ads

12/08/2012 गोगामेङी मेले में इस नहर का पानी होता है पेयजल सप्‍लाई
राजस्‍थान/गोगामेङी मेले से चन्‍द दुरी पर है ये नहर इस नहर में मेले के दौरान एक महिने लगातार पानी चलता है नहर में पानी में नहाकर आनन्‍द उठाते गोगा भक्‍त इन भक्‍तो को ये मालुम नहीं है कि मेले में यही पानी पीने के लिये मिलेगा इस नहर का पानी जलदाय विभाग की डिग्‍गीयों में जाता है जलदाय विभाग द्वारा इस पानी को गोगामेङी मेले में पेयजल के लिये सप्‍लाई किया जाता है!

12/08/2012 खिलाड़ियों का चयन बारह को
रूपनगर ( piyush )पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सीनियर डिवीजन कटोच शील्ड ट्राफी मुकाबला 22 अगस्त से शुरू हो रहा हैं। सीनियर खिलाड़ियों का चयन बारह अगस्त को सरकारी कालेज के मैदान पर होगा। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संदीप बुद्धिराजा और पीसीए अंपायर भूपिंदर गग्गू ने बताया कि जिला चयन समीति द्वारा जो खिलाड़ी चुने जाएंगे, उनका फिटनेस कोचिंग कैंप भी साथ ही शुरु हो जाएगा।


12/08/2012 एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा पर हुआ ट्रायल
गुड़गांव एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश पर टोल कंपनी ने दूसरे दिन शनिवार को दिल्ली की ओर से आने वाली लेन में ट्रायल किया। इस ट्रायल के तहत दिल्ली की ओर से आने वाले रास्ते में 10 कैश लेन में 3 कनोपी लगाई गईं। यहां तैनात कर्मचारियों ने टोल वसूला। शुक्रवार को भी गुड़गांव से दिल्ली जाने वाली लेन पर कनोपी लगाई गई थी। कंपनी प्रवक्ता के अनुसार, यह ट्रायल सफल रहा तो पीक ऑवर्स में यह अभियान चालू रहेगा। सरहौल टोल प्लाजा पर शनिवार सुबह 9 बजे दिल्ली से गुड़गांव की ओर आने वाली लेन पर कनोपी लगाई गई। इन कनोपी में तैनात कर्मचारी टोल से पहले ही कैश वसूल कर मशीन से रसीद दे रहे थे। हालांकि, छुट्टी का दिन होने से अन्य दिनों की तुलना में कम वाहन थे। कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार, कनोपी के लगने से जाम पर काबू पाने सफलता मिल रही है।

12/08/2012 बच्चे की मौत पर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और चश्मदीद के बयान अलग
गुड़गांव शहर में बीते बुधवार जमकर बारिश हुई। दोपहर बाद स्वरूप गार्डन में रहने वाला 11 साल का चिराग अपने स्कूल की बस से उतरकर घर की ओर बढ़ा लेकिन अचानक रेलवे रोड पर एक फैक्ट्री के सामने वह पानी में गिरा और उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, मौत गड्ढे में डूबने से हुई। 2 दिन बाद पानी सूखने पर पता चला कि मौके पर कोई गड्ढा है ही नहीं। घटनास्थल पर मौजूद पप्पू के मुताबिक पानी में करंट था। बच्चे को बचाने के लिए वह ज्यों ही पानी में घुसा उसे झटका लगा और वह बच्चे को बचा नहीं सका।

12/08/2012 स्कूल बस से उतरते समय फिसला पैर
गुड़गांव शीतला कॉलोनी एरिया में बुधवार को स्कूल बस से उतरते समय गहरे गड्ढे में गिरने से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं, सेक्टर-5 थाना प्रभारी कहना है कि बस रुकने से पहले ही बच्चा उससे उतर गया, जिससे वह गड्ढे में गिर गया। इसमें किसी की गलती नहीं है। इसके चलते धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले गड्ढे में गिरने से माही की मौत हो गई थी। उस समय चीफ सेक्रेटरी ने आदेश जारी किए थे कि कोई भी बोरवेल खुला न रहे साथ ही सीवर को भी बंद किया जाए। जहां पर ढक्कन न हों वहां तत्काल ढक्कन लगाया जाए, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रखा। अभी भी जिले में कई गड्ढे खुले मिल जाएंगे।

