ads

07/08/2012 बारिश से दिल्ली में जगह-जगह पानी भरा, ट्रैफिक जाम
नई दिल्ली।। दिल्ली में मंगलवार सुबह बारिश होने से कई इलाकों में पानी भर गया और ट्रैफिक प्रभावित हुआ। सुबह 9 बजे शुरू हुई बारिश से तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई। कल के 28.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के मुकाबले आज का न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


07/08/2012 उपराष्ट्रपति चुनाव आज
नई दिल्ली।। देश के 13 वें उपराष्ट्रपति के लिए आज वोटिंग होगी। यूपीए उम्मीदवार हामिद अंसारी की जीत तय मानी जा रही है। माना जा रहा है कि डॉ. राधाकृष्णन के बाद अंसारी दूसरे ऐसे व्यक्ति होंगे, जिन्हें लगातार दो बार उपराष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी निभाने का मौका मिलेगा।


06/08/2012 अनुराधा बाली उर्फ फिज़ा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
चंडीगढ़।। इस्लाम धर्म अपनाकर हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्र मोहन से दूसरी शादी करने वालीं अनुराधा बाली उर्फ फिज़ा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मोहाली स्थिति सेक्टर-48 के घर में उनकी लाश मिली है। लाश सड़ी हुई थी और काफी बदबू भी आ रही थी। पुलिस ने लाश की स्थिति देखकर कहा कि लगता है कि अनुराधा की मौत 3-4 दिन पहले हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि अनुराधा ने खुदकुशी की है।


06/08/2012 कर्नाटक में 4000 से अधिक डॉक्टरों के सामूहिक इस्तीफे
बेंगलूर। वेतन बढ़ोत्तरी समेत कई मांगों को लेकर कर्नाटक के चार हजार से अधिक सरकारी डॉक्टरों ने शनिवार को सामूहिक इस्तीफे दे दिए। कर्नाटक राज्य मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन के सचिव श्रीनिवास ने बताया, 'राज्य के विभिन्न हिस्सों में काम करने वाले करीब 4500 डॉक्टरों ने संबंधित जिला स्वास्थ्य अधिकारी को अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं।


05/08/2012 राष्ट्रपति ने दी विजय को बधाई
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने निशानेबाज विजय कुमार को लंदन ओलम्पिक में रजत पदक जीतने के लिए शनिवार को बधाई दी। मुखर्जी ने कहा कि सैन्यकर्मी विजय ने देश को गौरवान्वित किया है।मुखर्जी ने यहां जारी लिखित बयान में कहा, ''लंदन ओलम्पिक में 25 मीटर की पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में रजत पदक जीत कर भारत को गौरवान्वित करने के लिए मैं आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देना चाहूंगा।''


05/08/2012 मोदी को पीएम को तौर पर प्रॉजेक्ट न करे बीजेपी
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी से इस बात की गारंटी मांगी है कि पार्टी नरेंद्र मोदी को अगले लोकसभा चुनाव में पीएम के तौर पर प्रॉजेक्ट नहीं करेगी। सूत्रों के मुताबिक नई दिल्ली में 25 जुलाई को हुई एक गुप्त मीटिंग में नीतीश कुमार ने गडकरी से यह मांग की। नीतीश की इस मांग से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। नीतीश की इस मांग पर बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि बीजेपी पीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा एनडीए के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श के बाद ही करेगी।

04/08/2012 प्रोजेक्ट ग्रीनरी को अथॉरिटी का ग्रीन सिग्नल
नोएडा अथॉरिटी ने सिटी में हरियाली लाने के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही अथॉरिटी के प्रशासनिक अफसर राजेश प्रकाश ने शुक्रवार को सेक्टर-50 स्थित मेघदूतम पार्क में वृक्षारोपण कर वन महोत्सव अभियान का शुभारंभ किया। अभियान के दौरान सेक्टर के नीलगिरी हिल्स पब्लिक स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान पार्क में 300 पेड़ लगाए गए। जाइंट फोरम ऑफ आरडब्लूए सेक्टर-50 के प्रेसिडेंट डॉ. डी. शर्मा, अशोक प्रकाश, आर. के. गुप्ता के अलावा डिप्टी डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर ओमवीर सिंह व बने सिंह आदि मौजूद थे।


04/08/2012 विप्रो कम्पनी में लगी भीषण आग
ग्रेटर नॉएडा में आज विप्रो कम्पनी में भीषण आग लग गयी /ये आग शोर्ट शर्किट की वजह से लगी /हालाकि इस आग से कोई हताहत नही हुआ लेकिन आग इतनी भीषण थी की पुरे आसमान में काला ही काला धुआ छा गया /ये आग विप्रो के सर्वर रूम में लगी जिसमे लाखो के नुकसान का अंदाज़ा लगाया जा रहा है /दमकल की चार गाड़िया मौके पर पहुंची जिससे आग पर काबू पाया गया /


