04/10/2012 परी चौक पर नहीं चलेगी मनमानी
ग्रेटर नोएडा परी चौक की खूबसूरती लौटाने और उसे जाम मुक्त बनाने के लिए अथॉरिटी ने रोडवेज अधिकारियोें को कड़े निर्देश दिए हैं। अथॉरिटी के मुताबिक, परी चौक पर एक समय पर एक रोडवेज बस ही रुकेगी। साथ ही सभी बसांे को एक्स्पो मार्ट से होकर जाना पड़ेगा। एक्सप्रेस-वे पर चलने वाले टैंपो को भी हटाया जाएगा। इसके लिए अथॉरिटी ने एसपी ट्रैफिक को लेटर लिखा है। रोडवेज अधिकारियांे ने गुरुवार से व्यवस्था सुधारने को कहा है। परी चौक पर रोडवेज और टेंपो का जमावड़ा लगा रहता है।
इससे यातायात व्यवस्था खराब रहती है। इनके अलावा ऑटो और प्राइवेट बसें व्यवस्था को बिगाड़ रही हैं। इनका दिन भर परी चौक पर कब्जा रहता है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चलने वाली रोडवेज बसें अपने रूट पर नहीं चल रहीं हैं। बसों का रूट एक्स्पो मार्ट के पास से निर्धारित है ताकि नॉलेज पार्क के स्टूडेंट्स को फायदा मिल सके। लेकिन, चालक परी चौक से ही बसों को सीधा नोएडा ले जा रहे हंै। लोग इसकी शिकायत अथॉरिटी अधिकारियों से कर रहे हैं। बुधवार को ओएसडी योगेंद्र कुमार यादव ने ग्रेनो डिपो के एआरएम सतेंद्र कुमार वर्मा से मीटिंग की। उन्होंने बसांे की सर्विस सुधारने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि परी चौक को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। एआरएम सतेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि गुरुवार से सभी व्यवस्थाआंे में सुधार किया जाएगा।
|