31/07/2012 बदसलूकी के लिए टीम अन्ना ने मांफी मांगी है
नई दिल्ली।। जंतर-मंतर पर अनशन के दौरान मीडिया के साथ सोमवार को हुई बदसलूकी के लिए टीम अन्ना ने मांफी मांगी है। अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों से अपील की कि वे किसी के साथ भी बदसलूकी न करें। अन्ना ने कहा कि अगर आगे किसी के साथ बदसलूकी हुई तो वह अपना आंदोलन रोक देंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया अपना कान कर रहा है और हमें अपना काम करना चाहिए।
दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मीडिया के जो साथी हमारे आंदोलन को कवर कर रहे हैं वे हमारे आंदोलन का हिस्सा हैं। इसलिए उनके साथ कोई असहमति भी है तो उनसे हाथ जोड़कर बात करें।
गौरतलब है कि सोमवार रात टीम अन्ना के सदस्य शांति भूषण ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि न्यूज चैनल्स सही खबर नहीं दिखा रहे हैं। शांति भूषण ने अपने भाषण में कहा कि कुछ चैनल जानबूझकर यह दिखा रहे हैं कि अनशन में भीड़ नहीं हो रही है। शांति भूषण के इसी बयान के बाद वहां जमा भीड़ उत्तेजित हो गई और मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी करने लगी। वहां मौजूद अन्ना के समर्थकों ने मीडिया के खिलाफ नारे भी लगाए। रात 10 बजे के करीब टीम अन्ना के कुछ समर्थकों ने अन्ना के अनशन को कवर कर रहे मीडियाकर्मियों के साथ हाथापाई भी की। टेलिविजन संपादकों की शीर्ष संस्था ब्रॉडकास्ट एडिटर्स असोसिएशन ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए टीम अन्ना से माफी की मांग की थी।
इस बीच, प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निवास तक पहुंच कर शनिवार को टीम अन्ना के समर्थकों द्वारा प्रदर्शन करने के मामले में केस दर्ज किया गया है। प्रतिबंधित जगह तक अवैध ढंग से पहुंचने की कोशिश करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पुलिस के आदेश न मानने के इस मामले में अभी किसी को नामजद नहीं किया गया है। 7, रेसकोर्स रोड तक पहुंचने वाले उन लोगों की पहचान जांच के दौरान की जाएगी और आगे कार्रवाई होगी।
|