ग्राम-सभाओं की शुरूआत में देश की स्वतंत्रता में योगदान देने वाले महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला जायेगा। ग्राम-स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति के सदस्य भी ग्राम-सभा में सक्रियता से भागीदारी करेंगे। ग्राम-सभा में इस बार वृक्षारोपण, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, ग्राम में स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था तथा टीकाकरण और स्वास्थ्य कार्यकर्ता की उपलब्धता पर चर्चा होगी। मनरेगा के कार्यों तथा विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों का सामाजिक अंकेक्षण होगा। मध्यप्रदेश लोक-सेवाओं के प्रदान की गारंटी नियम के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी जायेगी। हरियाली चुनरी तथा नर्मदा परिक्रमा-पथ के विकास पर विचार-विमर्श होगा। समग्र स्वच्छता अभियान के कार्यों की प्रगति की जानकारी ग्रामीणों को देते हुए समस्त शौचालयविहीन परिवारों को शौचालय निर्माण के लिये प्रेरित किया जायेगा। ग्राम सभा में सभी ग्रामीणों द्वारा अपने ग्राम को खुले में शौच से मुक्त कराने का संकल्प लिया जायेगा। मर्यादा अभियान के बारे में जागरूकता लाने के साथ ही महिलाओं के सम्मान की सुरक्षा के लिये प्रेरणा जागृत की जायेगी।
ग्राम-सभाओं में ग्रामीण अँचलों को कुपोषण के कलंक से मुक्त कराने का संकल्प लिया जायेगा और ६ वर्ष तक के बच्चों खासतौर से कुपोषित बच्चों को रोजाना आँगनवाड़ी केन्द्र लाने की व्यवस्था का अनुश्रवण होगा। शासकीय तथा अनुदान प्राप्त प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को मिल रहे मध्यान्ह भोजन के बारे में जानकारी दी जायेगी। स्वच्छ पेयजल की सुलभता और नियमित आपूर्ति की व्यवस्था की समीक्षा होगी। सामाजिक सुरक्षा और इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन तथा अन्य सामाजिक सुरक्षा सहायता योजना के हितग्राहियों से संबंधित कार्य होंगे। ग्रामीण आवास योजना के क्रियान्वयन के बारे में चर्चा होगी और मुख्यमंत्री आवास मिशन का लाभ उठाने के बारे में बताया जायेगा। गरीबी की रेखा के नीचे वाले परिवारों और आवासहीन परिवारों की सूची भी ग्राम-सभा में पढ़ी जायेगी। पंच-परमेश्वर योजना के जरिये गाँव में हो रहे सी.सी. रोड निर्माण की प्रगति तथा निर्माण की गुणवत्ता पर ग्राम-सभा में चर्चा होगी।
स्कूल चलें हम अभियान के बारे में भी ग्रामीणों को जागरूक किया जायेगा। ग्राम-पंचायतों के क्षेत्राधिकार में आने वाले स्कूलों में शिक्षा के स्तर और शैक्षणिक कैलेण्डर के अनुसार निर्धारित पाठ्यक्रमों के अध्यापन के बारे में चर्चा होगी। स्कूल में स्वीकृत पदों पर शिक्षक की पद-स्थापना और शिक्षकों की नियमित रूप से स्कूलों में उपस्थिति तथा आवश्यकतानुसार अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के बारे में ग्राम-सभा में चर्चा होगी। ग्राम-सभा में बताया जायेगा कि शिक्षा समिति द्वारा शालाओं का कब-कब निरीक्षण किया गया है। आँगनवाड़ी केन्द्रों में वितरित किये जा रहे पोषण-आहार की गुणवत्ता और नियमित वितरण के बारे में भी जागरूकता जायेगी।
इन ग्राम-सभाओं ग्राम में पदस्थ तथा कार्यरत आँगनवाड़ी और स्वास्थ्य कार्यकर्ता, हेण्ड-पम्प मैकेनिक, राशन दुकान के संचालक, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम को चलाने वाली एजेंसी तथा कृषि और उद्यानिकी के कर्मचारी और डेयरी संचालक तथा मछली-पालन विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे।