08/08/2012 खुले बाजार के लिए 4 लाख टन अतिरिक्त चीनी जारी
नई दिलली। केन्द्र सरकार ने खुले बाजार में बिक्री के लिए गैर-लेवी की ४ लाख टन अतिरिक्त चीनी जारी की है। यह जुलाई से सितम्बर, २०१२ की तिमाही में बेचने के लिए है। इससे पहले जून में ४५ लाख टन और जुलाई में २.६६ लाख टन चीनी जारी की गयी थी, जिसे मिलाकर अब इस तिमाही में ५१.६६ लाख टन गैर-लेवी की चीनी उपलब्ध है।
अतिरिक्त चीनी प्रोडक्शन स्टॉक से जारी की गयी है और इसे जुलाई से सितम्बर २०१२ की तिमाही के दौरान बेचा जाएगा। इसके मुताबिक, मिलवार अतिरिक्त गैर-लेवी कोटे की चीनी भी जारी कर दी गयी है। आदेश दिए गए हैं कि अगर कोई चीनी मिल निर्धारित से कम मात्रा में चीनी बेचती हुई पाई जाए तो इस दौरान उसे गैर-लेवी वाली चीनी को लेवी की चीनी में बदलने का दोषी माना जाएगा।
|