09/08/2012 रामदेव का आंदोलन: अबकी दिखेगी सादगी
9 अगस्त से रामलीला मैदान में शुरू होने जा रहे बाबा रामदेव के आंदोलन के लिए तैयारियां अंतिम दौर में है, लेकिन इस बार नजारा कुछ अलग होगा। पिछले साल जून में इसी जगह हुए रामदेव के आंदोलन के दौरान जैसी भव्य तैयारियां की गई थीं, वैसी इस बार नजर नहीं आएंगी। इस बार तामझाम कम और सादगी ज्यादा होगी। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि रामदेव अनशन पर बैठेंगे या फिर धरना-प्रदर्शन करेंगे। उनके सहयोगियों का कहना है कि इसकी घोषणा खुद बाबा करेंगे।
भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के मुख्य केंद्रीय प्रभारी जयदीप आर्य के मुताबिक, रामलीला मैदान में अभी 1 लाख वर्गमीटर एरिया में टेंट लगाया गया है, लेकिन मौसम के मद्देनजर 50 से 70 हजार वर्गमीटर एरिया को और कवर किया जाएगा। यहां 500 शौचालय और 300 स्नानघर बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा फर्स्ट एड की व्यवस्था भी की जाएगी। डॉ. परविंदर गुलिया के नेतृत्व में 30 डॉक्टरों की टीम भी यहां चौबीसों घंटे तैनात रहेगी। एमसीडी के डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे। कुछ स्वयंसेवी संस्थाएं पीने के पानी और भोजन का इंतजाम कर रही हैं, जबकि युवा भारत संगठन के सैकड़ों प्रशिक्षित वॉलंटियर्स भी तैनात रहेंगे। बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। आर्य ने बताया कि मंगलवार को नॉर्थ एमसीडी की मेयर मीरा अग्रवाल ने भी यहां का दौरा किया। उनके आदेश पर यहां पेस्टिसाइड के छिड़काव और फॉगिंग का काम शुरू हो गया है। एमसीडी के 50 सफाईकर्मी यहां चौबीसों घंटे तैनात रहेंगे। एंट्री-एग्जिट के लिए भी इस बार विशेष इंतजाम हैं। जवाहर लाल नेहरू मार्ग की तरफ बना एक गेट मीडिया की एंट्री के लिए रिजर्व रहेगा, जबकि दो गेटों से केवल महिलाओं की और एक गेट से सिर्फ सीनियर सिटिजंस की एंट्री होगी। एक गेट वीआईपी लोगों के के लिए रहेगा। देशभर से करीब 250 बसों से भी लोग यहां पहुंच रहे हैं। इन बसों की पार्किंग माता सुंदरी पार्क के पास होगी। मीडिया की ओबी वैन और वीआईपी पार्किंग के लिए भी विशेष इंतजाम हैं।
|