10/11/2012 2 जी पर हमारे आदेश से खिलवाड़ न करे सरकार: सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली।। सुप्रीम कोर्ट ने कैंसल किए गए 2जी स्पेक्ट्रम की पूरी नीलामी न करने के लिए केंद्र सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से कहा कि ऐसा लगता है, आप हमारे आदेश के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कोर्ट ने इस मामले में सरकार से सफाई मांगते हुए सुनवाई की अगली तारीख 19 नवंबर तय की है।
|
09/11/2012 साल में मिल सकते हैं सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर: राहुल साल में सब्सिडी वाले सिर्फ छह रसोई गैस सिलेंडर देने के फैसले पर चौतरफा विरोध झेल रही काग्रेस इस फजीहत से मुक्ति चाहती है। काग्रेस शासित राज्यों में सब्सिडी वाले नौ सिलेंडरों की व्यवस्था के बाद अब पार्टी देश में उपभोक्ताओं को हर माह एक गैस सिलेंडर देने पर विचार कर रही है, इसके संकेत खुद राहुल गाधी ने अमेठी दौरे के दौरान यह कहते हुए दिए-सरकार साल में 12 सिलेंडर मुहैया कराने पर गंभीरता से सोच रही है। दिल्ली जाकर वह इस पर बात करेंगे। अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के एक दिनी दौरे पर आए राहुल गुरुवार को जगदीशपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू थे।
|
09/11/2012 मोबाइल कॉल रेट्स होंगे महंगे नई दिल्ली तय सीमा से ज्यादा स्पेक्ट्रम रखने वाली मोबाइल ऑपरेटर कंपनियों से एकमुश्त फीस लेने के प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट ने गुरुवार को मंजूरी दे दी। इस फैसले की वजह से कंपनियों को करीब 25 हजार करोड़ रुपये सरकार को देने होंगे। ऐसे में मोबाइल कंपनियों ने अभी से इस बात के संकेत दिए हैं कि वे कॉल रेट्स बढ़ा सकती हैं।
|
09/11/2012 प्रियंका ने किया वादा, लगातार आऊंगी अमेठी लखनऊ फरवरी-मार्च में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रायबरेली और अमेठी में कांग्रेस की करारी शिकस्त के बाद गुरुवार को पहली बार अपने भाई राहुल गांधी के साथ पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी अमेठी पहुंचीं। उन्होंने क्षेत्र की जनता से नियमित रूप से मुलाकात करने और लगातार संपर्क बनाए रखने का वादा भी किया। राहुल के साथ यहां प्रियंका ने जायस स्थित राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट के दफ्तर में करीब 150 महिलाओं से मुलाकात की। इन महिलाओं को हाल में मोमबत्ती बनाने की ट्रेनिंग दी गई थी। बैठक में हिस्सा लेने वाली महिलाओं ने बताया कि प्रियंका ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भविष्य में वह नियमित रूप से अमेठी आती रहेंगी।
|
09/11/2012 यूपी के जूनियर मंत्री ने सीनियर पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप लखनऊ।। अपने मंत्रियों के व्यवहार और तौर-तरीकों को लेकर पहले से मुश्किलों से घिरे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सामने एक नई समस्या पैदा हो गई है। इंग्लिश न्यूज पेपर डेली मेल के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार के एक राज्यमंत्री ने आरोप लगाया है कि उनके विभाग का कैबिनेट मंत्री अपॉइंटमेंट और पोस्टिंग कराने के बदले रिश्वत ले रहा है।
|
08/11/2012 सोनिया ने की अपनी सास इंदिरा गांधी के फैशन की तारीफ रायबरेली। राजनीति में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अब फैशन के बारे में भी अपने ज्ञान को जनता के साथ बांटना चाहती हैं। उन्होंने बुधवार को रायबरेली में नेशनल इंस्टिीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नॉलजी (निफ्ट) के समारोह के दौरान फैशन के कई उपयोगी टिप्स दे डाले। उन्होंने कहा कि भारत में फैशन के नाम पर कुछ जरूरत से ज्यादा ही दिखावा किया जाता है। ऐसा होने की वजह से व्यक्ति की प्राकृतिक सुंदरता फैशन की चकाचौंध में गुम हो जाती है।