11/08/2012 मध्यप्रदेश में चल रहा है श्वेत क्रांति का दौर
भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले आठ साल से श्वेत क्रांति का दौर चल रहा है। श्वेत क्रांति अर्थात दुग्ध उत्पादन में निरंतर इजाफा दर्ज हो रहा है। वर्ष २००४ में वार्षिक दुग्ध उत्पादन जहाँ ५,३८८ मी. टन था वहीं वह वर्ष २०१२ में बढ़कर ८,१४९ मी. टन हो गया। बीते आठ वर्षों में दुग्ध उत्पादन में वार्षिक वृद्धि दर ५.३१ प्रतिशत रही है, जो अपने आप में उल्लेखनीय है। इसके पूर्व वर्ष २००१ से २००४ तक वार्षिक वृद्धि दर मात्र ४.२ प्रतिशत ही रही। अप्रैल, २००१ में ४,४६१ मी. टन की अपेक्षा वर्ष २००४ में दुग्ध उत्पादन बढ़कर मात्र ५,३८८ मी. टन ही पहुँचा था।

11/08/2012 अस्वच्छ धंधों में लगे परिवार के बच्चों को छात्रवृत्ति
भोपाल। प्रदेश में अस्वच्छ धंधों में लगे परिवारों के ३२ हजार विद्यार्थियों को इस वर्ष प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति उपलब्ध करवाई जायेगी। इसके लिये अनुसूचित जाति कल्याण विभाग ने करीब ८ लाख रुपये का बजट में प्रावधान किया है। इन परिवारों के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिये ३० छात्रावास आश्रम भी संचालित किये जा रहे हैं।

11/08/2012 शासकीय महाविद्यालयों के 10 हजार 297 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट
भोपाल। शासकीय महाविद्यालयों में वर्ष २००९-१० से वर्ष २०११-१२ तक की तीन साल की अवधि में १० हजार २९७ विद्यार्थी का विभिन्न कम्पनी में प्लेसमेंट हुआ है। यह प्लेसमेंट स्वामी विवेकानंद की जयंती पर लगे कैरियर अवसर मेला और कैम्पस के माध्यम से हुआ है।

11/08/2012 प्रदेश में 15 अगस्त से ग्राम-सभाओं का चरणबद्ध आयोजन
भोपाल। आगामी 15 अगस्त से प्रदेश में चरणबद्ध ग्राम-सभाएँ सभी ग्राम-पंचायतों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की ग्राम-सभाओं में स्थानीय कार्य-सूची के स्थायी विषयों के साथ-साथ १८ महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा करवाई जायेगी। ग्राम-सभाओं के आयोजन की सूचना ग्राम-पंचायत के सूचना-पटल के साथ महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर लगाई जायेगी। इसके अलावा परम्परागत डोंडी (मुनादी) द्वारा भी लोगों तको ग्राम-सभा के आयोजन की जानकारी दी जायेगी।


10/08/2012 भारतीय वैज्ञानिक को नोबेल से तिगुनी राशि का इनाम
भौतिकी वैज्ञानिक अशोक सेन तीस लाख डॉलर यानी लगभग 15 करोड़ रुपए का इनाम पाकर रातों-रात करोड़पति बन गए हैं.इलाहाबाद जैसे शांत शहर के रहने वाले सेन एक शर्मीले भारतीय वैज्ञानिक हैं जो एक प्रयोगशाला में काम करते हैं जिन्हें कम ही लोग जानते हैं.


10/08/2012 हिंदुओं के 'पाकिस्तान छोड़ भारत जाने' के मामले की जाँच
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री ने स्थानीय मीडिया में आ रही उन ख़बरों की जाँच के आदेश दिए हैं जिनमें कहा गया कि कई हिंदू परिवार देश छोड़ कर हमेशा के लिए भारत जा रहे हैं.मुख्यमंत्री सईद क़ायम अली शाह ने उन ख़बरों का नोटिस लिया और इस मामले की जाँच के लिए एक समिति का गठन किया है.


