इन सभी के तबादले होंगे। साउथ एमसीडी की स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन राजेश गहलोत ने भी माना है कि अवैध इमारतों पर रोक लगाने के लिए ऐसा सख्त कदम उठाना जरूरी है। उनका कहना है कि इससे एमसीडी अफसरों और बिल्डरों का गठजोड़ टूटेगा और अवैध इमारतों के निर्माण पर रोक लगेगी। जो अवैध इमारतें बन चुकी हैं , उन्हें गिराने के लिए एमसीडी पहले से ही कार्रवाई करने में लगी हुई है।
|
07/05/2013 MCD उपचुनावःबीजेपी की जीत,कांग्रेस को करारा झटका एमसीडी के उपचुनाव में कांग्रेस की बड़ी हार हुई है... नांगलोई और यमुना विहार दोनों ही सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल कर कांग्रेस को करारा झटका दिया है... नांगलोई सीट पर पहली बार कांग्रेस को हार मिली है... नांगलाई में बीजेपी की रेणु शौकीन जीत गई हैं...वहीं यमुना विहार सीट से भी बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है. बीजेपी की आशा तायल ने कांग्रेस की सुशीला अग्रवाल को हरा दिया है. इस जीत के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह है....बेशक यह एमसीडी का उपचुनाव है, लेकिन आने वाले विधानसभा चुनावों के ठीक पहले ये परिणाम काफी अहम माने जा रहे हैं
|
07/05/2013 सज्जन के खिलाफ CBI करेगी अपील 1984 के सिख विरोधी दंगों के एक मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को बरी किये जाने के दिल्ली की एक अदालत के फैसले को सीबीआई दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती देगी.
सीबीआई के सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि एजेंसी मामले में दोषी ठहराये गये लोगों के लिए अदालत द्वारा सजा सुनाये जाने तक इंतजार कर सकती है. जिला और सत्र न्यायाधीश जे.आर. आर्यन ने 30 अप्रैल को सज्जन कुमार को 29 साल पुराने इस मामले में बरी कर दिया था, जिसमें उन पर दिल्ली छावनी इलाके में पांच सिखों को मारे वाली दंगाई भीड़ को उकसाने और हत्या के आरोप थे.....
|
06/05/2013 औद्योगिक हब बनने की दिशा में हिमाचल के बढ़ते कदम प्रदेश में अधिक से अधिक औद्योगिक निवेश को आमंत्रित करने के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार ने �निमंत्रण के माध्यम से उद्योग� का मंत्र अपनाया है, ताकि हिमाचल प्रदेश को देश का औद्योगिक हब बनाया जा सके। इसके अतिरिक्त देश के विभिन्न भागों में निवेशक सम्मेलन और रोड़ शो भी आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि अधिक निवेश आमंत्रित किया जा सके। राज्य सरकार प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अधोसंरचना विकास पर बल दे रही है। ऊना, सोलन और कांगड़ा जि+लों में अत्याधुनिक औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं और इस उद्देश्य के लिए इन जिलों में 500-500 बीघा भूमि चिन्हित कर ली गई है। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने विजन दस्तावेज और रोड़ मैप तैयार किया है। प्रदेश सरकार �फूड पार्क� स्थापित करने को भी प्रोत्साहन दे रही है।
|
29/03/2013 पुलिसकर्मी ने 4 को रौंदा, महिला की मौत नोएडा एक पुलिसकर्मी पर आरोप है कि उसने नशे में पैदल मंदिर जा रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों को कुचल दिया। हादसे में एक महिला की हॉस्पिटल लाते हुए मृत्यु हो गई। बाकी तीन को गंभीर हालत में नोएडा स्थित डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसे में बाल-बाल बचे नौ साल के बच्चे ने घर जाकर जब इस घटना की जानकारी दी तो हाहाकार मच गया। जान गंवाने वाली मीनू (35) प्रेग्नेंट थी।
|
