29/12/2012 मेडिकल रिपोर्ट : तोमर की नहीं टूटी थी पसली
नई दिल्ली।। राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कॉन्स्टेबल सुभाष तोमर के इलाज का रिकॉर्ड उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से बिलकुल उलट हैं। पाओलिन का बयान योगेंद्र के स्टेटमेंट के बिल्कुल समान हुआ। एक और महिला का बयान हुआ , लेकिन उसने तोमर के गिरने की जगह और टाइम गलत बताया। शुक्रवार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल की ओर से क्राइम ब्रांच को सुभाष तोमर के ट्रीटमेंट का रिकॉर्ड भेजा गया। यह मेडिकल रिकॉर्ड आरएमएल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ . पी . एस . सिद्धू के इंटरव्यू को सही ठहरा रहा है। डॉ . सिद्धू ने कहा था कि ' तोमर के चेस्ट एक्स - रे में उनकी पसली टूटने जैसी कोई बात नहीं थी। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें कोई बाहरी या आंतरिक खास चोट नहीं थी।
क्राइम ब्रांच को मिले तोमर की ट्रीटमेंट शीट्स में उनकी पसली टूटने का कोई रिकॉर्ड नहीं है। लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में हुए तोमर के पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बिलकुल उलट इस मेडिकल रिकॉर्ड में उनकी गर्दन और सीने में किसी भी चोट का कोई जिक्र नहीं है। दरअसल , तोमर के इलाज की शीट्स डॉ . पी . एस . सिद्धू के इंटरव्यू की पूरी तरह तस्दीक कर रही है। क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार दोपहर इस केस की अहम गवाह पाओलिन के बयान दर्ज किए। लेडी पुलिसकर्मी के साथ क्राइम ब्रांच की टीम गांधी विहार में पाओलिन के घर पहुंची। वहां पाओलिन ने उन्हें बयान दर्ज कराया कि ' तोमर अचानक गिरे थे। उन पर किसी ने हमला नहीं किया था। न उन्हें किसी ने पत्थर मारा था और न ही उनके ऊपर से लोग गुजरे थे। दरअसल , भीड़ तो तोमर से काफी आगे दौड़ रही थी। ' पाओलिन के बयान योगेंद्र के स्टेटमेंट से पूरी तरह मिलान कर रहे हैं। दोनों के बयान में कोई अंतर नहीं मिला है। इस केस में शुक्रवार को एक महिला ने भी क्राइम ब्रांच में बयान दर्ज कराए। महिला ने बताया कि उसने भीड़ को एक पुलिस वाले की पिटाई करते देखा था , लेकिन उस महिला ने जगह और टाइम गलत बता दिया। इस वजह से पुलिस अफसर मान रहे हैं कि उसने किसी दूसरे सिपाही को पिटते देखा हो सकता है। क्राइम ब्रांच सलीम अल्वी के बयान को तवज्जो नहीं दे रही है। बयान शुरू होने से पहले ही सलीम की लोकेशन का पता इंडिया गेट से दूर मिलने की वजह से उसका छोटा सा बयान दर्ज कर उसे फारिग कर दिया गया था। पुलिस मान रही है कि सलीम ने पब्लिसिटी हासिल करने के मकसद से खुद को चश्मदीद बताया था।
|