|
08/11/2012 एलपीजी डीलरों की हड़ताल से लोग परेशान एलपीजी डीलरों की ओर से आयोजित एक दिवसीय हड़ताल से उपभोक्ताओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। डीलरों का कहना है कि गैस की कोई कमी नहीं है। वह उपभोक्ता, जिनके पास पूरे या सही दस्तावेज नहीं है, को गैस देने में वह असमर्थ हैं। एलपीजी डीलर मोहम्मद इस्माइल के अनुसार वह भारत पेट्रोलियम कंपनी की डीलरशिप का काम करते हैं,
|
08/11/2012 सरकारी दफ्तरों ने बढ़ाई समस्या रोड पर खड़ा कर देते हैं वाहन कलेक्ट्रेट और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेड पार्किंग की व्यवस्था है। पेड पार्किंग से बचने के लिए लोग रोड पर ही वाहन खड़े कर देते हैं। यहां की ग्रीन बेल्ट पर कब्जा कर लिया गया है। कोर्ट के पास से निकलकर सर्विस रोड होता हुआ कोई व्यक्ति सूरजपुर की तरफ जाना चाहता है तो उसे भी पार्किंग मांगी जा रही है। आए दिन लोगों और पार्किंग वसूलने वालों के बीच नोकझांेक भी होती रहती है। यहां भविष्य मंे दिक्कतें बढ़ सकती हैं। क्या कहते हैं लोग
|
07/10/2012 केजरीवाल के सपोर्ट में अन्ना नई दिल्ली।। रॉबर्ट वाड्रा पर करप्शन संबंधी आरोप लगाने वाले अरविंद केजरीवाल अपनी बात पर मजबूती से कायम हैं। उन्होंने शनिवार को कहा कि अगर उनके द्वारा वाड्रा पर लगाए गए आरोप गलत साबित हो जाते हैं तो वह मानहानि के मुकदमे का सामना करने को तैयार हैं। केजरीवाल ने रिपोर्टरों से कहा, कांग्रेस इस मामले में चुप क्यों है। अगर मेरी तरफ से लगाए गए आरोप गलत साबित हो जाते हैं तो मैं मानहानि के मुकदमे का सामना करने को तैयार हूं। लोगों को उचित कीमत पर बिजली-पानी देने की मांग पर सत्याग्रह की शुरुआत करते हुए केजरीवाल ने कहा, हमें साथ मिलकर करप्शन से लड़ना होगा। देश में विपक्ष नाम की चीज नहीं बची है।
|
07/10/2012 रॉबर्ट वाड्रा को बिना जांच उड़ान भरने की सुविधा क्यों? इंडिया अंगेस्ट करप्शन और जनराज्य पार्टी ने सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को बिना जांच के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने देने के मामले में सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को ही बिना जांच उड़ान भरने की सुविधा दी जाती है। रॉबर्ट वाड्रा किस संवैधानिक पद पर हैं, जो उन्हें यह सुविधा दी गई है। उनसे सुविधा वापस लेने की मांग भी की गई ।
|
06/10/2012 सरकार ने नहीं खर्च किया सोनिया के दौरों पर एक भी पैसा: पीएमओ नई दिल्ली ।। यूपीए अध्यक्ष और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी की यात्राओं पर सरकार ने एक पैसा भी खर्च नहीं किया है। यह बात प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को एक बयान में साफ की है। पीएमओ के ट्विटर अकाउंट पर पर यह बयान सबसे पहले जारी किया गया।
|
06/10/2012 बीपीएल लिस्ट ने महिलाओं को भड़काया फर्रुखनगर बीपीएल सूची से नाम काटने के विरोध में महिलाओं ने शुक्रवार को फर्रुखनगर के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के ऑफिस का घेराव किया। उन्होंने सरकार विरोधी नारेबाजी की और कहा कि उनके नाम बीपीएल सूची से साजिश के तहत हटाए गए हैं। नाराज महिलाएं ऑफिस पर ताला जड़ने के लिए भी तैयार थीं, लेकिन विभाग के इंस्पेक्टर सूबे सिंह यादव ने उन लोगों को शांत किया। सूची में दर्ज नए-पुराने बीपीएल परिवारों को सोमवार से राशन मिलने की जानकारी के बाद लोगों ने अपना-अपना नाम सूची में खोजना शुरू किया।
|
