19/09/2012 सस्ता होगा दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेस-वे पर सफर
नई दिल्ली।। नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) का मंगलवार को दिल्ली-गुड़गांव सुपर कनेक्टिविटी (डीएससी) के साथ कोर्ट के बाहर समझौता हो गया। इस समझौते के मुताबिक, स्थानीय लोगों के लिए टोल का किराया अब 33 पर्सेंट तक कम हो जाएगा। अभी तक लोकल लोगों को 1500 रुपये एक बार अदा करने के बाद एक ई-टैग मिलता था। इस ई-टैग के साथ एक महीने के लिए लोग 60 ट्रिप के पैसे चुकाते थे। अब लोगों को महज 40 ट्रिप का ही पैसा चुकाना होगा। ई-टैग के लिए भी कोई पेमेंट नहीं करना होगा। इसके साथ ही आसपास रहने वालों को पसर्नल वीइकल पर 50 पर्सेंट और कमर्शल वीइकल पर 33 पर्सेंट की छूट मिलेगी। नई स्कीम 15 दिन में लागू हो जाएगी।
इस समझौते के साथ ही दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेस-वे बनाने वाली कंपनी का ठेका रद्द होने का खतरा फिलहाल टल गया है। इसकी जानकारी दिल्ली हाई कोर्ट को दे दी गई है। एक्सप्रेस-वे के मेंटिनेंस और टोल प्लाजा पर परेशानियों की बढ़ती शिकायतों के बाद एनएचएआई ने इस साल फरवरी को डीएससी को टर्मिनेशन नोटिस भेजकर जवाब मांगा था। डीएससी पर बिना परमीशन बैंक से 1597 करोड़ रुपये का लोन लेने का भी आरोप है। कंपनी के जवाब से संतुष्ट न होने पर डीएससी का अग्रीमेंट टर्मिनेट करने का आदेश जारी कर दिया गया था। मंगलवार को एनएचएआई ने टर्मिनेशन ऑर्डर रद्द कर दिया। उधर, टोल प्लाजा पर जाम आदि समस्याओं के बाद पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा सरहौल गेट को 15 दिन के लिए टोल फ्री करने की अवधि गुरुवार को खत्म हो रही है। इसी दिन डीएससी के खिलाफ केस पर हाई कोर्ट में सुनवाई होगी।
|