ads

22/01/2013 टीनएजर्स की उम्र की सीमा कम करने के खिलाफ हैं मंत्री
नई दिल्ली : सरकार टीनएजर्स की उम्र की सीमा कम करने के लिए तैयार नहीं है। महिला व बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ का कहना था कि टीन एज लिमिट को लेकर मंत्रालय का अभी तक यही मानना है कि यह सीमा 18 साल ही होनी चाहिए। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि जघन्य अपराध की स्थिति में टीनएजर आरोपी को भी कड़ी से कड़ी सजी मिलनी चाहिए। दिल्ली में पैरा मेडिकल स्टूडेंट के साथ गैंग रेप मामले के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने किशोर अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। उनकी दलील थी कि यह किशोर और आरोपियों के मुकाबले ज्यादा हिंसक था। यहां मैं दिल्ली पुलिस की मांग का समर्थन करती हूंू। मुझे लगता है कि ऐसे जघन्य मामलों में उम्र को आधार नहीं बनाया जाए।


22/01/2013 लॉन्च होगी इंडस्ट्रियल स्कीम, ड्रॉ से मिलेगा प्लॉट
ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा में पिछले डेढ़ साल से इंडस्ट्रियल प्लॉट की बाट जोह रहे उद्यमियों को जल्द प्लॉट मिल सकता है। अथॉरिटी अफसरों के मुताबिक 28 जनवरी को स्कीम लॉन्च की जा सकती है। इसमें पहली बार आवेदकों को ड्रॉ के जरिए प्लॉट अलॉट किया जाएगा। अब तक इंटरव्यू के आधार पर प्लॉट अलॉट होता था। स्कीम में 2000 प्लॉट शामिल किए गए हैं। ये 450 से 2000 वर्गमीटर तक के होंगे।


22/01/2013 जेवर टोल कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
यमुना एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं व टोल कर्मचारियों के बीच हुआ झगड़ा कोतवाली तक पहुंच गया है। इस मामले में रविवार देर रात बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने अज्ञात टोल कर्मचारियों के खिलाफ जेवर कोतवाली में लूट व मारपीट का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले कि जांच शुरू कर दी है।


22/01/2013 महिलाओं ने ठुकराई सिटी मैजिस्ट्रेट की अपील
कलेक्ट्रेट जेल में बंद किसानों की रिहाई और केस वापस लेने की मांग को लेकर भट्टा-पारसौल की महिलाओं का आमरण अनशन सोमवार को 5वें दिन भी जारी रहा। सोमवार को कई संगठनों ने अनशन को सपोर्ट किया। वहीं सिटी मैजिस्ट्रेट ने 10 फरवरी तक का समय मांग कर अनशन समाप्त करने की अपील की, लेकिन हड़ताल पर बैठी महिलाओं ने किसानों की रिहाई न होने तक इसे मानने से इनकार कर दिया। महिलाओं का कहना है कि वह पति के हाथ से जूस पीकर ही अनशन समाप्त करेंगी। वहीं सोमवार को अनशन को समर्थन देने किसान नेता मनवीर भाटी, राष्ट्रीय किसान यूनियन और किसान-मजदूर संगठन के पदाधिकारी पहुंचे। सिटी मैजिस्ट्रेट अंजू लता ने मौके पर पहुंच कर महिलाओं से अनशन समाप्त करने की अपील की। उन्होंने किसानों से 10 फरवरी तक का समय मांगा। वहीं किसानों के प्रवक्ता चंद्रमोहन शर्मा ने बताया कि महिलाओं ने पतियों की रिहाई तक अनशन समाप्त न करने की बात कही है। वह पति के हाथ से ही जूस पीकर अपना अनशन समाप्त करेंगी। सिटी मैजिस्ट्रेट का कहना है कि इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है। इस महीने के लास्ट तक कोई निर्णय आ सकता है।


21/01/2013 राजधानी से कट कर 3 युवकों की मौत
गाजियाबाद।। महाराजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर तीन युवकों की मौत हो गई। इन तीनों के साथ एक और युवक था , लेकिन वह पटरियों से दूर था , इस वजह से वह बच गया। सभी युवक शाहदरा इलाके की जनता कॉलोनी के रहने वाले हैं। मरने वाले युवकों के नाम ईश्वर (23), मोनू (24) और कमल (24) हैं। इनके चौथे साथी रोहित ने अपने दोस्तों के साथ हुए हादसे की खबर पुलिस और दोस्तों के परिजनों को दी।


