08/08/2012 देश के 14वें उप-राष्ट्रपति के रूप में हामिद अंसारी चुनाव जीत गए हैं।
नई दिल्ली। देश के 14वें उप-राष्ट्रपति के रूप में हामिद अंसारी चुनाव जीत गए हैं। आज हुए मतदान में 490 वोट पाकर अंसारी विजयी घोषिए हुए, जबकि एनडीए के प्रत्य़ाशी जसवंत सिंह को 238 वोट मिले। अंसारी लगातार दूसरी बार देश के उप-राष्ट्रपति बनने वाले दूसरे शख्स हैं, इससे पहले डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन लगातार दूसरी बार उप-राष्ट्रपति चुने गए थे।
दरअसल मतदान से पहले ही अंसारी की जीत की पक्की मानी जा रही थी। मतदान की प्रक्रिया आज सुबह 10 बजे शुरू हुई, जो शाम पांच बजे तक चली। उप-राष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के सदस्य एकल संक्रमणीय मत के माध्यम से आनुपातिक प्रतिनिधित्व से करते हैं। राज्यसभा व लोकसभा के लिए नामांकित सदस्य भी इस चुनाव में हिस्सा लेते हैं।
|