18/09/2012 महिला की मौत, ESI हॉस्पिटल में हंगामा
नोएडा ईएसआई हॉस्पिटल में सोमवार सुबह एक महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने हंगामा किया। उनका आरोप था कि इलाज में लापरवाही के कारण उसकी जान गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत किया। अस्पताल के निदेशक ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। सूरजपुर के रहने वाले राजेंद्र कुमार ने पत्नी लीलावती को बेचैनी की शिकायत के बाद शनिवार रात सेक्टर-24 के ईएसआई हॉस्पिटल में एडमिट करवाया था। आरोप है कि लीलावती को भर्ती करने के बाद सिर्फ ग्लूकोज दिया गया। न तो किसी डॉक्टर ने उसे चेक किया न ही कोई दवा दी गई। इसके चलते उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई।
आज सुबह ज्यादा सीरियस होने पर भी कई बार
डॉक्टर को देखने को कहा लेकिन डॉक्टर नहीं आए। काफी देर बाद एक नर्स आई और
इंजेक्शन देकर चली गई। इंजेक्शन के बाद मरीज की हालत और खराब हो गई। कुछ
देर बाद लीलावती की मौत हो गई।
इससे गुस्साए परिजन ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा
किया। हंगामा बढ़ता देख अस्पताल के निदेशक भी परिजन को समझाने आए। लेकिन
उनकी किसी ने नहीं सुनीं। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत
कराया। हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. राजीव गर्ग ने परिजन के आरोपों को देखते हुए
उन्हें जांच का भरोसा दिलवाया है।
|