21/01/2013 अवैध निर्माण : 5 जिलों में लगेंगे चेतावनी के बोर्ड
ग्रेटर नोएडा : यमुना अथॉरिटी के अधिसूचित एरिया में अवैध कॉलोनी काटने व निर्माण का काम शुरू हो गया है। यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे गौतमबुद्धनगर से आगरा तक कॉलोनियां काटी जा रही हैं। इसे देखते हुए अथॉरिटी आगरा तक पड़ने वाले पांच जिलों में अवैध निर्माण न करने के लिए चेतावनी वाले होर्डिंग लगाएगी। यमुना एक्सप्रेस-वे शुरू होने के बाद इसके किनारे जमीन की डिमांड बढ़ गई है। ऐसे में यहां अवैध निर्माण बढ़ रहा है। इसे देखते हुए अथॉरिटी गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा और आगरा में चेतावनी वाले होर्डिंग लगाएगी। अथॉरिटी के सीईओ रमा रमण ने बताया कि होर्डिंग लगाकर लोगों को चेतावनी दी जाएगी कि अथॉरिटी के अधिसूचित एरिया में किसी भी तरह का निर्माण पूरी तरह अवैध है। अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ अथॉरिटी कार्रवाई करेगी।


21/01/2013 द्वारका से गुड़गांव के लिए बस सर्विस
गुड़गांव।। दिल्ली गैंग रेप की घटना के बाद कॉरपोरेट एंप्लॉइज के सफर को सुरक्षित बनाने की एक और पहल हुई है। सोमवार से द्वारका के लोगों को गुड़गांव जाने के लिए खास बस मिलने लगेगी। जीपीएस वाली स्मार्ट राइड बस सर्विस अब द्वारका तक अपनी सर्विस देगी। इस रूट पर बस का ट्रायल रन 16 जनवरी से चल रहा है। स्मार्ट राइड बस सर्विस को खास तौर पर कॉरपोरेट एंप्लॉइज के लिए दो साल पहले शुरू किया गया था।


21/01/2013 बांग्लादेश में 1971 के युद्ध अपराधी को मृत्युदंड
बांग्लादेश की युद्ध अपराध अदालत ने चरमपंथी जमात ए इस्लामी पार्टी से जुड़े एक भगोड़े धर्मगुरु को आज वर्ष 1971 में मुक्ति संग्राम के दौरान अत्याचार करने के मामले में मौत की सजा सुनाई। तीन सदस्यीय अंतरराष्ट्रीय अपराध पंचाट-2 ने अपने पहले फैसले में एक निजी टीवी चैनल के इस्लामी कार्यक्रमों के एंकर अबुल कलाम आजाद को मृत्युदंड दिया। पंचाट के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ओबैदुल हसन ने सुनवाई के बाद ढाका में खचाखच भरे अदालत कक्ष में अबुल कलाम आजाद (उर्फ बच्चू राजाकर) को सजा ए मौत सुनाई। यह फैसला आजाद की अनुपस्थिति में ही सुनाया गया।बांग्लादेश की युद्ध अपराध अदालत ने चरमपंथी जमात ए इस्लामी पार्टी से जुड़े एक भगोड़े धर्मगुरु को आज वर्ष 1971 में मुक्ति संग्राम के दौरान अत्याचार करने के मामले में मौत की सजा सुनाई। तीन सदस्यीय अंतरराष्ट्रीय अपराध पंचाट-2 ने अपने पहले फैसले में एक निजी टीवी चैनल के इस्लामी कार्यक्रमों के एंकर अबुल कलाम आजाद को मृत्युदंड दिया। पंचाट के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ओबैदुल हसन ने सुनवाई के बाद ढाका में खचाखच भरे अदालत कक्ष में अबुल कलाम आजाद (उर्फ बच्चू राजाकर) को सजा ए मौत सुनाई। यह फैसला आजाद की अनुपस्थिति में ही सुनाया गया।