04/08/2012 हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुदरत का कहर
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुदरत का कहर बरपा है। उत्तरकाशी में दो जगह बादल फटे है। शहर के स्वर्णघाट और संगमचट्टी में बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई है जबकि 53 लोग लापता है। पूरे उत्तरकाशी में बादल फटने से अभी भी बिजली नहीं आई है, पूरे जिले में संचार व्यवस्था ठप्प हो गई है। उत्तरकाशी के संगमचट्टी के पास मूसलाधार बारिश के बीच बादल फटने से एक बार फिर लोगों में दहशत फैल गई है।


04/08/2012 अन्ना का पुतला फूंका
नई दिल्ली. जंतर मंतर पर अनशन खत्म कर राजनीति में कूदने के फैसले को लेकर अन्ना हजारे अब निशाने पर आ गए हैं। भले ही तमाम सर्वे में लोगों ने टीम अन्ना के राजनीति में आने का स्वागत किया हो, लेकिन अब अन्ना और उनकी टीम पर चौतरफा हमले शुरू हो गए हैं। अन्ना हजारे के गांव रालेगण सिद्धि में लोग राजनीति में उनके आने का विरोध किया है। अन्ना के करीबी सुरेश पठारे ने कहा है कि अन्ना को राजनीति से दूर रहना चाहिए।


03/08/2012 क्या बाबा भी बनाएंगे अपनी पार्टी?
नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले अन्ना हजारे ने देश को नया राजनीतिक विकल्प देने की बात कही है। नया राजनीतिक दल बनाया जाए या नहीं इस पर लोगों से राय मांगी गई है। अगर लोगों की राय राजनीतिक दल बनाने के पक्ष में आई तो देश को एक और नई पार्टी मिल जाएगी। अन्ना और उनकी टीम के इस स्टैण्ड से जहां कांग्रेस की बांछे खिल गई है वहीं भाजपा को जैसे सांप सूंघ गया है।


03/08/2012 दुनिया की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी चीन की वाईएच वैंग से 21-13, 21-13 से हार गई
लंदन. भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल सिंगल्स के सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी चीन की वाईएच वैंग से 21-13, 21-13 से हार गई हैं। हालांकि, साइना के पास अब भी कांस्य पदक जीतने का मौका है। साइना दूसरे सेमीफाइनल में हारने वाली खिलाड़ी से भिड़ेंगी, जहां कांस्य पदक का फैसला होगा।


03/08/2012 पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल पद छोड़ने के बाद एक बार फिर विवादों में
नई दिल्ली।। अपने कार्यकाल में कई बार विवादों से घिरी पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल पद छोड़ने के बाद एक बार फिर विवादों में हैं। वजह है बतौर राष्ट्रपति उन्हें जितने भी बेशकीमती तोहफे मिले थे वह उन्हें अपने साथ अमरावती लेकर चली गई हैं। संविधान के जानकारों के मुताबिक, यह परंपरा के ठीक उलट है।


02/08/2012 अनशन का नौवां दिन: अन्ना समर्थकों ने जागते हुए काटी पूरी रात
नई दिल्ली. टीम अन्ना के अनशन का आज नौवां दिन है। अन्ना समर्थकों को पुलिस कार्रवाई का डर था इसलिए उन्होंने जागते हुए पूरी रात काटी। पुणे में बुधवार शाम हुए बम धमाकों के बाद अनशन स्थल जंतर-मंतर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अन्ना हजारे ने कहा है कि जब तक मजबूत लोकपाल नहीं तब तक अनशन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अब सरकार से कोई बात नहीं होगी। चाहे प्रधानमंत्री ही क्यों न बुलाएं।


02/08/2012 अखिलेश ने यूपी को दी 61 अरब की योजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश को 61 अरब रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है। बुधवार को अखिलेश ने अपने सरकारी आवास से गांवों के विकास के लिए 250 करोड़ रुपए से जनेश्वर मिश्र ग्राम विकास योजना की शुरूआत की। साथ ही आठ सरकारी महकमों की 26 सेवाओं की ई-डिलीवरी प्राप्त कराने के लिए स्टेट पोर्टल की भी शुरुआत की। इसके अलावा पब्लिक-प्राईवेट पार्टनरशिप के आधार पर चार अहम स्थानों पर राज्यमार्ग निर्माण, लखनऊ में तीन रेल उपरिगामी पुल, तीन विशिष्ट मंडियों, 111 अवस्थापना केंद्रों तथा नौ एग्रीकल्चरल मार्केटिंग हब बनाने की योजनाएं शुरू होंगी।

