08/11/2012 एलपीजी डीलरों की हड़ताल से लोग परेशान
एलपीजी डीलरों की ओर से आयोजित एक दिवसीय हड़ताल से उपभोक्ताओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। डीलरों का कहना है कि गैस की कोई कमी नहीं है। वह उपभोक्ता, जिनके पास पूरे या सही दस्तावेज नहीं है, को गैस देने में वह असमर्थ हैं। एलपीजी डीलर मोहम्मद इस्माइल के अनुसार वह भारत पेट्रोलियम कंपनी की डीलरशिप का काम करते हैं,
लेकिन डीलरों की ओर से जो हड़ताल की गई, वह मजबूरी में की गई है। स्थानीय प्रशासन, पेट्रोलियम कंपनियों और केंद्रीय मंत्रालय के बीच तालमेल के अभाव के कारण ऐसे हालात उत्पन हो गए हैं कि उससे उपभोक्ताओं को ग्राहकों के बीच तनाव की स्थित बन आई है।
एक ओर पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से जो निर्देश जारी किए जाते हैं, वहीं दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन को लगता रहा है कि डीलर जानबूझ कर उसकी अनदेखी कर रहा है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।
|