21/01/2013 बराक ओबामा हुए मिशेल के नए हेयर स्टाइल पर फिदा
अमेरिका के राष्ट्रपति पद की रविवार को औपचारिक रूप से शपथ लेने के बाद शाम के समय र्समथकों से रूबरू हुए बराक ओबामा ने मजाकिया अंदाज में कहा कि सप्तापांत की सबसे बड़ी घटना उनकी पत्नी मिशेल ओबामा का नया हेयर स्टाइल है। अपने स्टाइलिश लुक के लिए फैशन जगत मे अक्सर चर्चा में बनी रहने वाली अमेरिका की प्रथम महिला द्वारा अपनाए गए नए हेयर स्टाइल के आकर्षण से इस बार ओबामा भी नहीं बच पाए और समर्थकों को संबोधित करने से पहले उन्होंने स्वीकार किया कि मिशेल का नया हेयर स्टाइल गजब का है और उन्हें मिशेल का नया लुक पसंद आया।

21/01/2013 बराक ओबामा हुए मिशेल के नए हेयर स्टाइल पर फिदा
अमेरिका के राष्ट्रपति पद की रविवार को औपचारिक रूप से शपथ लेने के बाद शाम के समय र्समथकों से रूबरू हुए बराक ओबामा ने मजाकिया अंदाज में कहा कि सप्तापांत की सबसे बड़ी घटना उनकी पत्नी मिशेल ओबामा का नया हेयर स्टाइल है। अपने स्टाइलिश लुक के लिए फैशन जगत मे अक्सर चर्चा में बनी रहने वाली अमेरिका की प्रथम महिला द्वारा अपनाए गए नए हेयर स्टाइल के आकर्षण से इस बार ओबामा भी नहीं बच पाए और समर्थकों को संबोधित करने से पहले उन्होंने स्वीकार किया कि मिशेल का नया हेयर स्टाइल गजब का है और उन्हें मिशेल का नया लुक पसंद आया


19/01/2013 अल्जीरिया में 100 विदेशी बंधक मुक्त, 30 लापता
अल्जीरिया में सरकारी सुरक्षाबलों ने उग्रवादियों से करीब 100 विदेशी बंधकों को मुक्त करा लिया है, लेकिन 30 से अधिक बंधक लापता हैं। सरकारी समाचार एजेंसी एपीएस ने खबर दी है, उग्रवादियों के कब्जे से 132 बंधकों में से करीब 100 विदेशियों को मुक्त करा लिया गया है। लीबिया की सीमा से लगे एक सुदूर गैस संयंत्र में लोगों को बंधक बनाया गया है। उधर, बंधकों के बारे में पश्चिमी देशों में चिंता बढ़ती जा रही है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा, अभियान अब भी जारी है। अल्जीरियाई प्रशासन के अनुसार इस अभियान में चार विदेशी कर्मचारी एवं 18 उग्रवादी मारे गए। उग्रवादियों ने दावा किया था कि अल्जीरियाई हेलिकॉप्टरों के हमले में 35 बंधक एवं 15 अपहर्ता मारे गए। अल्जीरियाई प्रशासन ने उसका खंडन किया।


19/01/2013 पाकिस्तानी जांच अधिकारी मृत
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहे एक वरिष्ठ अधिकारी की यहां उसके सरकारी निवास पर रहस्मयमय स्थिति में मौत हो गई। खबर है कि इस हाई प्रोफाइल मामले के कारण वह दबाव में था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के सहायक निदेशक कामरन फैजल फैडरल लॉज में अपने कमरे में पंखे से लटकते हुए मिले। प्राथमिक जांच से लगता है कि उन्होंने आत्महत्या की।


19/01/2013 मंगल पर कभी बहती थी नदी!
लंदन। मंगल ग्रह पर जीवन की संभावनाओं को तलाश में जुटे खगोलविदों ने पता लगाया है कि इस पर भी कभी एक नदी बहा करती थी। उन्हें उसके अवशेष मार्ग की तस्वीर हासिल करने में कामयाबी मिली है। यूरोपीय स्पेस एजेंसी ने जीवन होने की उम्मीदों से भर देने वाली तस्वीरें जारी की है। तस्वीरों में नदी के मार्ग का अवशेष स्पष्ट दिख रहा है। यूरोपीय स्पेस एजेंसी के मार्स एक्सप्रेस के खगोलविदों ने हाई रिजोल्यूशन स्टीरियो कैमरे की मदद से इन तस्वीरों को खींचा है। इसमें रियुल घाटी नदी के अवशेष का ऊपरी हिस्सा दिख रहा है।