29/03/2013 हमारी राजनीति से बीजेपी और कांग्रेस में खौफ: अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली।। दिल्ली में बिजली-पानी के कथित बेतुके बिल के खिलाफ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की भूख हड़ताल लगातार छठे दिन भी जारी रही। उन्होंने सुंदर नगरी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा हमारी जंग बिजली और पानी के बढ़े बिल के खिलाफ जारी रहेगी। हम हारने वालों में से नहीं हैं। केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मन से डर निकालकर बिजली बिल भरना बंद करें। उन्होंने कहा कि जब सचे दिले से दुआ निकलती है तो अपने आप घर-घर और हर दिल तक पहुंच जाती है। और मेरे दिल की आवाज कहती है कि एक न एक दिन देश जरूर बदलेगा।
|
28/03/2013 बिजली-पानी अनशन: छठे दिन बिगड़ी केजरीवाल की तबीयत आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के अनशन का आज छठा दिन है। दिल्ली में बढ़ते बिजली और पानी बिल के मुद्दे पर अनशन कर रहे अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी है। बताया जा रहा है कि अनशन के चलते केजरीवाल के शरीर में कीटोन का स्तर बढ़ गया है। केजरीवाल का वजन भी कम हुआ है। वहीं आम आदमी पार्टी का दावा है कि अब तक दिल्ली में दो लाख से ज्यादा लोग बिजली-पानी के महंगे बिल ना देने के खिलाफ अपनी लिखित शिकायत दर्ज करा चुके हैं। आम आदमी पार्टी इन शिकायती खतों को शीला सरकार को सौंपेगी।
|
26/03/2013 अलकायदा का निशाना अब फ्रांस दुबई। माली में फ्रांसीसी सेना की सैन्य कार्रवाई से गुस्साए आतंकवादी संगठन अलकायदा ने अपने लड़ाकों से फ्रांस के खिलाफ जंग छेड़ने का आह्वान किया है। इंटरनेट पर आतंकवादी गतिविधियों की निगरानी करने वाले अरब देशों में सक्रिय अलकायदा की संगठन साईट के अनुसार इकाई (एक्यूआईएम) ने अपने लड़ाकों से माली और अल्जीरिया में फ्रांसीसी सेना को धराशाई करने का आह्वान किया है।
|
26/03/2013 राष्ट्रपति बोजीज देश छोड़कर भागे बांगुई। राष्ट्रपति फ्रैकॉइस बोजीज के देश छोड़कर कैमरून भागने के बाद मध्य अफ्रीकी गणराज्य अराजकता के भंवर में फंस गया है। विद्रोहियों ने राजधानी बांगुई पर कब्जा कर लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कैमरून के रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया है कि मध्य अफ्रीकी गणराज्य के राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे पूर्वी कैमरून के काडे प्रांत की राजधानी बातौरी के हवाई अड्डे पर उतरा। बोजीज के दो पुत्र और उनका सहयोगी उनके साथ है।
|
26/03/2013 अब यूपी होगी नरेंद्र मोदी की कर्मभूमि! नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी अगले आम चुनाव की तैयारी में पूरी तरह से जुट गए हैं। उन्होंने तमाम समीकरणों के मद्देनजर अब गुजरात से निकलकर देश की राजनीति में सबसे अहम माने जाने वाले सूबे उत्तर प्रदेश पर अपनी निगाहें गड़ा ली हैं। जल्द ही यह प्रदेश मोदी की 'कर्मभूमि' बन सकती है। मोदी ने यूपी में राजनीतिक जमीन तलाशने के लिए हाल ही में एक सर्वे कराया था। सूत्रों के मुताबिक इस सर्वे के नतीजे से बीजेपी खुश है। अब बीजेपी यूपी में अपनी खोयी हुई जमीन हासिल करने के लिए अपना सबसे बड़ा दांव खेलने यानी मोदी को यूपी से लोकसभा का चुनाव लड़ाने और राज्य में पार्टी के लिए उनसे जमकर प्रचार करवाने की तैयारी में है।
|
25/03/2013 नरेंद्र मोदी से मिलेंगे अमेरिकी सांसद नई दिल्ली।। अमेरिका ने गुजरात के मुख्य मंत्री नरेंद्र मोदी को वीजा के लिए अपने दरवाजे अभी नहीं खोले हैं। लेकिन, अमेरिका के कई सांसद मोदी से मिलने गुजरात आ रहे हैं, साथ में बिजनस लीडर्स भी हैं। यूरोपीय देशों और खास कर ब्रिटेन ने हाल ही में मोदी और गुजरात में काफी दिलचस्पी दिखाई है। अब अमेरिकी सांसदों के आगमन को बीजेपी बड़ी बात मान रही है। सांसदों के स्वागत के लिए अहमदाबाद से लेकर दिल्ली तक में उच्च स्तरीय तैयारी है। इस तैयारी से बीजेपी अमेरिका और देश में भी 'विकास और मोदी' के बढ़ते महत्व का मैसेज देती लगती है।
