31/07/2012 मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे नॉर्दन, नॉर्दन-ईस्टर्न और ईस्टर्न ग्रिड में एक साथ खराबी आ गईं
नई दिल्ली।। नॉर्दर्न ग्रिड फेल होने के बाद इसे दुरुस्त हुए 24 घंटे भी नहीं गुजरे थे कि देश में फिर एक बार बिजली की अभूतपूर्व समस्या पैदा हो गई। मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे नॉर्दन, नॉर्दन-ईस्टर्न और ईस्टर्न ग्रिड में एक साथ खराबी आ गईं। तीन ग्रिडों में खराबी से उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, बिहार, असम, झारखंड और पूर्वोत्तर समेत 24 राज्यों में ब्लैक आउट हो गया।
करीब 60 करोड़ लोग बिजली कटौती से प्रभावित है। देशभर में कई ट्रेनें रास्ते में फंस गई हैं और दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनें ठप हो गई हैं। हालात पूरी तरहे से सामान्य होने में 8 से 12 घंटे लग सकते हैं। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के सरकारी ऑफिसों में आज छुट्टी घोषित कर दी है।
दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और मेट्रो के लिए बिजली की आंशिक सप्लाई उपलब्ध कराई गई। टीवी चैनलों के मुताबिक, कुछ रूटों पर मेट्रो शुरू हो गई है लेकिन इसकी सर्विस रेग्युलर से काफी कम है। पंजाब और हरियाण में कई रूटों पर ट्रेन सर्विस भी बहाल होने की खबर है।
|