19/01/2013 मॉस के जन्मदिन पर अनोखा तोहफा
प्रसिद्ध माडॅल केट मॉस के पति जेमी हिंस ने उनके जन्मदिन पर अनोखा तोहफा दिया। मॉस के 39वें जन्मदिन पर हिंस उन्हें ऐसे दौरे पर ले जा रहे हैं जिसमें वह अलग अलग तरह की श्रेष्ठ शराब को चख सके। द सन के अनुसार मॉस ने इस बार सादगी से ही अपना जन्मदिन पति हिंस के साथ मनाया। हालांकि हिंस के इस अनूठे तोहफे के साथ मॉस का यह जन्मदिन जरूर खास हो गया।


19/01/2013 150 करोड़ रु में बन कर तैयार हुआ 'धोनी का मैदान'
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नए मैदानों की उद्घाटन का जरिया बन गई है। सबसे पहले राजकोट के नए स्टेडियम धोनी ब्रिगेड बनाम कुक एंड कंपनी के बीच जंग का गवाह बना। अब रांची का एचईसी स्टेडियम इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच तीसरे वनडे की मेजबानी करने जा रहा है। धोनी के होमटाउन रांची में होने वाला यह पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच है। आज (17 जनवरी) को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड का उद्घाटन किया गया। राजकोट में 9 रन से हारने के बाद टीम इंडिया ने कोच्चि में हुए दूसरे वनडे में 127 रन की धमाकेदार जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी। अब मेजबान टीम की निगाहें अपने कप्तान के गृहनगर में जीत के झंडे गाड़ने पर टिकी हुई हैं।


18/01/2013 तहव्वुर राणा को 14 साल की सजा
मुंबई हमले में शामिल आतंकवादी डेविड हेडली के सहयोगी तहव्वुर राणा को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा को साजो-सामान मुहैया कराने और डेनमार्क के अखबार पर हमले के लिए षड्यंत्र में शामिल होने के �गंभीर अपराध� के लिए 14 साल की सजा सुनाई गई है। सजा काटने के बाद वह रिहा होने पर पांच साल निगरानी में रहेगा। पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक 52 वर्षीय राणा को शिकागो स्थित अमेरिकी जिला न्यायाधीश हैरी डी लेनिनवेबर ने सजा सुनाई। अदालत में इस बात को लेकर जिरह हुई कि राणा को कितने साल की सजा दी जाए? यह जिरह करीब डेढ़ घंटे से भी ज्यादा वक्त तक चली। अमेरिकी अभियोजकों ने राणा के लिए 30 वर्ष कैद की सजा की मांग की थी। राणा के वकीलों कहना था कि खराब सेहत के कारण उनके मुवक्किल को हल्की सजा दी जानी चाहिए।


18/01/2013 सेना के हवाई हमले में 34 बंधक मारे गए
अल्जीरिया की सेना के दो हेलिकॉप्टरों ने गुरुवार को एक गैस संयंत्र पर हमला किया, जिसमें 34 बंधक और अलकायदा के 14 अपहरणकर्ता मारे गए। मारिटानिया की एएनआई समाचार एजेंसी ने एक रिपोर्ट में बताया कि इस्लामी आतंकवादियों ने इस संयंत्र में दसियों विदेशी और अल्जीरियाई नागरिकों को बंधक बनाकर रखा हुआ है। एजेंसी से हालांकि इस रिपोर्ट की तत्काल स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है। एएनआई का अलकायदा से जुड़े उस आतंकवादी संगठन के साथ निकट सम्पर्क है, जिसने पड़ोसी देश माली में मुसलमानों पर फ्रांस के हमले के जवाब में सामूहिक अपहरण की जिम्मेदारी ली है। एएनआई ने रिपोर्ट में कहा कि अपहरणकर्ताओं के प्रवक्ता ने कहा है कि यदि सेना ने जवाबी कार्रवाई की तो शेष बंधकों को मार दिया जाएगा। इस बीच अल्जीरियाई सेना ने अपहरणकर्ताओं के वाहन पर गोलीबारी की जिसमें कई लोग मारे गए हैं।


