07/08/2012 उपराष्ट्रपति चुनाव आज
नई दिल्ली।। देश के 13 वें उपराष्ट्रपति के लिए आज वोटिंग होगी। यूपीए उम्मीदवार हामिद अंसारी की जीत तय मानी जा रही है। माना जा रहा है कि डॉ. राधाकृष्णन के बाद अंसारी दूसरे ऐसे व्यक्ति होंगे, जिन्हें लगातार दो बार उपराष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी निभाने का मौका मिलेगा।
उपराष्ट्रपति चुनाव में हामिद अंसारी के सामने एनडीए के उम्मीदवार जसवंत सिंह हैं। आज होने वाले चुनाव में इनकी किस्मत का फैसला लोकसभा व राज्यसभा के 790 सांसद करेंगे।
-राष्ट्रपति चुनाव से उलट इस चुनाव में यूपीए और एनडीए के बीच क्रॉस वोटिंग नहीं होने की उम्मीद है। अंसारी को यूपीए के घटक दलों के अलावा बीएसपी, एसपी, आरजेडी, सीपीएम और फॉरवर्ड ब्लॉक समर्थन देने की पहले ही घोषणा कर चुके हैं। यूपीए का दावा है कि उसे 500 से ज्यादा वोट मिलेंगे।
-चुनाव से एक दिन पहले सोमवार को यूपीए के घटकों और बाहर से समर्थन कर रहे दलों ने सोनिया गांधी की तरफ से दिए लंच पर पहुंचकर एकता दिखाई। लंच में मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री के साथ बैठे, जबकि सोनिया गांधी के साथ वाली टेबल पर मायावती थीं। तृणमूल कांग्रेस के सांसद भी लंच पर पहुंचे थे।
-एनडीए ने भी सोमवार शाम अपने घटक दलों के साथ बैठक की। एनडीए के एक प्रमुख दल बीजेडी ने इस चुनाव से दूर रहने का फैसला किया है। हालांकि जयललिता की पार्टी एआईडीएमके ने जसवंत सिंह के समर्थन का ऐलान किया है। राष्ट्रपति चुनाव में बीजेडी और एआईडीएमके ने संगमा को सपोर्ट किया था।
|