06/08/2012 कर्नाटक में 4000 से अधिक डॉक्टरों के सामूहिक इस्तीफे
बेंगलूर। वेतन बढ़ोत्तरी समेत कई मांगों को लेकर कर्नाटक के चार हजार से अधिक सरकारी डॉक्टरों ने शनिवार को सामूहिक इस्तीफे दे दिए। कर्नाटक राज्य मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन के सचिव श्रीनिवास ने बताया, 'राज्य के विभिन्न हिस्सों में काम करने वाले करीब 4500 डॉक्टरों ने संबंधित जिला स्वास्थ्य अधिकारी को अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं।
हमारी मांग है कि जिला अस्पतालों को अपने अधीन लेने वाले चिकित्सा शिक्षा विभाग [एमईडी] द्वारा इन्हें वापस जिलों को सौंप दिया जाए।' इसके अलावा इंसेंटिव को मूल वेतन में जोड़ने के अलावा उनके वेतन को एमईडी के तहत नियुक्त डॉक्टरों के वेतन के बराबर करने की मांग भी की गई है
प्रदेश के स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री अरविंद लिंबाबाली ने एसोसिएशन के सदस्यों को आश्वस्त किया है कि नौ अगस्त की बैठक में उनकी मांगों को मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार के समक्ष रखा जाएगा। लिंबाबाली ने डॉक्टरों से अपने इस्तीफे वापस लेने की अपील भी की।
|