16/01/2013 'लोगों में बढ़ा है पुलिस के प्रति विश्वास'
नई दिल्ली।। दिल्ली गैंग रेप की घटना के आज एक महीने पूरे हो गए हैं। ऐसी शर्मनाक घटना दोबारा न हो और राजधानी की महिलाएं पहले से ज्यादा सेफ और सिक्योर फील करें, दिल्ली पुलिस ने इसके लिए क्या उपाय किए हैं, इस मुद्दे पर पंकज त्यागी ने बात की दिल्ली पुलिस के जॉइंट कमिश्नर विवेक गोगिया सेः - दिल्ली को महिलाओं के लिए सुरक्षित शहर बनाने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?


16/01/2013 गिरफ्तार होंगे पाक प्रधानमंत्री, सेना होगी हावी
सुप्रीम कोर्ट द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ की गिरफ्तारी की समय सीमा आज समाप्त हो रही है। वे मंगलवार से लापता है और पुलिस उन्हें जगह-जगह तलाश रही है। अगर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है तो पाकिस्तान में सेना का दबदबा बढ़ने की आशंका है। सुप्रीम कोर्ट ने 2200 करोड़ रुपए के रेंटल पॉवर प्रोजेक्ट घोटाले के मामले में प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ समेत 15 लोगों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं। प्रधानमंत्री का बचाव करते हुए पाकिस्तान के कानून मंत्री का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की गलत व्याख्या की जा रही है।


16/01/2013 राणा के लिए 30 साल कैद की मांग
वाशिंगटन। डेनमार्क के एक अखबार पर आतंकी हमले की साजिश रचने और लश्कर ए तैयबा को सहायता पहुंचाने के मामले में अमरीकी अभियोजकों ने मंगलवार को आतंकी डेविड हेडली के पाकिस्तानी कनाडाई सहयोगी तहव्वुर राणा के लिए सजा के रूप में 30 साल कैद की मांग की। संघीय ग्रांड ज्यूरी ने 52 साल के राणा को डेनमार्क के अखबार 'जिलांद्स पोस्टन' पर जून 2011 में आतंकी हमले की साजिश रचने और लश्कर ए तैयबा को सहायता पहुंचाने का दोषी पाया था। राणा को 26/11 मुंबई आतंकी हमलों में संलिप्तता के आरोप में 2009 में गिरफ्तार किया गया था।


16/01/2013 यूनान के पीएम के दफ्तर पर गोलीबारी
एथेंस। यूनान में आर्थिक संकट को लेकर तनाव उस समय गहराता प्रतीत हुआ जब अज्ञात हमलावरों ने देश में बेलआउट समर्थक सत्तारूढ दल न्यू डेमोक्रेसी के मुख्यालय के उस हिस्से पर गोलीबारी की जिसका इस्तेमाल प्रधानमंत्री अंतोनिस समारास करते हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार तड़के हमलावरों ने क्लाशनिकोव राइफल से न्यू डेमोक्रेसी मुख्यालय पर गोलीबारी की। गोलीबारी की घटना के दौरान एक गोली खिड़की का कांच तोड़ते हुए उस कमरे में प्रवेश कर गई जिसका इस्तेमाल समारास करते हैं। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। समारास ने सिंरू अवेन्यू के बाहर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए इस हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि तुम एक आदमी और एक इमारत पर तो गोली चला सकते हो लेकिन तुम लोकतंत्र की हत्या नहीं कर सकते।


15/01/2013 एक के बाद एक टकराईं 9 गाड़ियां
गौतमबुद्धनगर।। रबुपुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक के बाद एक नौ गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। हादसों से गाड़ियों में सवार करीब 8 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। सोमवार सुबह करीब 10 बजे जीरो पॉइंट से 30 किमी. आगे और जेवर टोल प्लाजा से 8 किमी. पहले तेज रफ्तार इनोवा पंक्चर हो गई। इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार में सवार खुद को संभाल पाते, इससे पहले ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार टाटा-407 ने जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद चंद मिनटों में एक के बाद एक कई गाडि़यां टकराती चली गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो स्विफ्ट व एक ऑल्टो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जबकि अन्य गाड़ियों में भी नुकसान पहुंचा।


