08/11/2012 सरकारी दफ्तरों ने बढ़ाई समस्या
रोड पर खड़ा कर देते हैं वाहन कलेक्ट्रेट और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेड पार्किंग की व्यवस्था है। पेड पार्किंग से बचने के लिए लोग रोड पर ही वाहन खड़े कर देते हैं। यहां की ग्रीन बेल्ट पर कब्जा कर लिया गया है। कोर्ट के पास से निकलकर सर्विस रोड होता हुआ कोई व्यक्ति सूरजपुर की तरफ जाना चाहता है तो उसे भी पार्किंग मांगी जा रही है। आए दिन लोगों और पार्किंग वसूलने वालों के बीच नोकझांेक भी होती रहती है। यहां भविष्य मंे दिक्कतें बढ़ सकती हैं। क्या कहते हैं लोग
यहां रोड पर अवैध पार्किंग बना ली गई है। इससे जाम की दिक्कतें रहती हंै। वहीं वाहन चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। अवैध पार्किंग की वसूली के चलते फरियादियों को भी परेशानी होती है। यहां इतने सरकारी ऑफिस मौजूद होने की वजह से अथॉरिटी को अभी से पार्किंग की उचित व्यवस्था करनी होगी। -चंद्र प्रताप सिंह, एडवोकेट रोड पर ही वाहन खडे़ कराए जा रहे हैं। विकास भवन की तरफ से अगर कलेक्ट्रेट की तरफ जाना हो तो जाम की वजह से काफी टाइम पहुंचने में लग जाता है। यहां रोड पर अवैध तरीके से खड़े वाहनों को हटाना चाहिए। साथ ही पार्किंग के लिए अलग से व्यवस्था करनी चाहिए। -सतीश गुलिया सरकारी ऑफिसों के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था करनी चाहिए। ऐसी भी प्लानिंग की जानी चाहिए, ताकि बार-बार यहां आने वाले लोगों को पर्ची न कटानी पड़े। कभी-कभी कागजात की कमी के चलते दिन में दो से तीन बार भी सरकारी ऑफिसों के चक्कर काटने पड़ते हैं और हर बार पर्ची कटानी पड़ती है। -धर्मेंद्र भाटी नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वालों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए। इससे जाम की स्थिति नहीं बनेगी, साथ ही वाहन चोरी की घटनाओं में कमी आएगी। इसके अलावा दुर्घटना भी नहीं होगी। यहां कई सरकारी ऑफिस की प्लानिंग की जा रही है। इससे देखते हए अथॉरिटी को अलग से भी पार्किंग बनानी चाहिए।
|