01/08/2012 पुणे के जे.एम. रोड इलाके में एक घंटे के अंदर कम तीव्रता के 5 ब्लास्ट हुए।
मुंबई।। पुणे बुधवार शाम को एक के बाद एक पांच धमाकों से दहल गया। पुणे के जे.एम. रोड इलाके में एक घंटे के अंदर कम तीव्रता के 5 ब्लास्ट हुए। इसमें एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है। तीन ब्लास्ट साइकल और एक कूड़ेदान पर हुआ। बम निरोधक दस्ते ने छठा बम डिफ्यूज कर दिया। ब्लास्ट के बाद महाराष्ट्र में हाई अलर्ट घोषित किय गया है। दिल्ली और मुंबई से एनआईए की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गई हैं।


01/08/2012 सरकार इस बार टीम अन्ना से बात नहीं करेगी
नई दिल्ली।। जंतर-मंतर पर टीम अन्ना का अनशन आठवें दिन में प्रवेश कर चुका है और इसके जल्द खत्म होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। सरकार ने साफ कर दिया है कि वह इस बार टीम अन्ना से बात नहीं करेगी, वहीं अन्ना हजारे ने भी कहा कि वह किसी भ्रष्ट मंत्री से बात नहीं करेंगे और मरते दम तक अनशन जारी रखेंगे। इस गतिरोध के बीच अरविंद केजरीवाल, गोपाल राय और मनीष सिसौदिया की तबीयत ज्यादा बिगड़ने से अब सरकार और टीम अन्ना के बीच टकराव की नौबत आती दिख रही है। डॉक्टरों ने तीनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी है, लेकिन टीम अन्ना अनशन पर अड़ी हुई है।


31/07/2012 चिदंबरम होंगे नए वित्त मंत्री, शिंदे गृह मंत्री
नई दिल्ली।। प्रेजिडेंट चुनाव के बाद केंद्रीय कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया जा सकता है। प्रणव के जाने से खाली हुई वित्त मंत्री की कुर्सी पी. चिदंबरम को सौंपी जा सकती है। वहीं ऊर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे नए गृह मंत्री होंगे। कॉरपोरेट मामलों के मंत्री वीरप्पा मोइली को ऊर्जा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाएगा।


31/07/2012 मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे नॉर्दन, नॉर्दन-ईस्टर्न और ईस्टर्न ग्रिड में एक साथ खराबी आ गईं
नई दिल्ली।। नॉर्दर्न ग्रिड फेल होने के बाद इसे दुरुस्त हुए 24 घंटे भी नहीं गुजरे थे कि देश में फिर एक बार बिजली की अभूतपूर्व समस्या पैदा हो गई। मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे नॉर्दन, नॉर्दन-ईस्टर्न और ईस्टर्न ग्रिड में एक साथ खराबी आ गईं। तीन ग्रिडों में खराबी से उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, बिहार, असम, झारखंड और पूर्वोत्तर समेत 24 राज्यों में ब्लैक आउट हो गया।


31/07/2012 सुशील शिंदे संभालेंगे गृह मंत्रालय,चिदंबरम बनेंगे वित्त मंत्री ?
(प्रदीप महाजन ) सूत्रों ने ऐसी जानकारी दी। इसी हफ्ते के अंत में कैबिनेट फेरबदल की संभावना जताई जा रही है,ऊर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे को नया गृह मंत्री और पी चिदंबरम को वित्त मंत्री और बनाया जा सकता है।इसके बाद कैबिनेट में भारी फेरबदल मानसून सत्र के बाद सितंबर में किया जा सकता है। गृह मंत्री बनाए जा जाने के बाद शिंदे को लोक सभा में यूपीए का नेता भी चुना जा सकता है। मालूम हो कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर प्रणब मुखर्जी के इस्तीफे के बाद से ही वित्त मंत्री की कुर्सी खाली है।


31/07/2012 बदसलूकी के लिए टीम अन्ना ने मांफी मांगी है
नई दिल्ली।। जंतर-मंतर पर अनशन के दौरान मीडिया के साथ सोमवार को हुई बदसलूकी के लिए टीम अन्ना ने मांफी मांगी है। अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों से अपील की कि वे किसी के साथ भी बदसलूकी न करें। अन्ना ने कहा कि अगर आगे किसी के साथ बदसलूकी हुई तो वह अपना आंदोलन रोक देंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया अपना कान कर रहा है और हमें अपना काम करना चाहिए।


31/07/2012 जन लोकपाल बिल के लिए आनदोलन कर रहे अन्ना हजारे समर्थको की भारी भिड़ से टिम्म अन्ना के होसले बुलन्द।
जन लोकपाल बिल के लिए आनदोलन कर रहे अन्ना हजारे समर्थको की भारी भिड़ से टिम्म अन्ना के होसले बुलन्द।


