18/09/2012 'ईस्ट दिल्ली में विदेशी कंपनियों को नहीं देंगे लाइसेंस'
नई दिल्ली : मेयर डॉ . अन्नपूर्णा मिश्रा ने मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नाम लिखे खुले पत्र के जरिए दिल्ली में विदेशी किराना दुकानों को खोलने के फैसले का विरोध किया। मेयर ने कहा कि ईस्ट दिल्ली में विदेशी कंपनियों को लाइसेंस नहीं दिया जाएगा। इन कंपनियों को लाइसेंस दिए जाने के संबंध में एक प्रस्ताव भी लाया जाएगा।
मेयर ने कहा कि पंजाब , यूपी , एमपी ,
गुजरात , छत्तीसगढ़ , पश्चिम बंगाल और बिहार ने विदेशी खुदरा कंपनियों के
खोले जाने का विरोध किया है। इतना ही नहीं कांग्रेस शासित राज्य केरल भी
इसका विरोध कर रहा है। ऐसे में दिल्ली में इन कंपनियों को खुली लूट मचाने
की इजाजत देने में इतनी जल्दबाजी क्यों की जा रही है। उन्होंने कहा कि
दिल्ली सरकार के किसी भी प्रतिनिधि ने यह जानने की कोशिश नहीं की कि इससे
शाहदरा , कृष्णा नगर , चांदनी चौक , लाजपत नगर , करोल बाग , बाबरपुर ,
भजनपुरा , सरोजनी नगर , सीलमपुर , जाफराबाद और मौजपुर के खुदरा कारोबारियों
का क्या होगा। सरकार ने विदेशी कंपनियों को यहां अपना कारोबार करने की
इजाजत देने से पहले आम लोगों और उपभोक्ता संगठनों की राय तक जानने की कोशिश
की।
|