06/10/2012 मोबाइल नहीं, मुसीबतों का टावर नोएडा मोबाइल टावर से निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड के घातक परिणामों के साक्ष्य मौजूद होने के बावजूद शहर में कोई एजेंसी अवैध टावरों की जांच को तैयार नहीं है। 2010 में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के आदेश के बाद अथॉरिटी की ओर से सील 250 अवैध टावरों को डी सील कर दिया गया था। तब से अब तक अवैध टावरों के खिलाफ न तो कोई अभियान चलाया गया है , और न ही जांच हुई है। इस समय शहर में रेजिडेंस एरिया के साथ - साथ हॉस्पिटल , स्कूल आदि जगहों पर मोबाइल टावर लगे हैं। अप्रूव्ड सेक्टर और कमर्शल एरिया में अथॉरिटी के नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट व महंगी फीस के झंझट से बचने के लिए मोबाइल कंपनियों ने गांवों को सेफ मानकर वहां ज्यादातर टावर लगा दिए हैं। ऐसी जगहों पर अथॉरिटी के सीधे दखल नहीं होने का फायदा मोबाइल कंपनियां और मकान मालिक उठा रहे हैं और लोगों की जिंदगी के साथ समझौता कर रहे हैं।
|
06/10/2012 विधवा से शादी करने पर मिलेगा 11 हजार का नकद प्राइज नोएडा : 35 साल से कम उम्र की विधवा से शादी करने वालों के लिए प्रदेश सरकार ने एक योजना शुरू की है। इसके तहत ऐसे जोड़ो को 11 हजार रुपये कैश दिए जाएंगे। ऐसे कपल इनकम टैक्स देने की श्रेणी में न आते हों। अगर किसी ने पिछले एक साल में इस तरह का विवाह किया है तो वह सूरजपुर स्थित विकास भवन में आवेदन दे सकता है। इसके अलावा जन सुविधा केंद्र के माध्यम से भी अप्लाई किया जा सकता है।
|
05/10/2012 हर ट्रेन की लोकेशन का पता चलेगा नई दिल्ली : अब पैसंेजर सभी ट्रेनों की रनिंग लोकेशन की जानकारी ले सकेंगे। अभी तक यह सुविधा शताब्दी, राजधानी और दुरंतो समेत सिर्फ 36 ट्रेनों के लिए उपलब्ध थी। यही नहीं, अब यह सुविधा एसएमएस के जरिए भी मिल जाएगी
|
05/10/2012 ट्रक और मारुती की टक्कर में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल ग्रेटर नॉएडा में तेज रफ़्तार की वजह हो रहे हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है /ताजा मामला ग्रेटर नॉएडा के सूरजपुर थाना छेत्र का जहाँ तेज रफ़्तार से आ रहा एक ट्रक मारुती कार को रोंग साईड से ओवरटर्क करने लगा जिसके बाद ट्रक का बलेंस बिगड़ने से कार से टकरा गया /जिससे कार में बैठे ३ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये /घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है /और ट्रक का ड्राईवर मोके से फरार हो गया /पोलिसे इस मामले की जाँच कर रही है /
|
04/10/2012 परी चौक पर नहीं चलेगी मनमानी ग्रेटर नोएडा परी चौक की खूबसूरती लौटाने और उसे जाम मुक्त बनाने के लिए अथॉरिटी ने रोडवेज अधिकारियोें को कड़े निर्देश दिए हैं। अथॉरिटी के मुताबिक, परी चौक पर एक समय पर एक रोडवेज बस ही रुकेगी। साथ ही सभी बसांे को एक्स्पो मार्ट से होकर जाना पड़ेगा। एक्सप्रेस-वे पर चलने वाले टैंपो को भी हटाया जाएगा। इसके लिए अथॉरिटी ने एसपी ट्रैफिक को लेटर लिखा है। रोडवेज अधिकारियांे ने गुरुवार से व्यवस्था सुधारने को कहा है। परी चौक पर रोडवेज और टेंपो का जमावड़ा लगा रहता है।
|
03/10/2012 भ्रष्टाचार को जड से खत्म करने का वायदा है पंडित मनोज कुमार : प्रवीण अरोडा प्रसिद्व अर्थशस्त्री व समाज सेवी पंडित मनोज कुमार ने देश में फैले
भ्रष्टाचार पर चिंता जातते हुए उसे जड से खत्म करने के लिए फिल्म नायक
की तर्ज परं सरकार से दो दिन के लिए प्रधानमंत्री बनाने की मांग की है। इस सदर्भ में उन्होंने राष्ट्रपति प्रणाव मुखर्जी,प्रधानमंत्री मनमोहन
सिंह,लोकसभा स्पीकार मीराकुमार को पत्र लिखा है कि अगर उनको 48 घंटे के लिए प्रधानमंत्री का पद मिले तो वे देश फैले भ्रष्टाचार, को जड से खत्म करने के अलावा सरकारी खजाने को भी भर देगें । मनोज कुमार का कहना है कि आज के नेता आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले देश भक्तों को भुला देश को ही लूटने में लगे है। जो सरासर देश के प्रति अन्याय है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाही होनी चाहिए। पंडित मनोज का कहना है कि भ्रष्टाचार समाप्त होते ही युवाओं को रोजगार मिलेगा,बच्चों को मनचाही शिक्षा मिलेगी, बुजुगोर्ं को सम्मान और सुरक्षा,महिलाओं को सुरक्षा, देश में गुंडागंर्दी करने को सख्त सजा, देश वासियों लगातार बिजली मिलेगी।
