07/10/2012 केजरीवाल के सपोर्ट में अन्ना
नई दिल्ली।। रॉबर्ट वाड्रा पर करप्शन संबंधी आरोप लगाने वाले अरविंद केजरीवाल अपनी बात पर मजबूती से कायम हैं। उन्होंने शनिवार को कहा कि अगर उनके द्वारा वाड्रा पर लगाए गए आरोप गलत साबित हो जाते हैं तो वह मानहानि के मुकदमे का सामना करने को तैयार हैं। केजरीवाल ने रिपोर्टरों से कहा, कांग्रेस इस मामले में चुप क्यों है। अगर मेरी तरफ से लगाए गए आरोप गलत साबित हो जाते हैं तो मैं मानहानि के मुकदमे का सामना करने को तैयार हूं। लोगों को उचित कीमत पर बिजली-पानी देने की मांग पर सत्याग्रह की शुरुआत करते हुए केजरीवाल ने कहा, हमें साथ मिलकर करप्शन से लड़ना होगा। देश में विपक्ष नाम की चीज नहीं बची है।
उधर, अन्ना हजारे ने भी वाड्रा पर लगाए गए केजरीवाल के आरोपों का समर्थन किया है। अन्ना ने इस मामले में जुडिशल जांच की मांग की है। अन्ना ने शनिवार को कहा कि अगर वाड्रा पर लगाए गए आरोप गलत हैं तो कांग्रेस जुडिशल जांच क्यों नहीं करा रही है। मैं कहता हूं कि यह जांच हो और सचाई खुद-ब-खुद सामने आ जाएगी। अन्ना ने यह भी कहा कि अगर केजरीवाल के आरोप गलत साबित होते हैं तो उनके खिलाफ जांच की जाए। अन्ना ने कहा, अगर आरोप गलत साबित होते हैं तो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस दर्ज किया जाए।
|