07/10/2012 रॉबर्ट वाड्रा को बिना जांच उड़ान भरने की सुविधा क्यों?
इंडिया अंगेस्ट करप्शन और जनराज्य पार्टी ने सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को बिना जांच के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने देने के मामले में सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को ही बिना जांच उड़ान भरने की सुविधा दी जाती है। रॉबर्ट वाड्रा किस संवैधानिक पद पर हैं, जो उन्हें यह सुविधा दी गई है। उनसे सुविधा वापस लेने की मांग भी की गई ।
कानपुर में पत्रकारों से बातचीत में जनराज्य पार्टी के मुख्य महासचिव ओमेन्द्र भारत ने बताया कि उन्होंने 3 मई 2012 को जनसूचना अधिकार के तहत प्रधानमंत्री कार्यालय से पूछा था कि देश के ऐसे कौन से गणमान्य लोग व पदाधिकारी हैं जो देश के राष्ट्रीय या अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बिना जांच के उड़ान भरते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय से दी गई 31 लोगों की सूची में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति सहित देश के विभिन्न संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों के नाम और पद बताए गए हैं। इस सूची में 31वें स्थान पर वाड्रा का नाम है। ओमेन्द्र भारत का कहना है कि वाड्रा को कोई संवैधानिक पद प्राप्त नहीं है तो वह किस आधार पर बिना जांच के उड़ान भरते हैं। इंडिया अगेस्ट करप्शन के योगेश श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि रॉबर्ट वाड्रा सोनिया गांधी के दामाद हैं, इसलिए उन्हें यह सुविधा दी गई है। वार्ता में आशुतोष सिंह सेंगर, संदीप जैन, अभिषेक भारत, डा. पुनीत नाथ आदि मौजूद रहे।
|