10/08/2012 अन्ना बनाम रामदेव का आंदोलन
कोई बाबा रामदेव के आंदोलन को अन्ना हज़ारे के आंदोलन का दूसरा पहिया बता रहा है तो कोई उससे बहुत ज़्यादा अलग. विशेषज्ञों से लेकर सोशल मीडिया तक मत विभाजन साफ़ है. रामलीला मैदान पर बाबा रामदेव के आंदोलन पर ओपन पत्रिका के राजनीतिक संपादक हरतोष बल का कहना है कि अन्ना हज़ारे के आंदोलन को पंथ,धर्म या आरएसएस से निकला आंदोलन कहना मुश्किल था इसलिए मध्य वर्ग उसके साथ जुड़ा हुआ भी था लेकिन रामदेव के आंदोलन के बारे में यह नहीं कहा जा सकता.


10/08/2012 विहिप के बयानों से धब्बा लगता है: मोहन भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने स्वीकार किया है कि विश्व हिंदू परिषद जैसे संगठनों के नेताओं के बयानों के कारण कई बार संघ के नाम पर भी धब्बा आता है.दिल्ली स्थित विदेशी संवाददाता क्लब में मोहन भागवत ने विदेशी मीडिया संस्थानों से जुड़े लगभग दो दर्जन पत्रकारों के सवालों के जवाब में ये स्वीकार किया.


10/08/2012 मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम
जन्माष्टमी को देखते हुए बृहस्पतिवार को मंदिरों में तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया गया। इसके लिए क्षेत्र के मंदिरों को सजाया जा रहा है।


09/08/2012 सोनिया आडवाणी की टिप्पणी से नाराज, लोकसभा में हड़कंप
लोकसभा में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब विपक्षी भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार (यूपीए-2) को ही अवैध कह डाला. असम में हाल ही में हुई हिंसा पर बहस की शुरुआत करते हुए आडवाणी ने कहा कि 'भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ...यूपीए 2 अवैध है.' इस पर पूरा सत्ता पक्ष हंगामा करने लगा और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी कड़ी नाराज़गी जताई.


09/08/2012 रामदेव का आंदोलन: अबकी दिखेगी सादगी
9 अगस्त से रामलीला मैदान में शुरू होने जा रहे बाबा रामदेव के आंदोलन के लिए तैयारियां अंतिम दौर में है, लेकिन इस बार नजारा कुछ अलग होगा। पिछले साल जून में इसी जगह हुए रामदेव के आंदोलन के दौरान जैसी भव्य तैयारियां की गई थीं, वैसी इस बार नजर नहीं आएंगी। इस बार तामझाम कम और सादगी ज्यादा होगी। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि रामदेव अनशन पर बैठेंगे या फिर धरना-प्रदर्शन करेंगे। उनके सहयोगियों का कहना है कि इसकी घोषणा खुद बाबा करेंगे।

08/08/2012 सिनेमा के कामगारों के लिए स्वास्थ्य और सेवानिवृत्ति लाभ प्रदान किया जाना
नई दिल्ली। श्रम और रोजगार मंत्री श्री मल्लिकार्जुन खरगे ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सिने उद्योग तथा सिने कामगारों के प्रतिनिधियों वाली सिने कामगार कल्याण निधि संबंधी केंदीय सलाहकार समिति ने दिनांक १२.०४.२०१२ को आयोजित अपनी बैठक में सिने कामगार तथा सिनेमा थिएटर कामगार (रोजगार का विनियमन) अधिनियम, १९८१, सिने कामगार