|
02/10/2012 500 रुपये महंगा पड़ेगा सातवां गैस सिलिंडर नई दिल्ली।। सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडरों का कोटा 6 तय होने के बाद तेल कंपनियों ने उपभोक्ताओं को जोर का झटका दिया है। इस महीने बिना सब्सिडी वाला सिलिंडर करीब 500 रुपये महंगा मिलेगा। बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत करीब 750 रुपये थी, लेकिन तेल कंपनियों ने एक अक्टूबर को अचानक से डिस्ट्रिब्यूटरों को मेल जारी करके प्रति सिलेंडर करीब 125-150 रुपये की वृद्धि करने का निर्देश दिया है। इस बढ़ोतरी के बाद बिना सब्सिडी वाला सिलिंडर लेने पर 875 से 900 रुपये तक चुकाने होंगे। तेल कंपनियों ने इन गैस सिलेंडरों के साथ-साथ व्यावसायिक सिलिंडरों के दाम बढ़ा दिए हैं। मंगलवार को गांधी जयंती की छुट्टी है। बुधवार से गैस एजेंसिया नए रेट पर सिलिंडर सप्लाई करेंगी।
|
02/10/2012 हिमाचल में भूकंप के झटके नई दिल्ली।। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता कितनी थी फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है। टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप के झटके मंडी, धर्मशाला और कांगड़ा में महसूस किए गए। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है।
|
02/10/2012 28 को सोनिया और पीएम करेंगे दिल्ली में रैली नई दिल्ली एफडीआई पर लोगों को जागरूक करने के लिए कांग्रेस दिल्ली में 28 अक्टूबर को रैली करेगी। रामलीला मैदान में होने वाली इस रैली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल होंगे। एफडीआई सहित सरकार के तमाम आर्थिक सुधारों से जुड़े तमाम पहलुओं को वे उठाएंगे। यह जानकारी दिल्ली की सीएम शीला दीक्षित ने दी। दीक्षित का कहना था कि ऐसी रैलियां देश में आयोजित की जाएंगी, जिसकी शुरुआत दिल्ली से होगी। इन रैलियों में लोगों को एफडीआई और यूपीए सरकार के सुधार से जुड़े कदमों के फायदे बताए जाएंगे।
|
02/10/2012 अब शादी के लिए ग्राउंड 1 लाख रुपये में नई दिल्ली।। दिल्ली में शादी या दूसरे समारोह के लिए डीडीए के ग्राउंड बुक कराना सस्ता माना जाता था लेकिन अब यह भी आम आदमी की पहुंच से दूर हो गया है। अब आपको प्राइम लोकेशन की बुकिंग के लिए 1 लाख रुपये और बाकी जगह के लिए 50 हजार रुपये सिक्युरिटी डिपॉजिट देना होगा। पहले 15 हजार डिपॉजिट में काम हो जाता था। यह सब हुआ तो है टेंट माफियाओं पर लगाम लगाने के नाम पर लेकिन इससे आम लोगों की दिक्कत ज्यादा बढ़ गई है।
|
02/10/2012 अहमियत देने लायक नहीं हैं राज ठाकरे: कोर्ट मुंबई।। बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा है कि राज ठाकरे जैसे नेता किसी अहमियत के हकदार नहीं हैं। उसने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई से इनकार करते हुए यह संकेत दिया कि मीडिया ऐसे नेताओं को पब्लिसिटी देकर बड़ा बनाता है। वकील एजाज नकवी ने हाई कोर्ट के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करने के लिए राज ठाकरे के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की थी। राज की पार्टी को शिवाजी पार्क में रैली की इजाजत नहीं दी गई थी, जिसके बाद उन्होंने ऐसी टिप्पणियां की थीं।
|
01/10/2012 सलमान के घर बारात लेकर पहुंच गई उसकी प्रेमिका लड़के को लड़की के घर बारात लेकर जाते हुए सुना होगा पर लोहरदगा के अकाशी गांव के आसिम अंसारी की पुत्री रबीना खातून अपने प्रेमी सलमान के घर गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर पहुंच गई. इससे पूर्व रबीना मामले को पंचायत के दरवाजे तक ले गई क्योंकी उसका प्रेमी निकाह की बात आई तो सलमान मुकर गया. अकाशी गांव में पंचायत बैठी. दोनों पक्षों को बुलाया गया