|
25/03/2013 होली के दिन दोपहर दो बजे से चलेगी मेट्रो ट्रेन नई दिल्ली।। दिल्ली में बुधवार को होली के दिन मेट्रो की सेवाओं में कटौती की जा रही है। इस दिन मेट्रो ट्रेनों का परिचालन दोपहर दो बजे के बाद से शुरू किया जाएगा। मेट्रो के सभी छह रूट- दिलशाद गार्डन से रिठाला (लाइन-1), जहांगीरपुरी से हुडा सिटी सेंटर (लाइन-2), नोएडा सिटी सेंटर से द्वारका सेक्टर 21 (लाइन-3), वैशाली से यमुना बैंक (लाइन-4), इंद्रलोक से मुंडका (लाइन-5), और केंद्रीय सचिवालय से बदरपुर (लाइन-6) रूट पर मेट्रो की सेवा सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगी। इसके अलावा मेट्रो की फीडर बस सेवा का परिचालन बुधवार को पूरे दिन ही बंद रहेगा।
|
25/03/2013 मीर होगे पाक के कार्यवाहक पीएम इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश, न्यायमूर्ति मीर हाजर खान खोसो देश की अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री होंगे। पाकिस्तान के मुख्य निर्वाचन आयुक्त, फखरूद्दीन जी. इब्राहिम ने रविवार को इसकी घोषणा की। न्यायमूर्ति खोसो सर्वोच्च न्यायालय में सेवा देने के साथ-साथ बलूचिस्तान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके हैं।
|
25/03/2013 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है चीन बीजिंग। चीन 2016 तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है, लेकिन यह तब हो सकता है जब वह कई नियामकीय, बाजार, सामाजिक-आर्थिक और कर सम्बंधी सुधार करे। यह बात ऑर्गनाइजेशन फॉर इकॉनॉमिक कोऑपरेशन एंड डेवलपमेंट (ओईसीडी) ने कही है।
|
25/03/2013 चंड़ीगढ़ की नवनीत ने जीता मिस इंडिया का खिताब मुंबई। मुंबई में 24 मार्च देर रात तक चले एक कार्यक्रम के दौरान चंड़ीगढ़ की नवनीत कौर को मिस इंडिया का ताज पहनाया गया। नवनीत कौर के साथ देश के कोने कोने से कुल 23 सुंदरियां इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आई थीं लेकिन सभी को पीछे छोड़ते हुए नवनीत ने इस ताज को अपने नाम कर लिया। मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद अब नवनीत कौर मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भी भाग लेंगी। इस प्रतियोगतिा में चार चांद लगाने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज प्रिंयका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय, आफताब शिवदासानी और विवेक ऑबरॉय भी शामिल हुए थे। साथ ही प्रतियोगिता के जजेस में शामिल थे मशहूर क्रिकेटर युवराज सिंह।
|
25/03/2013 अजय की ईमानदारी से प्रभावित हैं तमन्ना �हिम्मतवाला� फिल्म से बॉलीवुड करियर शुरू कर रहीं दक्षिण की अभिनेत्री तमन्ना अभिनेता अजय देवगन की ईमानदारी से बेहद प्रभावित हैं और साथ काम करने के बाद उनके मन में उनके लिए इज्जत बढ़ गई है।
|
25/03/2013 धोनी बोले, सचिन के संन्यास पर मत लगाओ अटकल नई दिल्ली। भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने इस बात पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने घरेलू जमीन पर अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल लिया है। धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मे छह विकेट की जीत और सीरीज 4-0 से कब्जाने के बाद कहा कि कृपया कोई अटकले न लगाएं। या तो मै हां कहूंगा या फिर ना। सचिन अब से ठीक एक महीने बाद 40 वर्ष के हो जाएंगे और विशेषज्ञों का मानना है कि उनके रिफलेक्सेस धीमे हो गए हैं। सचिन जिस तरह दोनों पारियों में ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की गेदों पर पगबाधा हुए उससे इन अटकलों को और बल मिला है।