08/08/2012 आईएलओ समझौतों पर भारत के दृष्टिकोण के बारे में श्रम और रोजगार मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति को जानकारी
नई दिल्ली। श्रम और रोजगार मंत्रालय की सलाहकार समिति ने सरकार से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि श्रम संबंधी मामलों, खासकर बाल मजदूरी के बारे में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) द्वारा अपनाये गये समझौतों के संशोधन का समर्थन करते समय परंपरागत कौशल को उचित संरक्षण दिया जाना चाहिए। सदस्यों ने कर्मचारी भविष्य निधि कोष (ईपीएफ) लाभार्थियों को कम से कम एक हजार रूपये प्रतिमाह की पेंशन देने और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, खासकर निर्माण श्रमिकों का उचित पंजीकरण सुनिश्चित करने के मुद्दों में तेजी लाने पर भी जोर दिया है।

08/08/2012 कर्मचारी पेंशन योजना के अंशदाताओं को न्यूनतम पेंशन प्रदान करना
नई दिल्ली। श्रम और रोजगार मंत्री श्री मल्लिकार्जुन खरगे ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि केंद्रीय सरकार ने कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस), १९९५ की समीक्षा करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित की थी। विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों पर पेंशन क्रियान्वयन समिति, जो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की उप-समिति है, द्वारा विचार किया गया था।

08/08/2012 स्पीड पोस्ट सेवाएं
नई दिल्ली। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री सचिन पायलट ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि डाक विभाग के डाक नेटवर्क को इष्टतम बनाने संबंधी परियोजना के तहत स्पीड पोस्ट केन्द्रों के नेटवर्क एवं संख्या को हाल ही में पुनर्गठित किया गया है

08/08/2012 बीएसएनएल तथा एमटीएनएल का खराब मोबाइल नेटवर्क
नई दिल्ली। संचार एंव सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री मिलिंद देवरा ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) तथा महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) के ग्राहकों को कभी-कभी सेवा की गुणवत्ता से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है। तथापि, बीएसएनएल एवं एमटीएनएल सामान्यतरू दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण द्वारा निर्धारित सेवा की गुणवत्ता संबंधी बेंचमार्कों का अनुपालन कर रहे हैं

08/08/2012 अपर्याप्त मोबाइल टावर
नई दिल्ली। दूरसंचार सेवाओं के लिए मौजूदा स्पेक्ट्रम संबंधी जरूरतों तथा उपयोग की वजह से, कुछ फ्रीक्वेंसी बैंडों में स्पेक्ट्रम की कमी है। सेवा प्रदाता स्वयं अपने टावरों की स्थितिएवं संख्या के बारे में निर्णय अपनी तकनीकी एवं व्यावसायिक अपेक्षाओं के मद्देनज़र लेते हैं। फिलहाल, देश में लगभग ७.५ लाख से अधिक मोबाइल टावर हैं तथा संबंधित सेवा प्रदाताओं द्वारा और मोबाइल टावरों की स्थापना नियमित रूप से की जा रही है। अधिक टावरों की संस्थापना से नेटवर्क कवरेज बेहतर हो सकती है।

08/08/2012 मुख्यमंत्री द्वारा दुगुनी बृद्धि 5400/-प्रति परिवार की गयी
देहरादून। आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास मंत्री यषपाल आर्य ने विधान सभा भवन स्थित अपने कक्ष में पत्रकारों को साक्षात्कार में बताया कि वर्तमान सरकार उत्तरकाषी के दैवीय आपदा से प्रभावित क्षेत्र के लोगों की समस्या के प्रति संवेदनषील है। सरकार प्रभावितों की समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करेगी। उन्होंने कहा कि दैवीय आपदा के लिये निर्धारित अहैतुक राषि के मानकों में मुख्यमंत्री द्वारा दुगुनी बृद्धि 5400/-प्रति परिवार की गयी है। पूर्व में यह सहायता 2700/-प्रति परिवार थी।


08/08/2012 असम हिंसा पर संसद में हंगामा
प्रश्नकाल किया गया स्थगित, मायावती ने राज्यसभा में उठाया अंबेडकर पार्क के नाम बदलने का मुद्दा जय हिन्द संवाद नई दिल्ली। संसद में आज से शुरू हुए मानसून सत्र के पहले दिन भाजपा ने असम में हाल में हुई धार्मिक हिंसा पर जमकर हंगामा किया। हंगामे के कारण लोकसभा में प्रश्नकाल स्थगित कर दिया गया है। चिदंबरम सहित महंगाई, आर्थिक संकट और सूखा पर सरकार को घेरने में विपक्ष कोई कोर-कसर नहीं उठा रखेगा।

