22/01/2013 जेवर टोल कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
यमुना एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं व टोल कर्मचारियों के बीच हुआ झगड़ा कोतवाली तक पहुंच गया है। इस मामले में रविवार देर रात बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने अज्ञात टोल कर्मचारियों के खिलाफ जेवर कोतवाली में लूट व मारपीट का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले कि जांच शुरू कर दी है।
जेवर कोतवाली के एसओ अश्विनी कुमार नेे बताया कि रविवार रात बीजेपी कार्यकर्ताओं और टोल प्लॉजा के कर्मचारियों के बीच टोल टैक्स को लेकर झगड़ा हो गया था। इस मामले में बीजेपी के जिलाध्यक्ष हरीश सिंह ने अज्ञात टोल कर्मचारियों के खिलाफ लूट, गाली-गलौच व मारपीट का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। हरीश सिंह का आरोप है कि कर्मचारियों ने पार्टी कार्यकर्ताओं के नारे लगाने पर गाली-गलौच की थी। विरोध करने पर टोल कर्मियों ने बीजेपी समर्थकों से मारपीट की व उनका सामान लूट लिया। वहीं टोल कर्मचारियांे के मुताबिक बीजेपी सपोर्टरों ने टोल के पैसे मांगने पर हंगामा शुरू कर दिया। दी आंदोलन की धमकी वहीं दूसरी ओर जेवर टोल प्लाजा पर रविवार रात हुई घटना की बीजेपी जिला इकाई ने कड़ी निंदा की है। इस संबंध में सोमवार को बीजेपी नेताओं की सूरजपुर में मीटिंग हुई। इसमें बीजेपी नेता कपिल गुर्जर और बीजेपी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री रवि जिंदल ने कहा कि मारपीट में घायल बीजेपी कार्यकर्ता भोलू शर्मा, योगेंद्र त्यागी, विपिन चौधरी और सुशील शर्मा ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में एडमिट हैं। अगर पुलिस जल्द ही आरोपी टोल कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करेगी, तो वह आंदोलन करेंगे।
|