15/01/2013 एक के बाद एक टकराईं 9 गाड़ियां
गौतमबुद्धनगर।। रबुपुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक के बाद एक नौ गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। हादसों से गाड़ियों में सवार करीब 8 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। सोमवार सुबह करीब 10 बजे जीरो पॉइंट से 30 किमी. आगे और जेवर टोल प्लाजा से 8 किमी. पहले तेज रफ्तार इनोवा पंक्चर हो गई। इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार में सवार खुद को संभाल पाते, इससे पहले ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार टाटा-407 ने जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद चंद मिनटों में एक के बाद एक कई गाडि़यां टकराती चली गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो स्विफ्ट व एक ऑल्टो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जबकि अन्य गाड़ियों में भी नुकसान पहुंचा।
सूचना पर एक्सप्रेस-वे के सुरक्षा कर्मी पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजकर क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाया गया। इसी दौरान एक और तेज रफ्तार एसेंट कार पीछे से आकर भिड़ गई। ऐसे में कुल नौ गाड़िंयां आपस में भिड़ीं। इससे कुछ देर के लिए एक्सप्रेस-वे पर जाम लग गया। सुरक्षा गार्डों ने सभी को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु किया। अस्पताल में तीन इनोवा सवार व एक स्विफ्ट चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सेफ्टी एयरबैग ने बचाई जान वाहनों की भिड़ंत में स्विफ्ट कार सवार दो लोगों की जान उनकी गाड़ी में लगे सेफ्टी एयरबैग की वजह से बच गई। मूलरूप से गाजियाबाद में रहने वाले संजीव व उनका दोस्त अमित मथुरा विकास प्राधिकरण में कर्मचारी हैं। सोमवार सुबह दोनों अपनी मारुति स्विफ्ट से मथुरा ऑफिस जा रहे थे। इस बीच उनकी गाड़ी भी हादसे का शिकार हो गई। संजीव ने बताया कि इस भिड़ंत में उनकी पांचवीं गाड़ी थी। वह घने कोहरे की वजह से सामने खड़ी दुर्घटनाग्रस्त गाडि़यों को ठीक से नहीं देख पाए और टकरा गए। उन्होंने बताया कि इस टक्कर में गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन गाड़ी में लगे सेफ्टी एयरबैग ने उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगने दी।
|