30/07/2012 नॉर्दन ग्रिड के कल आधी रात से फेल हो जाने के कारण आज मेट्रो की सभी लाईनें बन्द रहेंगी
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बिजली आपूर्ति करने वाली नॉर्दन ग्रिड के कल आधी रात से फेल हो जाने के कारण आज मेट्रो की सभी लाईनें बन्द रहेंगी। मेट्रो प्रवक्ता ने बताया कि नॉर्दन ग्रिड से बिजली आपूर्ति शुरू होने के बाद ही मेट्रो सेवा चालू हो पाएगी। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति शुरू होने के बाद ही सभी लाईनों पर मेंट्रो उपलब्ध हो सकेगी। लेकिन इस बीच डीएमआरसी की तरफ से आई खबर के मुताबिक मेट्रो की 25 पीसदी सेवा को बहाल कर लिया गया है।
देर रात नॉर्दन ग्रिड के ठप हो जाने से समूची राजधानी में बिजली आपूर्ति बन्द हो गई जिसका असर मेट्रो सेवा पर भी पड़ा है। यह पहला मौका है जब बिजली आपूर्ति के कारण मेट्रो सेवा बन्द हुई है। दिल्ली मेट्रो को राजधानी की परिवहन व्यवस्था की रीढ़ माना जाता है और इसमें हर रोज औसतन 19 से 20 लाख यात्री सफर करते हैं।
|