09/11/2012 साल में मिल सकते हैं सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर: राहुल
साल में सब्सिडी वाले सिर्फ छह रसोई गैस सिलेंडर देने के फैसले पर चौतरफा विरोध झेल रही काग्रेस इस फजीहत से मुक्ति चाहती है। काग्रेस शासित राज्यों में सब्सिडी वाले नौ सिलेंडरों की व्यवस्था के बाद अब पार्टी देश में उपभोक्ताओं को हर माह एक गैस सिलेंडर देने पर विचार कर रही है, इसके संकेत खुद राहुल गाधी ने अमेठी दौरे के दौरान यह कहते हुए दिए-सरकार साल में 12 सिलेंडर मुहैया कराने पर गंभीरता से सोच रही है। दिल्ली जाकर वह इस पर बात करेंगे। अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के एक दिनी दौरे पर आए राहुल गुरुवार को जगदीशपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू थे।
इस दौरान सिलेंडर की निर्धारित सीमा पर सवाल उठे तो राहुल ने लोगों को शात करते हुए कहा, परेशान होने की जरूरत नहीं है। सरकार साल में 12 सिलेंडर देने की सोच रही है। ज्ञात हो, साल में सब्सिडी वाले सिर्फ छह सिलेंडर देने के फैसले के बढ़ते विरोध पर पहले काग्रेस ने पार्टी राज्यों में सिलेंडरों की संख्या नौ कराई। कनेक्शन लेने की होड़ में मची अफरातफरी के बीच अवैध कनेक्शनों को वैध करने के संकेत तक दिए हैं।
|