|
01/10/2012 यमुना एक्सप्रेस वे पर किसानो ने लगया ज़ाम ग्रेटर नॉएडा यमुना प्राधिकरण द्वारा अतिक्रमण तोड़ने को लेकर ग्रामीणों ने यमुना एक्सप्रेसवे पर जाम कर दिया जिसके चलते यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों की आवा -जाही रुक गयी जिसके बाद मोके पर पहुची पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम को खुलवाया वही गुस्साए ग्रामीणों ने ने यमुना एक्सप्रेसवे की रेलीग को भी तोड़ दिया/
|
01/10/2012 पेट्रोल पंपों का हड़ताल पर जाने का इरादा नहीं नई दिल्ली।। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर्स (एफएआईपीटी) ने कहा है कि उसका हड़ताल पर जाने का इरादा नहीं है, क्योंकि सरकार डीलरों का कमिशन बढ़ाने पर विचार कर रही है। फेडरेशन का दावा है कि देश भर में 42,000 पेट्रोल पंप ऑपरेटर उसके सदस्य हैं। एफएआईपीटी ने कहा कि इस बात में कोई सचाई नहीं है कि 1 और 2 अक्टूबर को पेट्रोल पंप ईंधन नहीं खरीदेंगे। फेडरेशन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 1 और 2 अक्टूबर को सभी पेट्रोल पंप सामान्य तरीके से कामकाज करेंगे।
|
01/10/2012 सेट टॉप बॉक्स पर अड़ी सरकार, बढ़ी परेशानी नई दिल्ली।। दिल्ली सरकार ने ठान लिया है कि वह हर हाल में 31 अक्टूबर तक सभी घरों में सेट टॉप बॉक्स लगाकर रहेगी, ताकि लोग डिजिटल टीवी का 'मजा' ले सकें। लेकिन सरकार के इस अभियान ने लोगों के सामने खासी परेशानी खड़ी कर दी है। सेट टॉप बॉक्स को लेकर उन पर दबाव डाला जा रहा है, मनपसंद चैनल उड़ाए जा रहे हैं। इस बॉक्स के लिए मनमाने दाम भी वसूले जा रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इस बॉक्स के चक्कर में बिजली का बिल एक बार फिर बढ़ने की आशंका है। वैसे सरकार दावा कर रही है कि सारी परेशानियां सुलझा ली जाएंगी, पहले इस बॉक्स को तो लग जाने दो।
|
29/09/2012 आर्थिक सुधार और आम आदमी के नाम पर देश में लूट मची है पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आर्थिक सुधार और आम आदमी के नाम पर देश में लूट मची है। तृणमूल कांग्रेस रीटेल सेक्टर में एफडीआई के फैसले के विरोध में एक अक्टूबर को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने वाली है। ममता ने कहा कि आर्थिक सुधार का मतलब लोगों के हित से होना चाहिए। लेकिन आजकल किसी भी तरह के जनविरोधी कदम का नाम आर्थिक सुधार दिया जा रहा है।
|
29/09/2012 बीए की परीक्षा में फेल हुए लालू के बेटे तेज प्रताप राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव बीए ऑनर्स (फर्स्ट इयर) की परीक्षा में फेल हो गए हैं। पटना यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलेज से तेज प्रताप ने राजनीति शास्त्र (ऑनर्स) की परीक्षा दी थी। तेज को (ऑनर्स) फर्स्ट पेपर में केवल 39 और सेकंड पेपर में (37) नंबर मिले। परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 45 नंबर चाहिए थे। हालांकि पटना यूनिवर्सिटी ने तेज प्रताप सहित सभी फेल परीक्षार्थियों को सेकंड इयर में प्रमोट कर दिया है। यूनिवर्सिटी ने शर्त रखी है कि अगले वर्ष तेज सहित इन छात्रों को पार्ट टू की परीक्षा के साथ-साथ पार्ट वन की परीक्षा भी पास करनी होगी।
|
29/09/2012 पूर्व राजनयिक ब्रजेश मिश्र का निधन भारत के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधान सचिव रह चुके वरिष्ठ राजनयिक ब्रजेश मिश्र का निधन हो गया है. ब्रजेश मिश्र इंडोनेशिया में भारत के राजदूत के अलावा संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि रह चुके हैं
|