ads
 

17/09/2012   ज़िन्दगीकापहलासाल
किसीनेसचहीकहाहै - बच्चेमाँकेपेटसेसीखकरहीपैदालेतेहैं. बच्चेजन्मलेनेकेपहलेनाभिरज्जूकेसहारेसांसलेतेहैंऔरसाथमेंयहभीसचहैकीउसदौरानमाँ-बापकेरहनसहनकाअसरबादमेंबच्चेपर दीखताहै. बच्चोकाशुरुआतीजीवन३सालोंतकएककुम्हारकीमिटटीकीतरहहोताहैजिसकाविकासमाँ-बापऔरघरकेबड़ोंकरतेहैं. हरघरकीपरिस्थितिऔरवातावरणअलगहोतेहैंपरयहहमारेऊपरहोताहैकीहमउन्हेंक्यासिखानाचाहतेहैंऔरउसीहिसाबसेहमेंअपनीरोज़मर्राकीजिंदगीकोबितानाचाहिए.

जन्मसे3महीने

जीवनकेपहलेवर्षकेदौरानबच्चेतेजीसेसामाजिक,भावनात्मक,शारीरिकऔरसंज्ञानात्मकविकाससेगुजरतेहैं. कुछहीहफ्तोंमेंबच्चामाँयापिताकी बातोंकोसमझनेलागतेंहैंऔर 2 महीनोंसेबच्चेदोनोंमातापिताऔरपरिवारकेअन्यसदस्योंकीआवाजकीपहचानसकतेहैं औरइशारोंकोपढ़सकतेहैं. 3 महीनेकेअंततक बच्चेकीहंसीऔरइशारोंकेरूपमेंअलगअलगतरीकोंसेसंवादसीखनामातापिताकीआवाजऔरएकअजनबीकेबीचअंतरजाननेलगतेहैं. बच्चेमाता - पिताकीभाषाऔरअन्यभाषाओंकेबीचअलगप्रतिक्रियासंगीतकेरूपमेंघरकेभीतरध्वनियोंकेसाथपरिचितहोजातेहैं. अक्सर३महीनेतकबच्चेबहुतअधिकरोतेहैंपरउन्हेंभीपतानहींहोताकीउन्हेंक्याचाहिए. यहमाँ-बापऔरघरकेसदस्योंकी जिम्मेदारीहैकीअपनेअनुभवकीतर्ज़परबच्चेकीजरूरतोंकाधनरखें.

4 - 6महीने

इससमयतक,बच्चाजोभीसीखाहैउसकेअनुकूलकरताहै. जिसतरहसेआपउसेसिखायंगेबच्चावैसाहीकरेगा...आपउससेहंसकबातकरंगेतोबच्चावैसाहीसीखताहै. बच्चाअलगअलगशोरकोपहचाननेकीशुरुआतकरतेहैं . वहहंसतेहुएकहताहै,मुस्कुराताहैऔरजोरसेरोतेहुएकुछबतानेकीकोशिशकरताहैऔरसबसेआश्चर्यजनकतथ्ययहहैकिभलेहीबच्चेकोएकभीशब्दनहींबोलनाहैवोह सबकुछअपनेआपदर्जकरेंगे. इसलिएज्यादासे ज्यादा माँऔरपिताकोबच्चेसेबातकरनीचहिये.

7 - 9महीने

यहआपकेजीवनमेंसबसेसुखदपलहैजबआपकेबच्चेकेसाथएकखासरिश्ताविकसितहोजाताहै. हरवक़्तआपकाध्यानहासिलकरनेकेलिएवह वो सबकुछकरनेकीकोशिशकरताहैजिससेआपकाध्यानउसकीतरफआकर्षितहोजाए. बार बारखिलौनागिरा देना,अलगअलग तरहसे हरकतें करनाआवाज़करना इत्यादि ऐसी चीज़ेंहैं जोबच्चेबड़ोंकाध्यान पाने के लिए करतेहैं. अभीहमजितनाअपनेबच्चेकी तरफ आकर्षितहो जाएउनसे बातकरंगेवोहउतनाहीजल्दीबोलनेलगेगाअगरअभीहमउसेकहंगेपापामामादादा ...तोवोहहमारीबातेंकोजल्दीसमझताहै.

10 -12महीने

अबतकबच्चादूसरेबच्चोंकोदेखकरआनंदलेताहैऔरउन्हेंदेखकरबहुतकुछसीखताभीहै. चेहरे सेअपनेमाँ-बाप,दादा, दादीऔरवोहसबलोगजोसाथमेंरहतेहैंउन्हेंइशारोंसेपहचानतेहैं.माँ-बापकोचाहिएकीअपनेबच्चेकोउसकेआसपासकीदुनियाकोसमझनेकी और चारोंओरजोभीहोरहाहैउसमें शामिलकरनेकीकोशिशकीजाए.