08/08/2012 वेब सिटी के लेआउट को मिली हरी झंडी
नोएडा। सेक्टर-25ए एवं 32 में वेब सिटी के लेआउट को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। भवन प्रकोष्ठ के प्रभारी वी ए देव पुजारी की ओर से कल कंपनी को पत्र भेज कर इसकी सूचना दी गई है। वेब के लेआउट को पास करने के साथ ही कुछ शर्ते भी लगाई गई हैं।

08/08/2012 प्रदेश में दस लाख से अधिक मुकदमे लंबित
लखनऊ। तमाम कोशिशों के बावजूद यूपी की अदालतों में लंबित मुकदमों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अकेले इलाहाबाद हाईकोर्ट व उसकी लखनऊ बेंच में 10 लाख से अधिक मुकदमे लंबित हैं। इसके अलावा लोकसेवा अधिकरण में नौ हजार से अधिक मामले लंबित हैं। इसके बावजूद 13वें वित्त आयोग से न्यायिक सुधार के लिए मिले धन को खर्च करने में राज्य सरकार फिसड्डी साबित हो रही है। राज्य सरकार के न्याय विभाग का कहना है कि मुकदमों में भारी विचाराधीनता को समाप्त करने और जल्दी निपटारे के लिए राज्य में मुकदमा नीति तैयार की गई है।

08/08/2012 आडवाणी के बयान पर सोनिया गुस्से से लाल
नई दिल्ली।। संसद के मॉनसूत्र सत्र के पहले दिन असम हिंसा पर चर्चा के दौरान बीजेपी के सीनियर लीडर लालकृष्ण आडवाणी के यूपीए-2 सरकार को पैसों के बल पर बचाने के बयान पर हंगामा खड़ा हो गया। आडवाणी के बयान पर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी गुस्से से तमतमा गईं। उन्होंने आडवाणी के बयान का जोरदार तरीके से विरोध किया। सोनिया गांधी पहली बार सदन में इतने गुस्से में दिखीं।


08/08/2012 खुले बाजार के लिए 4 लाख टन अतिरिक्त चीनी जारी
नई दिलली। केन्द्र सरकार ने खुले बाजार में बिक्री के लिए गैर-लेवी की ४ लाख टन अतिरिक्त चीनी जारी की है। यह जुलाई से सितम्बर, २०१२ की तिमाही में बेचने के लिए है। इससे पहले जून में ४५ लाख टन और जुलाई में २.६६ लाख टन चीनी जारी की गयी थी, जिसे मिलाकर अब इस तिमाही में ५१.६६ लाख टन गैर-लेवी की चीनी उपलब्ध है।


08/08/2012 देश के 14वें उप-राष्ट्रपति के रूप में हामिद अंसारी चुनाव जीत गए हैं।
नई दिल्ली। देश के 14वें उप-राष्ट्रपति के रूप में हामिद अंसारी चुनाव जीत गए हैं। आज हुए मतदान में 490 वोट पाकर अंसारी विजयी घोषिए हुए, जबकि एनडीए के प्रत्य़ाशी जसवंत सिंह को 238 वोट मिले। अंसारी लगातार दूसरी बार देश के उप-राष्ट्रपति बनने वाले दूसरे शख्स हैं, इससे पहले डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन लगातार दूसरी बार उप-राष्ट्रपति चुने गए थे।


07/08/2012 जामिया में मेट्रो: विवाद से पब्लिक नाराज
जामिया मिलिया इस्लामिया के कैंपस में मेट्रो स्टेशन बनाने पर कानून मंत्री सलमान खुर्शीद और यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर नजीब जंग के विरोध के बाद विवाद बढ़ गया है। हालांकि लोकल रेजिडेंट्स और स्टडेंट्स मेट्रो स्टेशन के सपोर्ट में नजर आ रहे हैं। यहां सिक्युरिटी कारणों और कैंपस की सफाई को देखते हुए स्टेशन का विरोध किया जा रहा है।