18/09/2012 एमटीयू कैंपस के बाहर छात्रों ने किया हंगामा
सेक्टर-62 स्पेशल कैरीओवर एग्जाम की मांग को लेकर सोमवार को छात्रों ने एमटीयू कैंपस के सामने जमकर हंगामा किया। इस वजह से कुछ समय के लिए इस एरिया के आसपास का ट्रैफिक सिस्टम गड़बड़ा गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्टूडेंट्स को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन छात्रों ने पुलिस की बात नहीं मानी और हंगामा जारी रखा। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। 4 बार कर चुके हैं हंगामा
दरअसल सेमेस्टर एग्जाम में फेल होने वाले
छात्र स्पेशल कैरीओवर एग्जाम की मांग कर रहे हैं, जबकि यूनिवर्सिटी ने
सेमेस्टर एग्जाम से पहले ही स्पेशल कैरीओवर परीक्षाओं पर रोक लगा दी थी।
सेमेस्टर एग्जाम में फेल होने वाले छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी ने कैरीओवर
परीक्षाएं कराई थीं, लेकिन कई हजार छात्र इसमें भी फेल हो गए थे। अब वह
स्पेशल कैरीओवर परीक्षाओं की मांग कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर सोमवार को
करीब 200 से ज्यादा छात्र एमटीयू कैंपस के सामने जमा हुए और हंगामा करते
हुए एमटीयू प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस मांग को लेकर स्टूडेंट्स
अगस्त 2011 से लेकर अब तक चार बार हंगामा कर चुके हैं। 'अकैडमिक काउंसिल करेगी फैसला' इस
मामले में परीक्षा नियंत्रक जे. पी. पांडेय का कहना है कि यह अकैडमिक
काउंसिल से जुड़ा मामला है। स्पेशल कैरीओवर एग्जाम कराने का फैसला अकैडमिक
काउंसिल को ही लेना है। यूनिवर्सिटी काउंसिल के फैसले को सिर्फ फॉलो कर
सकता है। वैसे भी जब सेमेस्टर एग्जाम से पहले ही एमटीयू ने सभी कॉलेजों को
सर्कुलर जारी कर स्पेशल कैरीओवर एग्जाम पर रोक लगा दी थी। ऐसे में छात्रों
को गंभीरता से पढ़ना चाहिए था। हंगामा करने वाले अधिकतर छात्र वे हैं, जो
सेमेस्टर एग्जाम और कैरीओवर एग्जाम में भी फेल हो चुके हैं।
|