15/01/2013 पाकिस्तान में मौलवी की धमकी, भंग करो सरकार
पाकिस्तान के प्रभावशाली मौलवी ताहिर अल कादरी ने चुनाव सुधार के लिए अपना अभियान तेज करते हुए राष्ट्रीय और प्रांतीय एसेंबली को पूर्वाह्न 11 बजे तक भंग करने का आह्वान किया है। इस्लामाबाद के जिन्ना एवेन्यू में अपने हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए कादरी ने दावा किया कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री रजा परवेज अशरफ और संघीय मंत्री ज्यादा समय तक पद पर नहीं रहेंगे। कादरी ने कहा कि मैं राष्ट्रीय और प्रांतीय एसेंबली को भंग करने के लिए आपको सुबह तक का समय देता हूं, अन्यथा कल लोग इस पर फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार और एसेंबली का समय खत्म हो चुका है। चुनाव सुधार के लिए सरकार पर दबाव बनाने के वास्ते कादरी ने कल �लांग मार्च� की शुरुआत की। कादरी ने चुनाव आयोग को भंग करने के साथ ही न्यायपालिका और सेना के साथ मशविरा कर एक कामचलाउ सरकार गठित करने को कहा है।


02/01/2013 ऑस्कर विजेता माइकल हॉपकिंस की मृत्यु
ऑस्कर विजेता साउंड एडिटर माइकल हॉपकिंस की न्यूजीलैंड में रॉफ्टिंग (नौकाविहार) करते हुए मृत्यु हो गई। उन्होंने �लॉर्ड ऑफ द रिंग्स� जैसी फिल्म के तीनों ही संस्करण में काम किया था और वर्ष 2005 में �किंगकांग� की रिमेक पर बनी फिल्म में भी काम किया था। हॉलीवुड रिपोर्टर की रिपोर्ट के अनुसार, 53 वर्षीय हॉपकिंस की रविवार को रॉफ्टिंग करने के दौरान न्यूजीलैंड के ग्रेटाउन में मृत्यु हो गई। यह दुर्घटना न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप के वाईओहाइन नदी में हुई थी। उनके साथ रॉफ्टिंग बाकी दो अन्य साथी जीवित हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीनों ने ही उस वक्त जीवन रक्षक जैकेट, वेटसूट और हेलमेट पहन रखा था। ऐसा लगता है कि धारा की तीव्र गति में राफ्ट के दौरान हॉपकिंस संकट में आ गए थे। हॉपकिंस को वर्ष 2003 में �द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स : द टू टावर्स� और वर्ष 2006 में �किंगकांग� के लिए एकेडमी पुरस्कार मिल चुका है। इसके साथ उन्होंने फिल्म �ब्लेड रनर�, �सुपरमैन�, �ऑक्टोप्सी� और �ट्रांसफॉमर्स� में भी काम किया था।


02/01/2013 आज गुजरात लोकायुक्त पर फैसला करेगा सु. को
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट गुजरात के लोकायुक्त सेवानिवृत्त न्यायाधीश आरए मेहता की नियुक्ति के खिलाफ राज्य सरकार की याचिका पर बुधवार को फैसला सुनाएगा।


02/01/2013 20 से कम सवारी तो नहीं चलेगी बस
कौशांबी : बढ़ती ठंड को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने नाइट सर्विस में बसों की संख्या घटा दी है। इसके अलावा, निर्देश दिया गया है कि अगर किसी भी डिपो से निकलने वाली बस में पैसेंजरों की संख्या 20 से कम हो तो उस सेवा को कैंसल कर दिया जाए। रीजन के आरएम एस. के. शर्मा ने बताया कि ठंड को देखते हुए नाइट सेवा में बसें घटाई गई हैं क्योंकि पैसेंजर ही नहीं मिलते। उन्होंने कहा कि ठंड को देखते हुए ही डिसाइड किया गया है कि यदि किसी रूट पर पैसेंजर मिलने की संभावना हो, तभी उस पर बस चलाई जाए।


