22/09/2012 फ्लाईओवरों के नीचे पार्किंग स्पेस बनेंगे
नई दिल्ली।। राजधानी के उन फ्लाईओवरों के नीचे दिल्ली सरकार गाडि़यों को पार्क करने की सुविधा देगी, जहां काफी स्पेस है। इसके लिए बाकायदा चार्ज लिया जाएगा। इस बारे में पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट को रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है। ट्रांसपोर्ट विभाग के अनुसार राजधानी में 72 लाख से अधिक गाडि़यां हैं। एक अनुमान के अनुसार पूरी राजधानी में करीब 500 अधिकृत पार्किंग हैं, लेकिन इससे कई गुना अवैध पार्किंग हैं। गाडि़यों की बढ़ती तादाद को देखते हुए उपलब्ध पार्किंग बहुत कम है।
पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर राजकुमार चौहान के अनुसार, अफसरों को कहा गया है कि वे रिपोर्ट तैयार करें कि किन फ्लाईओवरों के नीचे गाडि़यों को पार्क किया जा सकता है। इनमें उन फ्लाईओवरों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनके दोनों तरफ मार्केट या कमर्शल इलाके हैं।
चौहान ने बताया कि विभाग ने ट्रायल बेस पर मुनीरका और नारायणा के फ्लाईओवरों के नीचे वाहनों को फ्री पार्क करने की छूट दे रखी है। इस बात का सर्वे किया जा रहा है कि क्या वहां गाडि़यों को खड़ा करने से ट्रैफिक तो बाधित नहीं हो रहा है। रिपोर्ट मिलते ही दूसरे फ्लाईओवरों के नीचे पार्किंग बना दी जाएगी। पार्किंग से सरकार की जो इनकम होगी, उससे अन्य फ्लाईओवरों के नीचे हरियाली बढ़ाई जाएगी।
|