|
25/03/2013 ईशांत शर्मा को महंगा पड़ा इशारा नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पर रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान विपक्षी टीम के बल्लेबाज जेम्स पैटिनसन को आउट करने के बाद पैवेलियन की ओर से इशारा करना महंगा पड़ा। इस हरकत के लिए उन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।
|
25/03/2013 पेस-भूपति का सफर खत्म भारत के दो दिग्गज और बेहद अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और महेश भूपति मियामी मास्टर्स के युगल वर्ग के दूसरे राउंड में अपने अपने मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। सातवीं सीड पेस और माइकल लोड्रा की जोड़ी को बुल्गारिया केग्रिगोर दिमित्रोव और डेनमार्क के फ्रेडरिक नीलसन की गैर वरीय जोड़ी से दूसरे राउंड में 7-6, 7-6 से हार का सामना करना पड़ा। अन्य युगल मुकाबले में तीसरी सीड भारत के महेश भूपति और स्विट्जरलैंड के डेनियल नेस्टर की जोड़ी को भी गैर वरीय जोड़ी से शिकस्त झेलनी पड़ी।
|
25/03/2013 सोनिया गांधी आज करेंगी रायबरेली का दौरा लखनऊ : संसद का बजट सत्र समाप्त होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली जाएंगी।सोनिया गांधी अपने इस एक दिवसीय दौरे में पांच योजनाओं का शिलान्यास करने के साथ आधारशिला भी रखेंगी। जानकारी के अनुसार, सोनिया गांधी दस बजे फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरेंगी। इसके बाद आकाशवाणी के रायबरेली केंद्र का शिलान्यास करने के बाद पोस्ट आफिस भवन व रेल कोच फैक्ट्री के नवनिर्मित प्रांगण का उद्घाटन करेंगी।
|
25/03/2013 आई आई एम् टी में 'होली हुडदंग' का आयोजन ग्रेटर नॉएडा के नॉलेज पार्क ३ स्थित आई आई एम् टी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में देश के प्रमुख त्यौहार होली को लेकर 'होली हुडदंग' का आयोजन किया गया । इस आयोजन पर आई आई एम् टी के समस्त स्टूडेंट्स,शिक्षक गण और सभी कर्मचारियों ने भाग लिया,सुबह से ही पुरे कॉलेज में सभी के बीच होली खेलने को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी । आई आई एम टी के कैंपस में इस 'हुडदंग' के लिए सुबह से ही कर्मचारियों और छात्र छात्राओं ने सारी तैय्यारियाँ कर रखी थी । सबसे पहले आई आई एम टी के प्रबंध निदेशक श्री मयंक अग्रवाल जी ने अबीर, गुलाल लगाकर सभी शिक्षक गणों,कर्मचारियों और छात्र छात्राओं के साथ होली खेली।
|
23/03/2013 वेस्टइंडीज बड़ी जीत के करीब रोसेयू। शिवनारायण चंद्रपाल और क्रिस गेल के शतकों के बाद शिलिंगफोर्ड (29/4) की घातक गेंदबाजी की बदौलत कैरेबियाई टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन बड़ी जीत के करीब पहुंच गई है। वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही अपने कल के स्कोर (381/8) पर पारी घोषित कर दी और जिम्बाब्वे को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
|
23/03/2013 डीजल फिर हुआ 45 पैसे महंगा, लगातार तीसरी वृद्धि डीजल का दाम 45 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया गया है। जनवरी के बाद से देश में सबसे ज्यादा खपत वाले ईंधन के दामों में यह तीसरी बढ़ोतरी है। इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) ने कहा कि डीजल के दाम शुक्रवार मध्यरात्रि से 45 पैसे लीटर बढ़ जाएंगे। इसमें वैट शामिल नहीं है। दिल्ली में डीजल का दाम स्थानीय बिक्रीकर और वैट को जोड़ने के बाद 51 पैसे लीटर बढ़कर 48.67 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा। अभी यह 48.16 रुपए प्रति लीटर है।
|