30/07/2012 तमिलनाडु एक्सप्रेस में आग लगी, 25 की मौत
चेन्नै।। दिल्ली से चेन्नै जा रही तमिलनाडु एक्सप्रेस आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में एक बड़े हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन के एस-11 डिब्बे में तड़के आग लग गई, जिसकी वजह से 25 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है।


30/07/2012 नॉर्दन ग्रिड के फेल होने से पूरे उत्तर भारत में बिजली की सप्लाई ठप हो गई
नई दिल्ली।। नॉर्दन ग्रिड के फेल होने से पूरे उत्तर भारत में बिजली की सप्लाई ठप हो गई है। दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में बिजली की सप्लाई बिल्कुल बंद होने की खबर है। सोमवार की रात दो बजकर तीस मिनट से ही उत्तर भारत अंधरे में डूब गया।


30/07/2012 नॉर्दन ग्रिड के कल आधी रात से फेल हो जाने के कारण आज मेट्रो की सभी लाईनें बन्द रहेंगी
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बिजली आपूर्ति करने वाली नॉर्दन ग्रिड के कल आधी रात से फेल हो जाने के कारण आज मेट्रो की सभी लाईनें बन्द रहेंगी। मेट्रो प्रवक्ता ने बताया कि नॉर्दन ग्रिड से बिजली आपूर्ति शुरू होने के बाद ही मेट्रो सेवा चालू हो पाएगी। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति शुरू होने के बाद ही सभी लाईनों पर मेंट्रो उपलब्ध हो सकेगी। लेकिन इस बीच डीएमआरसी की तरफ से आई खबर के मुताबिक मेट्रो की 25 पीसदी सेवा को बहाल कर लिया गया है।


28/07/2012 कोल्ड्रिंक से भरा ट्रक पलटा तीन लोग घयाल
ग्रेटर नॉएडा में नही रुक रहा है तेज रफ़्तार का सिलसिला / मामला थाना सूरजपुर का है जहाँ तेज रफ़्तार की वजह से पेप्सी की ब्त्लों से भरा ट्रक पलट गया/ जिसमे ड्राइवर सहित तीन लोग मामूली रूप से घायल है /और लाखों रूपये का नुकसान हुआ है / माना जा रहा है के ये ट्रक बहुत तेज रफ़्तार से आरहा था गोल चक्कर से मोड़ते हुए ट्रक पलट गया /ट्रक को उठाने का प्रयास घंटो तक चला /


28/07/2012 आज नोएडा के सिटी सेंटर मेट्रो स्टेसन में मोउक ड्रील का आयोजन किया गया
आज नोएडा के सिटी सेंटर मेट्रो स्टेसन में मोउक ड्रील का आयोजन किया गया जिसमे नोएडा पुलिस फायर विभाग जिला अस्प्ताला समेत मेट्रो के सुरछा कर्मी भी मौजूद रहे हैं इस मौके पर आपातकालीन मौके पर केसे काम किया जाता हैं ये सिखाया गया अचानक ही मेट्रो स्टेसन में आपतकाल घोषित उसके बाद आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गयी और फिर दम्काल के कर्मी और अस्पताल कर्मी मौके पर पहुंचे और स्टेसन में घायल लोगो को एक एक कर बाहर निकाल ये सब एक मोउक ड्रील थी जिसका मक्सद ये था की किसी भी घटना के बाद केसे तयार रहना चाहिये हैं


27/07/2012 ट्रक खाई में गिरा, 16 अमरनाथ श्रद्धालुओं की मौत
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में गुरुवार रात अमरनाथ श्रद्धालुओं को लेकर जा रहे एक ट्रक के गहरी खाई में गिरने से 16 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए।

27/07/2012 कंटेनर डिपो के पास एक एल पी जी के टेंकर में आग लगने से आस पास खड़े और ट्रको में लगी आग कई लोग जले
ग्रेटर नोएडा के दादरी रोड पर बने कंटेनर डिपो के पास एक एल पी जी के टेंकर में आग लगने से आस पास खड़े और ट्रको को भी आग की चपेट में ले लिया ..इस अग्नि काण्ड में कई ट्रक जलकर ख़ाक हो हो गए तो कई लोगो के जलने की सूचना है फिलहाल २लोगो की इस अग्निकांड में मौत हो गई है और 8 लोग गंभीर रूप से जले है ..आग की सूचना पर कई दमकल की गाड़िया मोके पर पहुची .


27/07/2012 घंटों रही ठप गूगल टॉक
गूगल की लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस गूगल टॉक बृहस्पतिवार को भारत समेत दुनियाभर में घंटों ठप रही। हालांकि शाम को इसे आंशिक तौर पर बहाल कर लिया गया।