 

 

निधिझा (कोलकता)


Back

आईडीएचसी सोसाइटी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया जैविक सेव उत्सव 2024 के साथ सनातन धर्म का पुनर्जागरण
 

इंडियन डेवलपमेंट फॉर ह्यूमन केयर द्वारा तालकटोरा स्टेडियम में जैविक सेव उत्सव 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें सनातन धर्म का पुर्नजागरण कार्यक्रम भी रखा गया। इस कार्यक्रम में पीएससी चेयरमैन रेलवे रहे श्री रमेश रत्न सहित कई अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की । रमेश रत्न ने कहा कि मजबूत राष्ट्र और विकस


दिल्ली के डॉ बसंत गोयल दुबई में अंतरराष्ट्रीय हेल्थ केयर लीडरशिप अवार्ड से हुये सम्मानित
 

दिल्ली के डॉ बसंत गोयल दुबई में अंतरराष्ट्रीय हेल्थ केयर लीडरशिप अवार्ड से हुये सम्मानित.. आईफा अवार्ड बॉलीवुड का सबसे बड़ा और प्रचलित अवार्डो मे से एक है जिसे हर साल सिने इंडस्च्ट्रीज मे अच्छा काम करने वाले अभिनेता,अभिनेत्री और तमाम जुड़े लोगो को चाहे वह सिंगर, स्क्रीप्ट राइटर, डायरेक्टर हो ऐसे कलाकार


आयुष मंत्रालय ने 100 दिन में 10,000 वृद्धावस्था स्वास्थ्य शिविर के लक्ष्य मुकाबले 14000 से अधिक आयोजित किए: आयुष मंत्री श्री प्रतापराव जाधव
 

आयुष मंत्रालय ने 100 दिन में 10,000 वृद्धावस्था स्वास्थ्य शिविर के लक्ष्य मुकाबले 14000 से अधिक आयोजित किए: आयुष मंत्री श्री प्रतापराव जाधव केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रतापराव जाधव ने आज मीडिया ब्रीफिंग में आयुष मंत्रालय की पहले 100 दिनों की प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। श्री जाधव ने क


दिल्ली सरकार का एक और जुमला. 40 लाख मजदूरों से भद्दा मजाक
 

10 वर्षों से सत्ता पर काबिज दिल्ली सरकार ने क्या कभी न्यूनतम वेतनमान में बढ़ोत्तरी के नाम पर मंहगाई भत्ता कागजों पर घोषित करने बाद यह तक नहीं सोचा कि अभी तक 10 वर्ष पूर्व का ही घोषित न्युनतम वेतन क्यों दिया जा रहा है आप किसी भी दुकान, स्टोर, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पम्प, में लगे सिक्योरिटी गार्ड , फैक्ट्री में कार्


वेद भौतिक और आध्यात्मिक ज्ञान की निधि व अखिल ब्रह्माण्ड के मूल हैं: डॉ. मोहन राव भागवत
 

नई दिल्ली-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि वेद भौतिक और आध्यात्मिक ज्ञान की निधि व अखिल ब्रह्माण्ड के मूल हैं। वे सारी दुनिया को जोडने का काम करते हैं। अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में श्रीपाद दामोदर सातवलेकर कृत वेदों के हिंदी भाष्य के तृतीय संस्करण का लोकार्पण करते हुए उन्हों


पुरातत्व विभाग में हो रहा श्रम कानूनों का उल्लघंन - बी एम एस
 

भारतीय मजदूर संघ की यूनियन ने केंद्रीय श्रम आयुक्त भारत सरकार से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग में वर्षो से कार्य कर रहे सभी अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करने, चिकत्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने तथा सामाजिक सुरक्षा के नाते पेंशन देने की मांग रखी, साथ यूनियन ने बताया कि पुरातत्व विभाग में वर्षो काम करने के ब


2 सितंबर से भाजपा का सदस्यता ग्रहण अभियान आरंभ
 

2 सितंबर से भाजपा का सदस्यता ग्रहण अभिमान शुरु हो रहा है... बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी ने अपने एक्स पर लिखते हुये कहा हे कि 2 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेतागण भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। मुझे इस ब


डीटीसी के हजारो कर्मचारियों का डीटीसी मुख्यालय पर प्रर्दशन
 

डीटीसी के हजारो कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में डीटीसी मुख्यालय पर प्रात 11 बजे धरना प्रर्दशन किया कर्मकारियों की विशेष रूप से मांग थी कि डीटीसी के बेड़े में नई बसें खरीदी जाये ..अनुबन्धित चालको संवाहको को स्थाई किया जाये तथा इन्हें स्थाई चालको संवाहको का मूल वेतन के बराबर वेतन दिया जाये


स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के मौके पर आइडीएचसी सोसायटी ने किया वृक्षारोपण
 

स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के मौके पर आइडीएचसी सोसायटी ने किया वृक्षारोपण पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में डीडीए पार्क में आईडीएचसी सोसायटी ने एक दर्जन पौधे लगाकर पार्क को और सुन्दर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यूं तो ये संस्था पिछले कई सालों से यहां पेड़ पौधे लगाती आ रहीं हैं लेकिन पिछले तीन साल


कौन है वो बाबा जो 7 पीढियों का भी बता देते हैं
 

नई दिल्ली पिछले कुछ सालों से धीरेंद्र शास्त्री बाबा बागेश्वरधाम ने जिस प्रकार पर्ची खोलकर लोगो के दिलों में जगह बनाई है ठीक उसी प्रकार अब एक और महात्मा जी सामने आए हैं उनका दावा है की वो सिर्फ आपकी पर्ची खोलकर आपके बारे में बताते हैं बल्कि आपकी 7 पीढ़ियों के बारे में बता सकते हैं । रविवार को झिलमिल के एक बैं