12/09/2012 दिल्ली में गुटखा बैन
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली में गुटखा और अन्य संबंधित उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है । यह प्रतिबंध अधिसूचना जारी होने पर लागू होगा । ऐसे पदार्थों के उत्पादन, बिक्री, प्रदर्शन, परिवहन और भण्डारण पर प्रतिबंध लग जायेगा । दिल्ली सचिवालय में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया ।
गुटखा तथा अन्य उत्पाद जिनमें पान मसाला, निकोटिन और तम्बाकू के अंश होते हैं उन्हें स्वास्थ्य के लिए हानिकारक समझकर यह बड़ा निर्णय लिया गया । अधिसूचना के बाद गुटखा और संबंधित उत्पादों के उत्पादन और बिक्री आदि का पता लगने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी ।
खाद्य अपमिश्रण विभाग ऐसी वस्तुओं के सैम्पल लेगा और दोषी पाये गये व्यापारियों और उत्पादकों के खिलाफ मामले दर्ज किये जायेंगे । दिल्ली सरकार का मानना है कि लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए ऐसा करना जारूरी हो गया था । दिल्ली सरकार ने अपने राजस्व में इस वजह से होने वाले नुकसान की परवाह किये गये बगैर ऐसे उत्पादों पर पाबंदी लगाई है
|