21/01/2013 द्वारका से गुड़गांव के लिए बस सर्विस
गुड़गांव।। दिल्ली गैंग रेप की घटना के बाद कॉरपोरेट एंप्लॉइज के सफर को सुरक्षित बनाने की एक और पहल हुई है। सोमवार से द्वारका के लोगों को गुड़गांव जाने के लिए खास बस मिलने लगेगी। जीपीएस वाली स्मार्ट राइड बस सर्विस अब द्वारका तक अपनी सर्विस देगी। इस रूट पर बस का ट्रायल रन 16 जनवरी से चल रहा है। स्मार्ट राइड बस सर्विस को खास तौर पर कॉरपोरेट एंप्लॉइज के लिए दो साल पहले शुरू किया गया था।
बस ऑफिस तक स्मार्ट राइड को इसलिए सेफ माना जाता है क्योंकि इसमें पैसेंजरों को सीधे उनके ऑफिस के सबसे पास बने पॉइंट पर उतारा जाता है। इस बस में बिना स्मार्ट कार्ड के सफर नहीं किया जा सकता। स्मार्ट कार्ड के लिए आपको अपने दफ्तर का आई कार्ड दिखाना होगा और उस आई कार्ड से आपका वेरिफिकेशन किया जाता है। बसों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम , आरएफआईडी के साथ वेब कैमरे भी लगे हुए हैं ताकि किसी भी स्थिति की जानकारी फौरन कंट्र्रोल रूम को मिल जाए। स्मार्ट राइड के सीईओ विवेक का कहना है कि कॉरपोरेट एंप्लॉइज के लिए शुरू हुई इस सर्विस को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है। पैसेंजर कई समय से इसे द्वारका तक शुरू करने की डिमांड कर रहे थे। अब यात्रियों के सुरक्षित सफर के लिए इस सर्विस को द्वारका तक बढ़ाया गया है। नया रूट अब द्वारका तक सोमवार से शुक्रवार तक चलने वाली इस बस सर्विस के दो रूट शुरू किए गए हैं। यह दोनों ही द्वारका सेक्टर 9 मेट्रो स्टेशन को उद्योग विहार और साइबर सिटी से जोड़ेंगे। इन दोनों ही जगहों पर द्वारका से हजारों की संख्या में लोग आते हैं। नए रूट - द्वारका मेट्रो स्टेशन सेक्टर 9, द्वारका सेक्टर 21, एसपी इन्फोसिटी , उद्योग विहार , यूनिटेक , इन्फोस्पेस - द्वराका मेट्रो स्टेशन सेक्टर 9, द्वारका सेक्टर 21, डीएलएफ साइबर सिटी , इफ्को चौक बस सर्विस के टाइमिंग सुबह 7.30 से 11.00 बजे तक शाम 4.00 से 8.00 बजे तक दिन - सोमवार से शुक्रवार फ्रीक्वेंसी 10 से 15 मिनट
|