02/01/2013 अपनों के नाम किया साल का पहला दिन
गुड़गांव नए साल का पहला दिन शहर के लोगों के अपने परिवार का साथ बिताया। इस दौरान मॉल के बजाय पार्क में जबर्दस्त रौनक देखने को मिली। शहर के लैजर वैली पार्क में साल के पहले दिन जबर्दस्त ठंड के बावजूद सुबह से जॉगिंग करने और गेम्स खेलने वाले नजर आए। वहीं, दोपहर में भी पार्क में काफी चहल-पहल रही। इस दौरान यहां म्यूजिक की भी व्यवस्था थी, जिसे लोगों ने खूब इंजॉय किया और लोग अपने बच्चों के साथ खेलते व घूमते नजर आए। लोगों के मुताबिक, उन्होंने रात में कहीं जाने की बजाय दिन के समय परिवार के साथ सेफ न्यू ईयर मनाने में भलाई समझी। वहीं, इस बार न्यू ईयर को लेकर कुछ खास के्रज नहीं है।


31/12/2012 फ़िल्मी हस्तियाँ 19वे सूर आराधना अवार्ड के लिए दिल्ली में आये
आर एस शर्मा जो सूर आराधना अवार्ड के चेयरमैन हैं इस साल भी अपना अवार्ड शिरी फोर्ट हॉल में किया जहाँ मुंबई के फ़िल्मी कलाकारों को आमंत्रित किया।ये अवार्ड संगीत के जुड़े लोगों को दिया जाता है और फ़िल्मी कलाकारों कोडिया जाता है।अवार्ड में मुख्या अतिथि थे मुरली मनोहर जोशी,शकील सैफी और शिशुपाल सिंह थे।अवार्ड की शुरुआत पलक और शबाब साबरी के गानों से शुरू हुआ।बाद में इन्हें अवार्ड भी दिया गया। तनिषा सिंह और आयशा सागर को नए कलाकारों का अवार्ड दिया गया। धीरज कुमार को लाइफ टाइम अवार्ड मिला। अवार्ड में अनुपम खेर,ऋचा शर्मा,कविता कृष्णमूर्ति ,एल सुब्रमण्यम ,स्वानंद किरकिरे,अशोक मस्ती,बप्पी लाहिरी भी आये थे जिन्हें अवार्ड से नवाज़ा गया।

30/12/2012 इस साल सलमान और कैट के जलवे रहे
(Praveen Arora)साल 2012 मंे करीबन 125 हिन्दी फिल्म रीलिज हुई (उसमें दक्षिण भारत की फिल्म नही) के लगभग फिल्में रीलिज हुई,इसमें कुछ हिट फिल्में तों कुछ समान्य भी रही,जबकि कम बजट और नये कलाकारों के लेकर भी फिल्में रीलिज हुई, अच्छी कहानी ,किन्तु यह फिल्म सही ढंग से पब्लिसिटी ना होने के कारण आम लोगों से दूर रही। हम साल में रीलिज फिल्मे और कलाकारों के बारे में चर्चा कर रहे है।ं


29/12/2012 मेडिकल रिपोर्ट : तोमर की नहीं टूटी थी पसली
नई दिल्ली।। राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कॉन्स्टेबल सुभाष तोमर के इलाज का रिकॉर्ड उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से बिलकुल उलट हैं। पाओलिन का बयान योगेंद्र के स्टेटमेंट के बिल्कुल समान हुआ। एक और महिला का बयान हुआ , लेकिन उसने तोमर के गिरने की जगह और टाइम गलत बताया। शुक्रवार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल की ओर से क्राइम ब्रांच को सुभाष तोमर के ट्रीटमेंट का रिकॉर्ड भेजा गया। यह मेडिकल रिकॉर्ड आरएमएल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ . पी . एस . सिद्धू के इंटरव्यू को सही ठहरा रहा है। डॉ . सिद्धू ने कहा था कि ' तोमर के चेस्ट एक्स - रे में उनकी पसली टूटने जैसी कोई बात नहीं थी। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें कोई बाहरी या आंतरिक खास चोट नहीं थी।