सन 2012 की शुरूआत अग्निपथ जैसी 100 करोउ का बिजनिस करने वाली फिल्म से हुआ। और खत्म होते-होते सलमान खान फिल्म दबंग-2 लेकर दर्शकों के सामने आए। दबंग की तरह ही इस फिल्म को भी दर्शकों ने सराहा और लेकिन फिल्म 100 करोड आंकडे से दूर रही। दबंग-२ को सराहा, उसी तरह राबडी राठोड,बोल बच्चन, विकी डोनर, एक था टाईगर,हाउस फुुल 2,केएलपीडी के अलावा पानसिंह तोमर, कहानी,चक्रधर और सिगरेट की तरह जैसी छोटे बजट की अलग विषयों पर आधारित फिल्मों को भी इस वर्ष दर्शकों ने सराहा। कुल मिलाकर इस वर्ष दर्शकों ने हर जॉनर की फिल्म को सराहा। बॉलीवुड ने पूरे वर्ष में जो कमाई की है, उस पर नजर डालें तो पता चलता है कि दर्शकों ने हर हफ्ते फिल्म देखने पर 30 करोड रुपए खर्च किए हैं। हालांकि इसमें दक्षिण भारतीय फिल्मों के कारोबार के आंकडेे जोड नहीं गए हैं।
केएलपीडी अन्य फिल्मों की तरह ही इस साल की सुर्खियों में रहने वाली फिल्मों में से एक थी फिल्म के निर्माता कृष्ण चैधरी के मुताबिक फिल्म मे मल्लिका और विवके ओबराय जैसे नामचीन कलाकार के बावजूट फिल्म औसत रही।लेकिन फिल्मों लोगों ने पंसद किया यह हमारे लिए गर्व की बात है। इसी तरह सिगरेट की तरह से जुडे भूप यदुवंशी ने भी फिल्म निर्माण बीडा उछाया है लेकिन वे मानते है कि फिल्मोद्योग के अनुभव कमी के कारण कई कमियां सामने अई लेकिन यह एक सबक है।
सन 2012 में सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन छाए रहे। शाहरुख खान की जब तक है जान को दर्शकों को उतना प्यार नहीं मिला जितनी उम्मीद लगाई जा रही थी। हालांकि 2012 पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले बॉलीवुड के लिए अच्छा रहा। वर्ष की शुरुआत रितिक रोशन की अग्निपथ ने की और यह पहली फिल्म रही जिसने इस साल 100 करोड का आंकडा पार कर 123 करोड की कमाई की। इसके बाद साजिद खान की हाउसफुल-2 के साथ राउडी राठौड, बोल बच्चन ने भी सौ करोड का आंकडा पार किया।
सलमान खान एक फिल्म के लिए 15 करोड रुपए एडवांस और फिल्म के प्रॉफिट में 30 से 35 फीसद हिस्सा लेने लगे हैं। आमिर खान भी फिल्म की प्रॉफिट में हिस्सा लेते हैं। आमिर द्वारा ही इसकी शुरुआत की गई थी, लेकिन आज अक्षय कुमार, अजय देवगन, शाहरुख खान जैसे बडेे सितारे भी फिल्म की प्रॉफिट में हिस्सा लेना उचित समझ रहे हैं। इससे इन सितारों की झोली में 50 करोड से भी ज्यादा की राशि आ जाती है! वर्ष में एक फिल्म हिट होने पर भी उन्हें इतनी रकम मिल ही जाती है। विज्ञापनों के लिए ये सितारे प्रति दिन 2 से 3 करोड रुपए लेते हैं। शाहिद कपूर, इमरान खान, इमरान हाशमी 10 से 20 करोड रुपए एक फिल्म के लिए लेने लगे हैं।इस साल बडे सितारों और बडेे बैनरों की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लुढक भी गईं। सैफ अली खान-करीना कपूर की एजेंट विनोद कोई धमाका नहीं कर सकी। शिरीष कुंदर की जोकर, अब्बास-मुस्तन की प्लेयर्स, माधवन-बिपाशा की जोडी ब्रेकर्स, प्रियदर्शन की तेज, करिश्मा कपूर की डेंजरस इश्क, रानी मुखर्जी की अय्या, रामगोपाल वर्मा की भूत रिटर्न्स आदि बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हुईं।
वर्तमान में बालीवुड तारिकाओं में कैटरीना कैफ इस समय की सबसे महंगी नायिका हैं। कैटरीना एक फिल्म के लिए 4 करोड रुपए की मांग कर रही हैं। वे विज्ञापन के लिए प्रतिदिन एक से सवा करोड रुपए लेने लगी हैं। वहीं करीना कपूर एक फिल्म के लिए 2 से 4 करोड रुपए ले रही हैं। विज्ञापन करने के लिए वे प्रतिदिन सवा करोड रुपए ले रही हैं। विद्या बालन एक फिल्म के लिए 2 संे 3 करोड रुपए और विज्ञापन के लिए प्रतिदिन 25 से 75 करोड रुपए लेने लगी हैं। प्रियंका चोपडा भी 2 से 3 करोड फिल्म के लिए और विज्ञापन के लिए प्रतिदिन 65 से 75 लाख रुपए लेने लगी हैं। दीपिका पादुकोण सवा से २ करोड प्रति फिल्म और 20 से 75 लाख प्रतिदिन विज्ञापन के लिए, अनुष्का शर्मा सवा करोड फिल्म के लिए और विज्ञापन के लिए 25 से 40 लाख रुपए ले रही हैं।
चर्चित फिल्मों की आमदनी
एक था टायगर 186 करोड
अग्निपथ 123 करोड,
जब तक है जान 119.63 करोड
बोल बच्चन 100 करोड से उपर
राउडी राठौड 100 करोड से उपर
हाउसफुल-२ 115करोड,
इंग्लिश-विंग्लिश 35 करोड
ओह माय गॉड 81.44 करोड
तलाश 90 करोड
इशकजादे 47.5 करोड
एक मैं और एक तू 45 करोड
फरारी की सवारी 36 करोड
गैंग्स ऑफ वासेपुर-1 29 करोड
गैंग्स ऑफ वासेपुर-2 26 करोड
केएलपीडी औसत दर्जे की फिल्म
सिगरेट की तरह समान्यष्
सभी आंकडे सिनेमा के जानकारों के है