07/08/2012 जामिया में मेट्रो: विवाद से पब्लिक नाराज
जामिया मिलिया इस्लामिया के कैंपस में मेट्रो स्टेशन बनाने पर कानून मंत्री सलमान खुर्शीद और यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर नजीब जंग के विरोध के बाद विवाद बढ़ गया है। हालांकि लोकल रेजिडेंट्स और स्टडेंट्स मेट्रो स्टेशन के सपोर्ट में नजर आ रहे हैं। यहां सिक्युरिटी कारणों और कैंपस की सफाई को देखते हुए स्टेशन का विरोध किया जा रहा है।
जनकपुरी वेस्ट से कालिंदी कुंज लाइन पर जामिया कैंपस के पास मौलाना मोहम्मद अली जौहर रोड पर यह स्टेशन प्रस्तावित है। इस मामले पर दिल्ली मेट्रो के का कहना है कि कंस्ट्रक्शन के दौरान यूनिवर्सिटी में कोई प्रॉब्लम नहीं होने दी जाएगी। इस स्टेशन से स्टूडेंट्स को काफी फायदा होगा। इस मामले में ईस्ट दिल्ली से सांसद संदीप दीक्षित ने सीएम शीला दीक्षित को लेटर भेजकर यहां मेट्रो स्टेशन बनाने के फैसले को न बदलने के लिए कहा है। संदीप मुख्यमंत्री के बेटे भी हैं। उन्होंने कहा है कि स्टेशन आसपास के इलाकों के लोगों के लिए जरूरी है। इसके अलावा बटला हाउस, ओखला गांव और जाकिर नगर के आरडब्ल्यूए ने जगह बदले जाने का विरोध किया है। जाकिर नगर वेस्ट के आरडब्ल्यूए मेंबर परवेज आलम खान का कहना है कि स्टेशन का विरोध इलाके के विकास के विरोध करना है। सभी लोग चाहते हैं कि यहां स्टेशन बनना चाहिए। यूनिवर्सिटी स्टूडेंट आरिफ खान का मानना है कि स्टेशन बनने से आना-जाना आसान हो जाएगा। डीएमआरसी की प्रोजैक्ट रिपोर्ट के मुताबिक स्टेशन बनने से हर दिन 18 हजार लोगों को फायदा होगा।
|